आज के समय में जिस तरह से परिस्थितियां बदल रही हैं ऐसे में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है। बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्टअप या अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ा है। आज हर कोई अपना खुद का बॉस बनना चाहता है। वो खुद अपना काम करना चाहते हैं, अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। ऐसे में स्टार्टअप का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन आज बाजार में कुछ ऐसे बिज़नेस भी मौजूद हैं जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप बेहद ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसके जरिए आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
1. ट्रैवल एजेंसी का बिज़नेस
घूमना भला किसे पसंद नहीं होता, कोरोना काल के बाद से तो लोग और भी ज्यादा बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं। नई जगहों को देखना, उनके बारे में जानकारी एकत्र करना आज कई लोगों का शौक बन गया है। ऐसे में वो किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके घूमने के साथ-साथ रहने-खाने की व्यवस्था भी कर सके। इसलिए इस क्षेत्र में ट्रैवल एजेंसी एक बढ़िया बिज़नेस के रूप में उभरी है। अगर आपके पास लोगों के साथ बात करने का हुनर है, अगर आप उनको टिकट बुकिंग में मदद करना चाहते हैं तो आप खुद की ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में बहुत कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। आपको सिर्फ एक स्थायी जगह, एक लैपटॉप की ही ज़रूरत पड़ेगी। आप लोगों के लिए टिकट बुक करने के साथ-साथ उन्हें नई जगहों की जानकारी भी उपलब्ध करा सकते हैं। यह बेहद ही कम लागत में ज्यादा प्रोफिट देने वाला बिज़नेस है।
2. फैशन डिज़ाइनर
फैशन डिज़ाइनिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो केवल कपड़ों तक सीमित नहीं है बल्कि ज्वेलरी, जूते, बैग, टेक्सटाइल जैसे कई फील्ड में फैला हुआ है। यदि आप फैशन डिजाइनिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यकीन मानिये आपका भविष्य बहुत सुंदर होने वाला है। यह बिज़नेस केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी बड़े पैमाने पर करते हैं। मनीष मल्होत्रा, रोहित बल, सब्यासाची मुखर्जी, संदीप खोसला जैसे कई सारे पुरुष फैशन डिज़ाइनर इस क्षेत्र में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस बिज़नेस में बस आपके अंदर डिजाइनिंग की कला होनी चाहिए। आप शादी-पार्टी या अन्य समारोह के लिए कपड़े, बैग, जूते इत्यादि डिज़ाइन करने का काम कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी आप कम लागत मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
3. फोटोग्राफर
आजकल हर क्षेत्र में अच्छे फोटोग्राफर की काफी मांग है। इसी कारण से यह बिज़नेस आज बहुत चलन में है। पहले लोग सिर्फ शादी के फोटोज खिंचवाने के लिए फोटोग्राफर को बुलाया करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब लोग अपनी सभी तरह की यादों को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं। बदलते समय के साथ आज लोग प्री वेडिंग शूट , वेडिंग शूट, बेबी शावर शूट, मैटरनिटी शूट, बर्थडे शूट, मॉडलिंग इत्यादि के लिए शूट करवाते ही हैं। आज यह बिज़नेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही डिजिटल फोटोग्राफी ने तो पूरी तरह से इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है। अगर आपके अंदर फोटो के एंगल की समझ है या आप शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते हैं तो अब समय आ गया है इसे फुलटाइम बिज़नेस बनाने का। इस बिज़नेस को आप कम लागत में शुरू कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
4. फ़ास्ट फ़ूड वैन
खाना खाना हर किसी को पसंद होता है। फास्ट फूड के तो बच्चे से लेकर बड़े तक फैन होते हैं। इसलिए आज के समय में आप फ़ास्ट फ़ूड वैन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। फ़ास्ट फ़ूड एक खाद्यपदार्थो का ऐसा प्रकार है जिसे कम समय में तैयार किया जा सकता है। अगर आप कोई पुरानी वैन या फिर लारी खरीद के इसमें फ़ास्ट फ़ूड वैन शुरू करेंगे तो आपके बढ़िया मुनाफा कमाने की संभावना बढ़ जाएगी। इस बिज़नेस के लिए आपको बस सही जगह और मैन्यू का चुनाव करना होगा।
5. बेकरी शॉप
कम खर्च में ज्यादा पैसे कमाने के लिए बेकरी शॉप से अच्छा बिज़नेस ऑप्शन कोई नहीं हो सकता है। इसके लिए आपके अंदर बस खाना बनाने का हुनर होना चाहिए। आप ब्रेड, केक, बिस्किट इत्यादि बना कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। पहले जहां सिर्फ बर्थडे जैसे मौकों पर ही बेकरी शॉप का रुख किया जाता था वहीं अब स्नैक्स के लिए भी बेकरी की उपयोगिता बढ़ गयी है। आप चाहें तो किसी मशहूर बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, नहीं तो खुद की भी शॉप खोल सकते हैं। इसे शुरू करने में भी बहुत अधिक पैसों की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।
यह 5 बिज़नेस आइडिया आपको कम पैसों में ज्यादा मुनाफा देने का दम रखते हैं। आप इनकी मदद से अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू कर सकते हैं। यह कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया हैं जिन्हें आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। शुरूआत में आपको थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ेगी लेकिन बाद में आपको फायदा ही फायदा होगा।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।