एक कुशल व्यक्ति किसी भी संस्थान (Organization) को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाता है. इसलिए हमेशा ही लोग ज्यादा से ज्यादा स्किल्स (Upskills) को सीखना चाहते हैं, क्योंकि हर इंसान मल्टीटास्कर (Multitasker)  बनना चाहता है. मल्टीटास्कर होने के काफी सारे फायदे होते हैं. अगर आप बिज़नेसमैन है या बिज़नेस (Business) करने का विचार भी कर रहे हैं तो आपको भी अपनी स्किल्स (Skills) को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. आइए बात करते हैं उन स्किल्स की जो आपके करियर में आपको काफी आगे तक ले जा सकते हैं.

 

बनें कईं भाषाओं का जानकार (Bilingual): अगर आप एक अच्छे स्पीकर (Speaker) हैं और अपनी इस कला में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर आप किसी ऐसे बिज़नेस या जॉब में हैं जहां पर कई भाषा को बोलने वाले लोग काम करते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप कई भाषाओं को जरूर सीखें. ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और एप्लिकेशंस हैं जो कई भाषाओं को सिखाते हैं. DuoLingo, Basuu, Live Mocha, LingQ.com यें कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनके जरिए आप कोई भी भाषा आसानी से सीख सकते हैं.

 

बिज़नेस ऐनालिटिक्स (Business Analytics): इस बात से हर कोई परिचित है कि किसी भी बिज़नेस को सफलता की ऊंचाई तक तभी पहुंचाया जा सकता है, जब आपको उस बिज़नेस की गहराई से जानकारी हो. उस बिज़नेस का आपने गहन अध्ययन किया हो और अगर आप चाहते हैं कि इस कला में आप महारथी बनें तो आपके लिए बिज़नेस ऐनालिटिक्स का क्षेत्र ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

बिज़नेस ऐनालिटिक्स (Business Analytics) किसी भी बिज़नेस में फैक्ट्स और सही जानकारी जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप भी बिज़नेस ऐनालिटिक्स बनना चाहते हैं तो आप किसी ऑनलाइन कोर्स (Online Course)  की सहायता से भी बिज़नेस ऐनालिस्ट बन सकते हैं.

 

नेटवर्क बिल्डिंग (Network Building): हमेशा ऐसे लोगों को हर जगह पर ज्यादा तरजीह दी जाती है, जो हर किस्म के लोगों से आसानी से संपर्क कर लेते हैं. ऐसे लोगों की हर जगह पर काफी डिमांड रहती है. नेटवर्क बिल्डिंग की यह स्किल्स आपको भी अप-स्किल्ड एम्पलॉयी (Upskilled Employee) की लिस्ट में शामिल कर सकता है. नेटवर्क बिल्डिंग को ऑनलाइन कोर्स के जरिए भी सीखा जा सकता है. तो अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो यें तीन टिप्स आपके स्किल्स को और भी शार्प कर सकते हैं.

आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कि अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।