कोरोना महामारी के बाद से भारत के बड़े और छोटे सभी शहरों में प्रोडक्ट्स और सर्विस की होम डिलीवरी का बिजनेस तेजी से फैल रहा है. मोबाइल फोन के साथ वाट्सएप जैसे मेसेजिंग एप्स के बढ़ते इस्तेमाल से यह बिजनेस खूब ग्रोथ कर रहा है. होम डिलीवरी और होम सर्विस में कई स्टार्टअप जुड़ रहे हैं. कोरोना के बाद से होम डिलीवरी बिजनेस ने घर-घर प्रोडक्ट पहुंचाने का काम किया है. ग्राहकों को इस तरह के व्यवसायों से कई सुविधाएं मिली. अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप होम डिलीवरी या होम सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस की शुरूआत आसानी से की जा सकती है. देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप दिख रहा है, इस वक्त सभी लोग बाहर घर में बैठकर ही हर तरह का सामान मंगाना चाहते हैं. ऐसे में आपके लिए होम डिलीवरी का बिजनेस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. बस आपको इस बिजनेस कोरोना प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देना होगा.

यहां ऐसे 4 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं

किराने की डिलीवरी

यह बेसिक जरूरत है, इसलिए किराने की डिलीवरी का बिजनेस शुरू करना अच्छा विकल्प है. कोरोना के चलते लोग घर बैठे किराने का सामान खरीदने की चाह रखते हैं. इसलिए अगर आप होम डिलीवरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो किराने से जुड़ी वस्तुएं आसानी से डिलीवर कर सकते हैं.

फूड डिलीवरी

यदि आप खाना बनाने के शौकीन हैं और स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं, तो ऐसे में आप अपने घर पर तरह-तरह के फूड आइटम्स बनाकर इनकी डिलीवरी कर सकते हैं. आप घर पर फास्ट फूड से लेकर कई तरह के खाद्य पदार्थ बना सकते हैं. यहां आपको ग्राहकों को यह विश्वास दिलाना होगा कि आपके द्वारा बनाया गया खाना पूरी तरह सेफ है.

ब्यूटी पार्लर सर्विस

आज के समय में ब्यूटी पार्लर सर्विस भी घर-घर जाकर दी जा रही है. अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है तो आप भी इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सर्विस

अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर करने आते हैं, तो आप होम रिपेयरिंग सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप घरों में जाकर ग्राहकों के AC, टीवी, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिपेयर कर सकते हैं.