स्टार्टअप बिजनेस को एक सफल बिजनेस बनाने और कम समय में ही कामयाबी दिलाने के लिए जितनी जरूरत एक अच्छे लीडर, अच्छे बिजनेस मॉडल और एक अच्छी टीम की होती है, उतनी ही जरूरत एक अच्छे बिजनेस कोच की भी होती है. एक बिजनेस कोच अपने अनुभव और अपनी समझ के आधार पर बिजनेस को अच्छी दिशा भी देता है और लीडर के साथ ही टीम को एक बेहतर नेतृत्व भी देने का भी काम करता है, लेकिन क्या केवल इन बातों के लिए ही एक आंत्रप्रेन्योर को बिजनेस कोच की जरूरत होनी चाहिए? तो चलिए आज के हमारे इस लेख में हम बात करते हैं कि एक आंत्रप्रेन्योर को बिजनेस कोच की क्यों जरूरत होती है और आखिर कौन सी ऐसी मुख्य बाते हैं, जो किसी भी स्टार्टअप बिजनेस में या फिर बड़े बिजनेस में भी एक बेहतरीन बिजनेस कोच की जरूरत बताती है.

1. लक्ष्य पहचानने और बनाने में मिलती है क्लीयेरिटी (Goal Identification and Clarity)

संभव है कि आंत्रप्रेन्योर बिजनेस की बहुत सी बारीकियों को जानते हों, लेकिन बिजनेस के हर लक्ष्य की पहचान करने के लिए और हर लक्ष्य की क्लीयेरिटी के लिए हर आंत्रप्रेन्योर को एक मार्गदर्शक की जरूरत जरूर होती है. ऐसी परिस्थिति में बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) आपकी मदद करता है. कोरपोरेट ट्रेनर या फिर बिजनेस कोच वह व्यक्ति होता है, जो आपको लक्ष्य को पहचानने और उसमें क्लीयेरिटी लाने में अनोखी भूमिका निभाता है. आंत्रप्रेन्योर का अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र और क्लीयर होना बहुत जरूरी होता है, उसकी एकाग्रता और क्लीयेरिटी ही बिजनेस में आने वाली परेशानियों से पार पाने में सक्षम बनाती है. आंत्रप्रेन्योर के पास अच्छा बिजनेस मॉडल है लेकिन क्लीयेरिटी का अभाव है तो वह उस बिजनेस मॉडल को सफल नहीं बना सकता है, बिजनेस कोच उसी बिजनेस मॉडल में क्लीयेरिटी को शामिल कर बिजनेस को शुरू करने में आपकी मदद करता है.

2. आपके बिजनेस को मिलती है एक्सपर्ट की सलाह (You will get Support like an Expert)

हर आंत्रप्रेन्योर बिजनेस की दक्षता रखता हो ये जरूरी नहीं है. आप अगर एक आंत्रप्रेन्योर्स हैं तो जरूरी नहीं है कि आपमें विशेषज्ञता भी मौजूद है. कई बार किसी विषय पर सही जानकारी नहीं होने की वजह से बिजनेस में गलत निर्णय ले लिया जाता है, जिसका सीधा असर आपके व्यापार पर पड़ता है. लेकिन अगर आपके पास बिजनेस कोच है तो आप उन सभी गलत निर्णयों से बच सकते हैं, जो आपके व्यापार को चौपट कर सकते हैं. बिजनेस ट्रेनर (Corporate Trainer in India) आपके बिजनेस के लिए किसी टैक्नीशियन से कम नहीं होता है. आपके पास एक्सपर्ट का सपोर्ट होना चाहिए. अगर आपका बिजनेस शुरुआती चरण पर है, तब तो आपके लिए बिजनेस कोच सबसे ज्यादा जरूरी होता है. अगर शुरुआत की गलतियाँ आपके बिजनेस पर भारी पड़ती है तो बिजनेस को सुचारू रूप से चलाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए ही आपके शुरुआती बिजनेस में बिजनेस कोच की विशेषज्ञता काफी महत्वपूर्ण होती हैं.

3. आपके व्यवसायिक लक्ष्य होते हैं पूरे (Complete Your Business Goals)

अगर बिजनेस को सफलता दिलानी है तो सबसे जरूरी और अहम बात यहा है कि आपके साथ ही आपकी टीम का हर सदस्य आपके व्यवसायिक लक्ष्यों को जानता हो. बिजनेस कोच पहले आपके बिजनेस लक्ष्यों को जानता है, उन्हें समझता है और फिर आपको उन्हें सरलता से हासिल करने की तकनीक बताता है. आपकी बिजनेस प्लानिंग की उन कमजोर कड़ियों को पकड़कर सुधारने का काम करता है, जो आपके व्यापार को भविष्य में हानि पहुंचा सकती है. बिजनेस कोच के द्वारा सुझाए गए तरीके और रणनीतियाँ आपके व्यापार में जान भी ड़ालती हैं और आपके क्लाइंट, इम्पलॉयी और बिजनेस पार्टनर्स को आपके बिजनेस के साथ लांग टर्म के लिए जोड़ने का काम भी करती हैं.

बिजनेस को एक अच्छी टीम ही आगे लेकर जाती है और टीम को एक बेहतरीन लीडर आगे लेकर चलता है. बिजनेस कोच आपमें उन लीडरशिप के गुणों को शामिल करता है, जिनकी जरूरत एक अच्छे लीडर और व्यापारी में होती है और इसी तरह आपके बिजनेस गोल्स को एक व्यवसायिक कोच पूरा करने में आपकी सबसे बड़ी मदद करता है.

भारत में बहुत से ऐसे स्टार्टअप बिजनेस हैं, जो शुरू हुए और फिर कुछ समय के अंतराल में अच्छे मार्गदर्शन के अभाव में बंद हो गए. लेकिन कुछ दूसरे व्यापार भी हैं, जो इंडस्ट्री में मिसाल बनकर उभरे हैं. सभी में अंतर तलाशने की कोशिश जब की जाती है तो बिजनेस कोच की खास भूमिका दिखायी देती है. भारत में आंत्रप्रेन्योर मोटिवेशनल स्पीकर (Entrepreneur Motivational Speakers India) की मदद से आप भी अपने बिजनेस को सफलता दिला सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.