अगर आपसे पूछा जाए कि बिजनेस को सफलता पूर्वक चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज़ें कौन सी होनी चाहिए, तो आपका जवाब क्या होगा?
शायद आप कहेंगे कि अच्छा बिजनेस मॉडल होना चाहिए, स्टार्टअप की रणनीतियों में दम होना चाहिए, आंत्रप्रेन्योर के पास बिजनेस स्किल्स और लीडरशिप के गुण होने चाहिए. लेकिन इन सभी के अलावा ऐसा क्या होता है, जो किसी भी स्टार्टअप बिजनेस आइडिया (Startup Business Ideas) को काल्पनिकता से निकाल कर वास्तविकता में स्थापित करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
दरअसल आंत्रप्रेन्योर्स का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. बिजनेस की शुरुआत से ही व्यापारी पर कई बड़ी जिम्मेदारियाँ होती है. ऐसी स्थिति में व्यवसायी को सपोर्ट की जरूरत होती है और वही सपोर्ट उसे बिजनेस कोच या आंत्रप्रेन्योर स्पीकर्स (Entrepreneur Speakers India) से मिलता है. आंत्रप्रेन्योर के लिए बिजनेस कोच किसी गुरू से कम नहीं होता है. चलिए हम आपको बिजनेस कोच की कुछ ऐसी खास बातों के बारे में बताते हैं, जो आपकी आंत्रप्रेन्योर जर्नी में सबसे ज्यादा मददगार साबित होती हैं.
लक्ष्य को पहचानने और उस तक पहुंचने में मिलती है क्लीयेरिटी (Goal Identification and Clarity)
कई बार आपको पता होता है कि आपको आखिर क्या करना है, लेकिन कैसे करना है इस बात की जानकारी आपके पास नहीं होती है और कई बार आंत्रप्रेन्योर को इन दोनों ही बातों की जानकारी नहीं होती है, ऐसी परिस्थिति में बिजनेस मोटिवेशनल स्पीकर (Business Motivational Speakers in India) आपकी मदद करता है. बिजनेस मोटिवेशनल स्पीकर या फिर बिजनेस कोच वह व्यक्ति होता है, जो आपको लक्ष्य को पहचानने और उसमें क्लीयेरिटी लाने में अनोखी भूमिका निभाता है. आंत्रप्रेन्योर का अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र और क्लीयर होना बहुत जरूरी होता है, उसकी एकाग्रता और क्लीयेरिटी ही बिजनेस में आने वाली परेशानियों से पार पाने में सक्षम बनाती है. आंत्रप्रेन्योर के पास अच्छा बिजनेस मॉडल है लेकिन क्लीयेरिटी का अभाव है तो वह उस बिजनेस मॉडल को सफल नहीं बना सकता है, बिजनेस कोच उसी बिजनेस मॉडल में क्लीयेरिटी को शामिल कर बिजनेस को शुरू करने में आपकी मदद करता है.
व्यवसायिक लक्ष्यों को आपके साथ मिलकर करता है पूरा (Complete Your Business Goals)
बिजनेस कोच पहले आपके बिजनेस लक्ष्यों को जानता है, उन्हें समझता है और फिर आपको उन्हें सरलता से हासिल करने की तकनीक बताता है. आपकी बिजनेस प्लानिंग की उन कमजोर कड़ियों को पकड़कर सुधारने का काम करता है, जो आपके व्यापार को भविष्य में हानि पहुंचा सकती है. बिजनेस कोच के द्वारा सुझाए गए तरीके और रणनीतियाँ आपके व्यापार में जान भी ड़ालती हैं और आपके क्लाइंट, इम्पलॉयी और बिजनेस पार्टनर्स को आपके बिजनेस के साथ लांग टर्म के लिए जोड़ने का काम भी करती हैं.
बिजनेस को एक अच्छी टीम ही आगे लेकर जाती है और टीम को एक बेहतरीन लीडर आगे लेकर चलता है. बिजनेस कोच आपमें उन लीडरशिप के गुणों को शामिल करता है, जिनकी जरूरत एक अच्छे लीडर और व्यापारी में होती है और इसी तरह आपके बिजनेस गोल्स को एक व्यवसायिक कोच पूरा करने में आपकी सबसे बड़ी मदद करता है.
एक्सपर्ट के तौर पर मिलती है सलाह (You will get Support like an Expert)
आप अगर एक आंत्रप्रेन्योर्स है तो जरूरी नहीं है कि आपमें विशेषज्ञता भी मौजूद है. कई बार किसी विषय पर सही जानकारी नहीं होने की वजह से बिजनेस में गलत निर्णय ले लिया जाता है, जिसका सीधा असर आपके व्यापार पर पड़ता है. लेकिन अगर आपके पास बिजनेस कोच है तो आप उन सभी गलत निर्णयों से बच सकते हैं, जो आपके व्यापार को चौपट कर सकते हैं. बिजनेस कोच आपके बिजनेस के लिए किसी टैक्नीशियन से कम नहीं होता है. आपके पास एक्सपर्ट का सपोर्ट होना चाहिए. अगर आपका बिजनेस शुरुआती चरण पर है, तब तो आपके लिए बिजनेस कोच सबसे ज्यादा जरूरी होता है. अगर शुरुआत की गलतियाँ आपके बिजनेस पर भारी पड़ती है तो बिजनेस को सुचारू रूप से चलाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए ही आपके शुरुआती बिजनेस में बिजनेस कोच की विशेषज्ञता काफी महत्वपूर्ण होती हैं.
भारत में बहुत से ऐसे स्टार्टअप बिजनेस हैं, जो शुरू हुए और फिर कुछ समय के अंतराल में अच्छे मार्गदर्शन के अभाव में बंद हो गए. लेकिन कुछ दूसरे व्यापार भी हैं, जो इंडस्ट्री में मिसाल बनकर उभरे हैं. सभी में अंतर तलाशने की कोशिश जब की जाती है तो बिजनेस कोच की खास भूमिका दिखायी देती है. भारत में आंत्रप्रेन्योर मोटिवेशनल स्पीकर (Entrepreneur Motivational Speakers India) की मदद से आप भी अपने बिजनेस को सफलता दिला सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.