हम दिनभर में कई लोगों से मिलते हैं। आप लोगों ने ध्यान दिया होगा कि कभी-कभी किसी इंसान से हम पहली बार में ही इम्प्रेस हो जाते हैं। इसके उलट हम किसी के बिहेवियर से या कपड़े पहनने के तरीके से इम्प्रेस नहीं हो पाते। आपने कई बार सुना होगा कि "First Impression is the Last Impression", ऐसा क्यों कहा जाता है और क्या होता है ये फर्स्ट इम्प्रेशन?
जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं और यदि आप उनसे इम्प्रेस नहीं होते हैं, तो हो सकता है उसने कुछ गलतियां की हों।
आज जानिये ऐसी गलतियों के बारे में, जिसके कारण आप किसी पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाते हैं –
- पुअर हैंडशेक और आई कांटेक्ट :
किसी भी नए इंसान से मिलते समय सबसे ज़रूरी होता है हैंडशेक और आई कांटेक्ट। इसी के द्वारा आप किसी को पहली बार में ही प्रभावित कर सकते हैं। जब आप ठीक से हाथ नहीं मिलाते हैं और बात करते समय आई कांटेक्ट नहीं करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास में कमी को दर्शाता है। अतः यदि आप भी किसी इंसान को पहली बार में ही प्रभावित करना चाहते हैं, तो अच्छे से हैंडशेक कीजिये और सामने वाले की आँखों में आँखें डालकर बात कीजिये।
- अपनी रेप्यूटेशन पर ध्यान ना देना :
अधिकतर लोग यह गलती ज़रूर करते हैं, जब लोग किसी से पहली बार मिलते हैं, तो अपनी रेप्यूटेशन बनाने पर ध्यान नहीं देते हैं। जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं, तो वह व्यक्ति आपसे मिलने से पहले आपके बारे में एक छवि बना लेता है। यदि आप उससे मिलते समय अपनी एक अच्छी छवि बनाने पर ध्यान देंगे, तो सामने वाला आपसे ज़रूर प्रभावित होगा।
- इंटरेस्ट ना दिखाना :
जब भी आप किसी से मिलते हैं, अगर वो आपमें कोई इंटरेस्ट ना दिखाए, तो क्या आप उसे पसंद करेंगे? आप जब भी किसी इंसान से मिले, तो आपको उनसे बात करते समय इंटरेस्ट दिखाना होगा। आप उनसे उनके काम के बारे में, उनके शौक के बारे में, उनके उद्देश्य के बारे में पूछ सकते हैं। इससे सामने वाले को लगेगा कि आप उनमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और वो आपसे अच्छे से प्रभावित होगा।
- अपनी स्ट्रेंथ को ना जताना :
हर किसी में कोई ना कोई खूबी ज़रूर होती है, जिसके कारण आप किसी पर भी अपना प्रभाव डाल सकते हैं। कोई अच्छा स्पीकर होता है, कोई जिज्ञासावश ज्यादा प्रश्न पूछता है, जब भी आप किसी से मिलें तो अपनी इस खूबी का प्रदर्शन करना चाहिए। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि आपको इसके लिए अति उत्साह दिखाने से बचना होगा।
- सुनना ज्यादा ज़रूरी :
ऐसा कहा जाता है कि हेल्दी कम्युनिकेशन के लिए बोलने से ज्यादा ज़रूरी होता है सुनना। जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तो यह ध्यान रखें कि आप अपनी बात रखने से ज्यादा सामने वाले को सुनने का प्रयास करें। यदि आप बोलने से ज्यादा सुनने पर ध्यान देंगे, तो आप सामने वाले के बारे में ज्यादा जान पाएंगे।
अधिकतर इंसान किसी से पहली बार मिलते समय ये गलतियां ज़रूर करता है। इसका परिणाम यह होता है कि आप किसी पर फर्स्ट इम्प्रेशन नहीं जमा पाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि पहली बार में ही कोई भी आपसे प्रभावित हो जाए, तो इन गलतियों को करने से बचना होगा।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से कौन सी गलती है, जो आप करते ही हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।