पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के साथ ही आर्थिक संकट से भी गुजर रही है। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं। कई जगह लॉकडाउन तो खुला है लेकिन फिर भी हालात एक समान ही बने हुए हैं। कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवा रही हैं। तो कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं। इस संकट की घड़ी में ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती भी कर रही हैं। ऐसे में लोगों को अब अपनी बचत बढ़ाने और खर्च घटाने पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही लोगों को नए सिरे से आर्थिक प्लानिंग और मनी मैनेजमेंट (Money Management) करने पर भी ध्यान देना होगा। अभी तक कई शहरों में लॉकडाउन की स्थति है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप खुद को फाइनेंशियल (Financial)तरीके से मज़बूत रखें, ताकि किसी भी अवस्था में आपको क़र्ज़ लेने की जरुरत ही नहीं पड़े।
इस कोरोना संकट की स्थिति में इसी संदर्भ में Bada business Pvt ltd के फाउंडर और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा ने बहुत ही संजीदगी के साथ अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर किये हैं। जिससे इस महामारी के समय में हम सबको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
गैर-जरूरी खर्चों को सीमित करें
कोरोना के समय में अगर बिज़नेस में पहले की तरह ही पैसे खर्च होते रहेंगे तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में अपनी टीम को अपने साथ एकत्रित करें और खुले दिमाग से अपने कर्मचारी को अभी के परिस्थिति के बारे में समझाएं। आप ऐसी स्थिति में अपने गैर-जरूरी खर्चों को सीमित करें, जिससे भविष्य में स्थिति के खराब होने पर आपको मदद देगी। अपने बजट को रिव्यू (Review) करें और फालतू की खरीदारी को काबू में रखें।
अगर बिज़नेस की आमदनी 60% और 80 % कम है तो क्या करेगें
यदि ऐसी स्थिति है तो हम सभी को समझना होगा की सीमित आमदनी में और रखें हुए पैसे से ही फिलहाल आप अपने बिज़नेस को चला सकते हैं और खड़ा कर सकते हैं। जैसे कि बिंद्रा जी ने बताया इस समय न आसानी से किसी भी बिज़नेस से प्रॉफिट हो रहा हैं, न फंडिंग हो रही हैं, न कहीं से लोन की उपलब्धता हैं और न ही लार्ज स्केल सेल (Large Skill sale) हैं। ऐसे में 3 महीना, 6 महीना और एक साल से ज्यादा कंपनी बिज़नेस चलाने की हालत में नहीं हैं। ऐसे में बिंद्रा जी ने सलाह दिया नेट प्रॉफिट पर सेल करें, कम सेल करें, प्रोडक्ट्स को कौटती की गई पैसों से भरपाई करने की कोशिश करें।
कंपनी को लॉकडाउन में कर्मचारियों से मल्टीपर्पस वर्क कराने के लिए किस तरह ट्रेंड करें :
अपने कंपनी के खर्चो को सीमित रखने के लिए नया रूप दें, जितने लोग भी आपकी कंपनी में काम कर रहे उन्हें आप और दूसरे कामों में लगाए, क्योंकि हो सकता है एक कर्मचारी दो लोगों का काम कर दें। इसके साथ ही अपने रेंट को बचाये,अपने मकान मालिक को समझायें एक साल के लिए 20% से 30 % की हमें छूट दें, ताकि ऐसे हालत में दोनों का काम चलता रहे। माहामारी के समय में इन-फ्लो को कम कर ऑउट-फ्लो को बढ़ाना हैं। इसके अलावा हो सके तो पुराने सामान को 50 % की छूट पर बेच दें। ताकि इससे कुछ आपकी आमदनी भी हो जाए, नहीं तो पुराना माल ख़राब हो जायेगा।
कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें:
अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें ताकि आपके कंपनी के कर्मचारी आपके खिलाफ किसी भी प्रकार की राजनीति न खेल पाये। किसी भी कंपनी के लिए कर्मचारी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति है और अच्छे कर्मचारियों के बिना व्यवसाय वेंटीलेटर पर ही जीवित रह पायेगा, इसलिए कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान दें। कोरोना के समय में ऐसी टीम बनाये जो ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव तरीके से सोचें। जिससे बिज़नेस में प्रॉफिट हो सके। कर्मचारियों को कुछ सुविधाएं प्रदान करें जिससे उन्हें महसूस हो की उनकी काफी बेहतरीन तरीके से देखभाल हो रही है।
आप डॉ, विवेक बिंद्रा द्वारा बताए इन टिप्स को फॉलो कर अपने बिज़नेस को सफल (successful) कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं। आप दूसरों के लिए एक प्रेरणा (Inspiration) बन सकते हैं। यदि आप अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं और दूसरों के लिए एक मोटिवेशन बनना चाहते हैं तो आप आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर visit करें।