बिजनेस में तकनीक का नाम सुनकर शायद आपको कई बार लगा होगा कि यह किसी कठिन और जटिल समस्या की तरह है. जिसके पीछे के गणित को समझना आपके लिए काफी मुश्किल भरा होगा, लेकिन अगर आपको लगता है कि तकनीक का इस्तेमाल केवल बड़े व्यापारी ही बखूबी कर सकते हैं तो आप गलत हैं. टैक्नालॉजी ने बिजनेस को काफी सरल और सुगम बनाया है. बिज़नेस ऑटोमेशन (Business Automation) सिर्फ बड़े व्यापार के लिए ही नहीं है, यह स्मॉल बिजनेस के लिए भी सबसे ज्यादा कारगर है.  

अगर आपका स्टार्टअप बिजनेस है, तो बिज़नेस ऑटोमेशन आपके स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Ideas) के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. चलिए आपको बताते हैं कि बिज़नेस ऑटोमेशन यानि की तकनीक आपके बिजनेस की किस तरह से मदद करती है और आपके स्टार्टअप बिजनेस के लिए टैक्नालॉजी का उपयोग कई बार कितना जरूरी हो जाता है. साथ ही जानते हैं कि सही तकनीक के सपोर्ट से आपके बिजनेस को किस तरह से ग्रोथ मिलती है.

1. मार्केट के अनुसार बिजनेस की शुरुआत (Run Your Business According to Market Demand)

बिजनेस ऑटोमेशन से आपको व्यापार को मार्केट के अनुसार चलाने का मौका मिलता है. बाजार या इंडस्ट्री में काम करने वाली तकनीक से अगर आप अनजान हैं तो यही कमी आपके बिजनेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. व्यापार में कुछ ऐसी तकनीकें मौजूद होती हैं, जिनके साथ आपको जाना ही होगा. उदाहरण के तौर पर बिजनेस में कुछ ऐसे टास्क भी होते हैं, जिनमें दोहराव होता है. यानि कुछ ऐसे टास्क, जिन्हें बार-बार करना पड़ता है. ऐसे कामों को पूरा करने के लिए आपको तकनीक का सहारा लेना ही होगा. उससे आपका समय और मैनपावर दोनों बचते हैं.

2. बजट का होगा निर्धारण और होगी बेहतर मार्केटिंग (Work on Your Budget and Increase Marketing)

बिजनेस ऑटोमेशन से सबसे बड़ी मदद आपके बजट और मार्केटिंग की रणनीतियों को मिलती है. बार-बार किए जाने वाले टास्क को पूरा करने के लिए उपयोग होने वाली तकनीक से आप बजट को व्यवस्थित कर सकते हैं और मार्केटिंग में निखार ला सकते हैं. कई ऐसे टूल्स हैं, जो आपके मौजूदा बिजनेस को अच्छी तरह से विस्तार देने का काम करते हैं. उदाहरण के तौर पर ई-मेल मार्केटिंग और सीआरएम ये दोनों ही टूल्स आपके व्यापार के लिए सबसे अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. इसके अलावा ऑटोमेशन की मदद से आप कस्टमर के बड़ी  संख्या में मौजूद महत्वपूर्ण डेटा को व्यवस्थित भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे सेल्स में भी कनवर्ट कर सकते हैं.

बिजनेस ऑटोमेशन पर वीडियो यहाँ देखे :

3. गलतियों को दूर करने का सही माध्यम (Minimize Human Errors)

व्यापार में होने वाली गलतियाँ आपको बड़े स्तर पर हानि पहुंचाने का काम करती हैं, लेकिन ऑटोमेशन उन गलतियों को आपके बिजनेस से बचाता है, जो आपके इम्पलॉयी या आपके द्वारा समय-समय पर होती रहती है. अगर आपके बिजनेस किसी प्रोडक्ट की सेल करने से संबंधित हैं, तो इस तरह के बिजनेस में प्रोडक्ट की डिटेल्स और कस्टमर की डिटेल्स जरूरी होती है. प्रोडक्ट्स की डिटेल्स में थोड़ी भी गलती आपके बिजनेस की विश्वसनीयता कम करने का काम कर सकती है. लेकिन जब आप महत्वपूर्ण टूल्स की मदद से प्रोडक्ट्स डिटेल और कस्टमर डिटेल को व्यवस्थित रखने का काम करते हैं तो ऑटोमेशन के द्वारा इस काम को कम समय पर पूरा भी कर लिया जाता है और गलतियों को भी दूर किया जाता है.

4. व्यापार के साथ ही इम्पलॉयी की भी होती है ग्रोथ (Increase Employee Learning)

बिजनेस ऑटोमेशन आपके व्यापार को तो आगे बढ़ाने का काम करता ही है, साथ ही इससे आपके इम्पलॉयी की भी तरक्की होती है. इम्पलॉयी को नई तकनीकों के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. नई तकनीकों को जानने और सीखने का मौका मिलता है. अच्छी तकनीक से लैस कंपनी की ओर इम्पलॉयी ज्यादा आकर्षित होते हैं क्योंकि उन्हे वहाँ पर ज्यादा संभावनाएं दिखायी देती है, जिससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह की ग्रोथ होती है. जो कंपनी अपने बिजनेस में अच्छी तकनीकों को शामिल कर चलती है, ऐसी कंपनी में इम्पलॉयी ज्यादा लंबे समय तक टिकते भी हैं और लगनता के साथ काम भी करते हैं, जिससे कंपनी को भी ग्रोथ मिलती है. इसलिए नई तकनीकों को बिजनेस का हिस्सा जरूर बनाता  चाहिए.

स्टार्टअप बिजनेस को इंडस्ट्री में स्थापित होने और पहचान बनाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर स्टार्टअप बिज़नेस शुरुआत में ही बिजनेस ऑटोमेशन की महत्ता को समझ जाए और उसे अपने व्यापार का हिस्सा बनाए तो उसकी यही स्मार्ट मूव बिजनेस को तरक्की दिला सकती है. इसलिए ऑटोमेशन टैक्नलॉजी को अपने बिजनेस में आपको जरूर शामिल करना चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Everything About Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.