किसी भी उद्यमी के लिए बिज़नेस सिर्फ काम नहीं होता बल्कि बिज़नेस से उनकी भावनाएं और  सपनें जुड़े होते हैं। भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने में एमएसएमई सेक्टर की अहम भूमिका है। एमएसएमई का मतलब है सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम। आसान शब्दों में कहें तो छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसाय। एमएसएमई सेक्टर का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। यह सेक्टर न सिर्फ रोज़गार के अवसर पैदा करता है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भागीदारी भी रखता है । यही कारण है कि भारत सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देती है। युवा आंत्रप्रेन्योर्स भी एमएसएमई स्टार्टअप बिज़नेस में अपनी रूचि दिखा रहे हैं और अच्छे स्टार्टअप बिज़नेस का निर्माण कर अपने कारोबार की नींव रख रहे हैं। लेकिन फिर भी कौन सा स्टार्टअप शुरू किया जाए इसको लेकर युवाओं के मन में कई सवाल उठते रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एमएसएमई स्टार्टअप बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसमें बड़ी सफलता पा सकते हैं।

1. आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिज़नेस (Business of Artificial Jewellery)

एमएसएमई के तहत आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिज़नेस सिर्फ 25,000 रुपये के निवेश से ही शुरू करना संभव है। यह startup business ideas में से एक शानदार ऑप्शन है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा आइडिया है। इस बिज़नेस के लिए आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को ग्राहक में बदल सकते हैं और ऑनलाइन ही खरीदने का आग्रह कर सकते हैं। यह बिज़नेस घर से ही शुरु किया जा सकता है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की प्रोडक्शन के लिए दो मशीन की जरुरत पड़ती है। जिसकी क़ीमत लगभग 20,000 से 50,000 रूपये तक होती है। इस बिज़नेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

2. होम बेकरी या टिफिन सर्विस (Home Bakery or Tiffin Service)

एक बेसिक होम बेकरी या टिफिन सर्विस बिज़नेस करने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। इस बिज़नेस को छोटी सी रकम के साथ ही शुरू किया जा सकता है। आज के समय में ज्यादातर युवा नौकरी और पढ़ाई के चक्कर में घर से दूर रहते हैं जहां सबसे ज्यादा वो घर का खाना मिस करते हैं। ऐसे में ये लोग टिफिन सर्विस पर ही निर्भर होते हैं। टिफिन सर्विस के जरिए आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। साथ ही Innovative Startup Ideas के साथ आप घर बैठे ही टिफिन सर्विस या होम बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

3. होममेड केंडल्स बनाना (Making Homemade Candles)

पिछले कुछ सालों में मोमबत्तियों की मांग काफी बढ़ी है खासकर सुगंधित मोमबत्तियों की जिसे लोग अपने घर के इंटीरियर को बढ़ाने और उपहार देने के उद्देश्य से खरीद रहे हैं। मोमबत्ती का बिज़नेस भी कम  निवेश के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। बिज़नेस शुरू करने के लिए सिर्फ इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल में मोम, मोल्ड, धागा, सुगंधित तेल जैसी चीजें शामिल हैं जिसके साथ आप बिज़नेस को शुरू कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

4. मसालों का कारोबार (Business of Spices)

भारत में मसालों का एक बड़ा बाजार है जिसकी बड़ी मांग देश भर से आती है। पहले लोग घर में बने ताज़े मसालों का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज के इस भागदौड़ भरे माहौल में यह संभव नहीं हो पाता है। वहीं दूसरी ओर हर कोई शुद्ध मसाले खाना चाहता है। आप चाहें तो इस मौके को अवसर में बदल सकते हैं। आप चाहें तो business networking के माध्यम से इस बिज़नेस को सफलता के बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।

5. रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)

घर खरीदना-बेचना हो या फिर मकान को किराये पर देना हो, इसके लिए हमेशा एक ब्रोकर/ एजेंट की जरूरत पड़ती है। आप लोगों की यह जरूरत को पूरा करने के लिए इस बिज़नेस को चुन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ मकान मालिक से पहचान करनी होती है ताकि आप बिज़नेस शुरू कर सकें। आप इंटरनेट की मदद से भी इस तरह के बिज़नेस की लीड्स ले सकते हैं। ऐसे में बिना कोई इनवेस्टमेंट किये आप अच्छा कमा सकते हैं। यह एमएसएमई बिज़नेस आइडिया आपके बहुत काम आ सकता है।

ऊपर बताए गए बिज़नेस ऑप्शन में से आप कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इन सभी बिज़नेस को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं या चाहें तो उसे तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन भी ले जा सकते हैं जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिल सकेंगे और आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप एक बिज़नेसमैन है, आंत्रेप्रन्योर है, स्टूडेंट है, स्टार्टअप ओनर है या आप अपने बिज़नेस की शुरूआत करने जा रहे हैं तो आप अपनी बात रखने के लिए Bada Business Community App अभी डाउनलोड करें। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सभी सफल बिज़नेसमैन अपनी बात रखते हैं। यहां आप फ्री में मास्टर क्लास विद बिलेनियर अटेंड कर सकते हैं जहां आप बिजनेस की बारीकियां सीख सकते हैं।

Click to download: https://tinyurl.com/nhav2kp6