क्या प्रचंड गर्मी आपके व्यवसाय के लिये मंदी का कारण बन सकती है? एक सर्वेक्षण के अनुसार चिलचिलाती गर्मी कार्यस्थल पर कुछ हद तक नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. शोधों में पाया गया कि प्रोडक्शन पर छोटी से छोटी बातों पर भी लोगों की नजरें रहती हैं. हांलाकि यह जरूरी नहीं कि असफलताएं मिलें ही. ऐसा देखा गया है कि कई छोटे व्यवसाइयों न अगले छह महीनों के लिए कर्मचारियों को काम पर रखकर अपने व्यवसाय को विकसित करने की योजना पहले ही बना ली. इन छोटे-मोटे व्यवसायियों को पता है कि गर्मी का मौसम वास्तव में एक आदर्श समय होता है, आपको अपने व्यवसाय को ग्रो करने के लिए. प्रस्तुत है तपती गर्मी में भी व्यवसाय को जारी रखने के कुछ अनमोल सुझाव...
लोगों से मिलें!
उफ! गर्मी..ये दिन लंबे होते हैं, मौसम सुहाना होता है और लोग ज्यादा सोशल होते हैं. हमारी टेक्नॉलॉजी क्षमता में प्रतिवर्ष सर्वत्र भारी वृद्धि हो रही है. गर्मी का दिन संपर्कों, सहकर्मियों और संभावनाओं के लिए सबसे बढ़िया समय कहा जा सकता है. विकल्प अंतहीन है. सॉफ्ट ड्रिंक अथवा कोल्ड कॉफी के साथ अपने व्यवसाय को ग्रो करने की योजनाओं को अमल में लाएं.
एक पार्टी का आयोजन करें!
इन दिनों हर कोई ग्रेट पार्टी में शामिल होना पसंद करता है. आप भी इस तरह की एक पार्टी की मेजबानी करके जश्न मनाएं. खुली जगह पर पार्टी करना और ग्राहकों एवं मित्रों के साथ गेट-टू-गेदर करने का एक अलग ही आनंद होता है. पार्टी के बहाने अपने ऑफिस के लोगों से मिलने के लिए यह बेहतरीन समय होता है. अपनी टीम को आउटडोर कंसर्ट, एम्यूसमेंट पार्क (Amusement Park) आदि जगहों पर ले जाएं और उनके कार्यों की सराहना करें, उनकी पीठ थपथपाएं.
‘थैंक्स’ अभियान चलायें!
धन्यवाद का मतलब महज धन्यवाद देना नहीं होता. आप चिलचिलाती ग्रीष्म ऋतु को भी प्रशंसा के मौसम में तब्दील कर सकते हैं. एक औपचारिक सूचना भेजें. ग्राहकों को लंच के बहाने बाहर ले जायें, उन्हें सहजता से धन्यवाद कहें. इन दिनों हर कोई व्यस्त है. अपने कस्टमर और क्लाइंट की सराहना करने के लिए कुछ वक्त निकालें, क्योंकि इनके साथ आपको एक लंबा सफर तय करना है.
ग्रीष्मकालीन ऑफर का प्रोमोशन करें
रिटेल बिजनेस में ग्रीष्मकालीन बिक्री और विशेष ऑफर्स का बहुत प्रचलन है. अच्छा होगा अगर रिटेल से सबक लें और एक खास सीमित समय की समर प्रमोशन या डिस्काउंट ऑफर पेश करें? उदाहरण के लिए, अपनी तरफ से प्रमोशन का आयोजन करते हुए, उसमें ग्राहक मित्रों और सहकर्मियों का उल्लेख करें. सर्दी की छुट्टियों में भी इस अभियान को दोहरा सकते हैं. Home-Based Business: बेहतरीन कमाई के लिए घर से शुरू करें ये 3 प्रॉफिटेबल बिजनेस
काम जारी रखें
गर्मियों में डाउन टाइम होने पर भी व्यवसाय को विकसित करने के लिए आपको काम करने का माहौल मिलता है. हो सकता है कि आपके कस्टमर अथवा क्लाइंट गरमी की छुट्टियों में शहर से बाहर गये हों यह एक अच्छा समय होता है जब आप अपने उस व्यवसाय की रूप रेखा तैयार कर सकते हैं, जिसे आपने काफी समय से होल्ड करके रखा है.