हम जीवन में कई लोगों से मिलते हैं, उनमें से कुछ लोगों से हम बहुत ज्यादा इम्प्रेस होते हैं और सोचते हैं कि ये लोग कितने स्मार्ट हैं। हम किसी से मिलते हैं और उनसे मिलकर हमें अच्छा लगता है और खुद में एक पॉजिटिविटी महसूस करते हैं, तब हम सोचते हैं कि काश हम भी इन लोगों जैसे बन जाएँ और लोग हमें भी इसी तरह से पसंद करें।

ऐसे लोगों में कुछ विशेष क्वालिटीज़ होती हैं, जिनके कारण वे इतने स्मार्ट होते हैं कि जहाँ भी जाते हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें और आप हर जगह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनें, तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके, जिन्हें अपनाकर आप स्मार्ट बन सकते हैं –

जीवन में स्मार्ट बनने के तरीके

  • आई कांटेक्ट :

    आपने कई बार सुना होगा कि एक अच्छे कन्वर्सेशन के लिए आई कॉन्टैक्ट बहुत ज़रूरी है, लेकिन ये आई कांटेक्ट कैसे करें, ये एक बहुत बड़ा प्रश्न रहता है। जब आप किसी से आई कांटेक्ट करते हैं, तो उसे सही तरीके से करना ज़रूरी है। जब भी आप किसी से बात करें तो आपको उनकी आँखों को देखना चाहिए। इसके साथ ही आँखों में देखते हुए आप  चेहरे पर स्माइल भी रखें, जिससे सामने वाले को अजीब ना लगे।

  • लास्ट इम्प्रैशन भी है ज़रूरी :

    हमने हमेशा यही सुना है कि फर्स्ट इम्प्रैशन इस द लास्ट इम्प्रैशन, लेकिन लास्ट इम्प्रैशन भी फर्स्ट इम्प्रैशन की तरह ही ज़रूरी होता है। मान लीजिये आप कहीं इंटरव्यू देने गए, वहां आप अच्छे से तैयार होकर गए और आप अच्छे जेस्चर से अपने इंटरव्यू की शुरुआत करते हैं। पूरा इंटरव्यू अच्छा हुआ, लेकिन आप आखरी में थैंक यू या गुड बाय नहीं बोलते हैं या कॉन्फिडेंस के साथ वहां से नहीं जाते हैं, तो क्या आपका सिलेक्शन होगा? शायद नहीं, क्योंकि इंटरव्यू के आखरी में भी आपका कॉन्फिडेंस उतना ही मायने रखता है, जितना इंटरव्यू शुरू करते समय।

  • सवाल पूछना :

    जब भी हम किसी के साथ कन्वर्सेशन करते हैं, तो हम नॉर्मली सवालों का जवाब देते हैं। वैसे तो ये एक अच्छा जेस्चर होता है, जिसका मतलब होता है कि हम कन्वर्सेशन को ध्यान से सुन रहे हैं। लेकिन हमें इसके साथ ही कन्वर्सेशन से जुड़े काउंटर सवाल भी पूछने चाहिए। यही कारण है कि इंटरव्यू के आखरी में हमेशा इंटरव्यूअर आपसे कुछ सवाल पूछने को कहता है।

  • सुनते समय एक हल्की सी स्माइल रखना :

    जब आप किसी से बात कर रहे हैं और वह यदि आपको नहीं सुन रहा है, तो आप उस कन्वर्सेशन को ठीक से नहीं करेंगे। किसी की बात सुनते समय यदि आप चेहरे पर एक स्माइल रखते हैं, तो सामने वाले को लगेगा कि आप उसकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं। जिसके कारण वह कन्वर्सेशन बहुत अच्छा और इंटरेस्टिंग हो जाएगा।

ये सभी तरीके ऐसे हैं, जिन्हें एक साथ अपनाकर ही आप स्मार्ट बन सकते हैं। यदि आप भी स्मार्ट बनना चाहते हैं, तो इन तरीकों को आज से ही अपनाना शुरू कर दें।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आपके अनुसार इनके अलावा और कौन से तरीके अपनाकर आप स्मार्ट बन सकते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।