साल 2020 बिजनेस जगत के लिए मुश्किलों भरा रहा. कोरोना वायरस महामारी के चलते छोटे-बड़े सभी व्यवसायों सहित नौकरीपेशा लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लॉकडाउन के समय अधिकांश बिजनेस पूरी तरह ठप रहे. अनलॉक के बाद से बिजनेस जगत ने नई शुरुआत की और न्यू नॉर्मल के साथ फिर से मार्केट में काम होने लगे. साल 2021 में भी बिजनेस कोरोना वायरस के खतरे के बीच चल रहे हैं. यह खतरा पहले से कम जरूर है लेकिन खतरा अभी भी है. इस महामारी के बाद से अधिकांश लोगों ने घर से ही काम करना शुरू किया है.

नौकरीपेशा लोग तो वर्क फ्रॉम होम कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही लोग घरों से बिजनेस भी कर रहे हैं. घर से बिजनेस करने के कई ऑप्शन हैं. ऐसा बहुत कुछ है जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. नीचे ऐसे 3 बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं. ये तीनों बिजनेस बेहतर मुनाफे वाले हैं. Product Packaging: छोटे व्यवसाय प्रोडक्ट पैकेजिंग को इन 4 टिप्स के साथ बनाएं और बेहतर.

कंसल्टेंट

कंसल्टेंट का मतलब है किसी विशेष फील्ड का एक्सपर्ट. अगर आप किसी एक फील्ड के एक्सपर्ट हैं तो आप कंसल्टेंट के तौर पर घर से ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको जिस भी फील्ड (मार्केटिंग, सोशल मीडिया, लीडरशिप, कम्युनिकेशन, ह्यूमन रिसोर्स, मेडिकल, प्रॉपर्टी आदि) का बखूबी ज्ञान है आप उसके कंसल्टेंट बन सकते हैं. आज के समय में लोग कई विषयों से जुड़ी सलाह लेते हैं. आप अपने घर के आराम में कंसल्टेंट का बिजनेस शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सर्विस बेस्ड ऑनलाइन बिजनेस

सर्विस बेस्ड बिजनेस आपको अपनी स्किल्स का उपयोग करने और स्वतंत्रता से कमाई करने का अवसर देते हैं. आप अपनी स्किल्स को बिजनेस का रूप दे सकते हैं. जैसे अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आप कंटेंट राइटर, कॉपी राइटर के तौर पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्किल्स के साथ घर बैठे ऑनलाइन बहुत कुछ कर सकते हैं. अपने स्किल्स को प्रोफेशनल रूप दें, इससे आप बेहतरीन कमाई कर सकते हैं.

क्राफ्ट स्किल्स से होगी कमाई

अगर आप क्रिएटिव हैं और आपके पास कोई आर्ट स्किल्स हैं तो आप घर बैठे अपनी स्किल्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप सिलाई, पेंटिंग, ज्वेलरी मेकिंग, कैंडल मेकिंग जिस भी क्राफ्ट स्किल में अच्छे हैं, उसे बिजनेस का रूप दें. इसके लिए आप कच्चा माल होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं. आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को स्टोर पर या ऑनलाइन बेच सकते हैं.