हर व्यक्ति की चाह होती है कि वो अच्छे पैसे कमा कर अपनी पहचान बनाए। जिस चाह में हर व्यक्ति तरह-तरह की जॉब, बिज़नेस करते हैं। लेकिन अधिकांश बिज़नेस शुरू होते ही बंद होने की कगार पर आ जाते हैं। ऐसा अक्सर पैसों की कमी और अच्छे आइडिया की कमी के कारण होता है। लेकिन आज कई ऐसे बिज़नेस आइडिया मौजूद हैं जिन्हें आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए न तो आपको ज्यादा बड़ी जगह की ज़रूरत है, न ज्यादा पैसों की। साथ ही इन बिज़नेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। इन बिज़नेस की सबसे खास बात ये है कि आप इन्हें ऑनलाइन भी कर सकते हैं। कोरोना महामारी के बाद से तो ऑनलाइन बिजनेस में काफी उछाल आया है। अगर आप भी घर बैठे कोई बिज़नेस (Business) शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज का लेख आपके लिए ही है। आइए जानते हैं वो 4 बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं।
1. ई-कॉमर्स वेबसाइट करें शुरू
घर बैठे अच्छी कमाई करने का सबसे आसान तरीका ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरू करना है। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इस क्षेत्र में कॉम्पिटिशन थोड़ा ज्यादा है लेकिन उतनी ही ज्यादा इसमें सफल होने की संभावनाएं भी हैं। अधिकांश कस्टमर आज ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मीशो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां कम समय में ही करोड़ों की कमाई कर रही हैं। इस बिज़नेस के जरिए आप पूरे विश्व में अपने ग्राहकों की तलाश कर सकते हैं और उन्हें ज़रूरत का सामान सप्लाई करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप ऑनलाइन स्टोर बनाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। आप चाहें तों युवाओं के मनपसंद मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, कपड़े और कुछ ज़रूरी घरेलू व रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान भी बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। आप ई-कॉमर्स पर ग्रोसरी का सामान भी बेच सकते हैं। ग्रोफर्स, जोमाटो जैसी कई कंपनियां अब ग्रोसरी का सामान भी डिलीवर करती हैं। आप इसे शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।
2. ब्लॉगर बन कर करें कमाई
घर बैठे बिज़नेस करने के आइडिया में से ब्लॉगिंग का आइडिया सबसे अच्छा है। आप इसे कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। आपको बस अपनी बात सही ढंग से कहना आना चाहिए। सबसे पहले आपको अपने मनपसंद विषय का ब्लाग बनाना होगा। उस ब्लाग में दी गयी अनूठी जानकारियों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना होगा। आप नई जानकारी, फूड, ट्रेवल इत्यादि पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। जितनी ज्यादा संख्या में लोग आपके ब्लाग के प्रति आकर्षित होंगे उतना ही अधिक आपको फायदा होगा। मशहूर ब्लागर्स को गूगल एडसेंस, बाई सेल्स एड्स आदि कंपनियां विज्ञापन के माध्यम से अच्छा खासा पैसा देती हैं। आप इसे लिखकर या यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट पर भी वीडियो-ऑडियो के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
3. अफिलिएट मार्केटिंग से करें कमाई
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसके ज़रिये एक ब्लॉगर किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर बेच कर के कमीशन कमाता है। एफिलिएट मार्केटिंग से लोग घर बैठे अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके लिए आपकी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या काफी अच्छी होनी चाहिए। आपको उनसे समय-समय पर बातचीत करते रहना चाहिए। ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे लोगों की तलाश करती रहती हैं जो उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकें, जिसके बदले वो उन्हें मोटी रकम देते हैं।
4. अचार-पापड़ का बिजनेस
आज के समय में लोगों को घर के बने आचार और पापड़ की बहुत चाह होती है। अक्सर लोग अपने काम और पढ़ाई के चलते घर से दूर रहते हैं। ऐसे में खाना खाते वक्त वह आचार और पापड़ को बहुत मिस करते हैं। बाज़ार में मिलने वाले आचार और पापड़ अधिकांश लोगों को पसंद नहीं आते। ऐसे में अगर आपके अंदर यह हुनर है तो आप इसका बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप आचार और पापड़ बना कर बाजारों में दुकानदारों के पास बेच सकते हैं। आप अचार-पापड़ का बिजनेस शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस को आप कम लागत में ही शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आप चाहें तो बिजनेस कोच (Business Coach) से संपर्क कर सकते हैं।
इन 4 बिज़नेस आइडिया को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं। आप इन्हें फुल टाईम या पार्ट टाईम दोनों ही तरीके से कर सकते हैं। यह अच्छी कमाई कराने के साथ-साथ आपको एक बड़ी पहचान भी दिला सकते हैं। यह बिज़नेस आइडिया भविष्य के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।