बिज़नेस में सफलता पाना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन हमेशा बिज़नेस अच्छी दिशा में चलता रहे, ऐसा शायद ही संभव हो. बिज़नेस में आने वाले उतार चढ़ाव कई बड़ी और महत्वपूर्ण सीख दे जाते हैं, लेकिन उतार चढ़ाव या परेशानी कितनी बड़ी है और आपके बिज़नेस के लिए कितनी हानिकारक हो सकती हैं, इस बात की समझ आपको जरूर होनी चाहिए. समय के साथ आपको बिज़नेस में नई तकनीकियों और अपडेशन को भी अपनाते रहना चाहिए क्योंकि बिज़नेस में अपडेट होने की गुंजाइश हमेशा ही बनी रहती है. हम आपको ऐसे ही कुछ ऑनलाइन बिज़नेस कोर्सेस (Online Business Courses for Entrepreneurs) के बारे में बताने वाले हैं, जो बिज़नेस की हर बड़ी समस्या को दूर करने के साथ ही आपको एक सफल व्यापारी भी बनाने का काम करते हैं.

  1. म्यूचुअल फंड कोर्स (Mutual Fund Course)

शेयर बाजार में दिलचस्पी शायद हर व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से व्यक्ति इसमें रिस्क लेने से ड़रते हैं. म्यूचुअल फंड कोर्स के माध्यम से म्यूचुअल फंड के बारे में सारी जानकारी जुटायी जा सकती है. म्यूचुअल फंड के ज़रिए अच्छी रीटर्न पाकर किसी भी फाईनैंशियल गोल को हासिल किया जा सकता है. बस यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का होना बेहद जरूरी होता है. जैसे कि- म्यूचुअल क्या होते हैं? इनमें किस तरह से इनवेस्ट किया जाता है? रेग्युलर और डॉयरेक्ट प्लान कैसे होते हैं? एसआईपी (SIP-Systematic Investment Plan) में किस तरह से इनवेस्ट किया जाता है? इन सभी बातों की जानकारी आप म्यूचुअल फंड कोर्स की मदद से पा सकते हैं.

  1. माइक्रो वीडियो कोर्स (Micro Videos Course)

वीडियोज़ के फॉर्मेट में किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराना सबसे सरल माध्यम माना जाता है, लेकिन वीडियो को किस तरह से क्रीएट किया जाए यह जानना भी जरूरी होता है. माइक्रो वीडियो कोर्स के माध्यम से आप सीखते हैं कि कैसे सही फॉर्मेट में वीडियो क्रीएट कर अपने बिज़नेस को तरक्की दिलायी जाती है. इतना ही नहीं इसमें आप सीखते हैं कि कैसे अच्छे टॉपिक का चुनाव कर वीडियो तैयार की जाती है? गुगल पर रैंकिंग के लिए वीडियो को किस तरह से एडिट और ऑप्टीमाइज़ किया जाता है? वीडियो शूट करने की बेसिक जानकारी को आप माइक्रो वीडियो कोर्स से सीख सकते हैं.

  1. -मेल मार्केटिंग कोर्स (Email Writing Course)

बिज़नेस इंडस्ट्री में ई-मेल राइटिंग का सबसे ज्यादा महत्व होता है. प्रभावी और अच्छी भाषा में लिखा गया ई-मेल आपके क्लाइंट, इम्पलॉयी और सप्लायर के बीच गहरा प्रभाव ड़ालता है. बिज़नेस वर्ल्ड में अगर आप एक अच्छा ई-मेल लिखना नहीं जानते हैं तो यह आपकी और आपकी कंपनी दोनों की ही छवि के लिए बेहद नकारात्मक होता है. ई-मेल मार्केटिंग कोर्स की मदद से आप सीख सकते हैं कि अपने राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के साथ ही प्रभावशाली ई-मेल किस तरह से लिखा जाता है? नौकरी के लिए अप्लाई करते वक्त किस तरह से ई-मेल लिखा जाए? बिज़नेस का फोलो-अप लेते वक्त किस तरह से ई-मेल लिखा जाए? किस तरह से ई-मेल लिखने की शुरुआत करें और किस तरह से ई-मेल को क्लोजिंग दें? इन सभी सवालों के जवाब आप ई-मेल मार्केटिंग कोर्स के ज़रिए जान सकते हैं.

  1. गुगल शीट बेसिक (Google Sheet Basics)

जब आप केवल खुद के लिए डाटा पर काम करते हैं तो शायद आप माइक्रोसाफ्ट वर्ड फाइल का उपयोग कर काम कर सकते हैं, लेकिन जब आपको एक ही समय पर कई लोगों के साथ काम करना पड़ता है तो वहाँ पर आपको गुगल शीट की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन अगर आपको गुगल शीट की जानकारी न हो तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. गुगट शीट के एडवांस फीचर्स आपके काम को आसान और आकर्षित बनाने का काम करते हैं. गुगल शीट बेसिक कोर्स में आपको गुगल शीट पर काम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बेसिक फॉर्मूले की जानकारी मिलती है? साथ ही आप जानते हैं कि किस तरह से गुगल शीट में टैक्स्ट और नंबर को अरेंज किया जाता है? गुगल शीट के खास फीचर्स को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है आप इस कोर्स के माध्यम से जान सकते हैं.

  1. पर्सनल फाईनैंस कोर्स (Personal Finance Course)

ऐसे बहुत व्यक्ति हैं, जो अपना पर्सनल बजट बनाने में अक्सर फेल हो जाते हैं और इसी सब में न वो सेविंग कर पाते हैं और न ही किसी तरह की इनवेस्टमेंट कर पाते हैं. पर्सनल फाईनैंस कोर्स आपको पर्सनल फाईनैंसिंग मैनेज करने में मदद करता है. आपके खर्चों को किस तरह से डिवाइड करना है? किसनी सैलरी इनवेस्टमेंट में खर्च करनी है? अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे किस तरह से इस्तेमाल करना है? टैक्स प्रोसेस को समझना, किन एप्लीकेशन का उपयोग अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए किया जाना चाहिए? अर्निंग से ही अर्निंग कैसे की जाती है? पैसे को किस तरह से मैनेज किया जाता है? जैसे ही ढ़ेरों सवालों के जवाब आपको पर्सनल फाईनैंस कोर्स के ज़रिए मिलते हैं.

  1. रिस्क मैनेजमेंट कोर्स (Risk Management Course)

बिज़नेस को मैनेज करना सबसे कठिन काम होता है. आप जोखिमों का अंदाजा तो लगा सकते हैं लेकिन आप शायद न जानते हों कि जोखिमों से सामना होने पर आप किस तरह से उनको मैनेज करेंगे? इन्हीं मैनेजमेंट स्किल्स को आप रिस्क मैनेजमेंट कोर्स के ज़रिए सीख सकते हैं. रिस्क मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से आप सीखते हैं कि किस तरह से बिज़नेस में आने वाले जोखिमों की पहचान की जाती है? सिक्योरिटी और टैक्नालॉजी रिस्क को कैसे मैनेज किया जाता है? पॉलीटिकल और जियोग्राफिकल रिस्क कैसे आपके बिज़नेस के लिए हानिकारक होते हैं? इकॉनोमी और फाईनैंशियल रिस्क को कैसे मैनेज किया जाता है? रिस्क मैनेजमेंट के उद्देश्य को समझना, बिज़नेस में रिस्क की पहचान करना क्यों जरूरी होता है? ये सभी बातें आप रिस्क मैनेजमेंट की मदद से सीखते हैं.

बिज़नेस को सही दिशा में ले जाने और उसे सफल बनाने में ये कोर्स आपकी सबसे ज्यादा मदद करेंगे और आपको एक सफल व्यापारी बनाएंगे. आपको बस अपने बिज़नेस की जरूरत को पहचानना होगा और उसके बाद सही दिशा में कदम बढ़ाना होगा. बिज़नेस से जुटी किसी दूसरी समस्याओं को भी दूर करना चाहते हैं तो आपको Problem Solving Courses का चुनाव जरूर करना चाहिए.