क्या आप भी स्टार्टअप बिज़नेस की शुरूआत करना चाहते हैं? क्या सफल स्टार्टअप बिजनेस आपको भी बिजनेस की शुरूआत करने की प्रेरणा देते हैं. वैसे भारत में स्टार्टअप बिजनेस को जिस तरह से प्रोत्साहन मिल रहा है और स्टार्टअप बिजनेस सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं, उससे प्रेरित होकर अपने व्यवसाय को शुरू करने का विचार हर आंत्रप्रेन्योर को आता है. अगर आप युवा आंत्रप्रेन्योर हैं और किसी अच्छे स्टार्टअप बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपकी उस खोज़ की बेहतरीन तलाश है. इस लेख में हम आपको उन पांच स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ (Small Business Startup Plan) के बारे में बताएंगे, जिनकी शुरूआत आप 2022 में कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये कुछ ऐसे स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ हैं, जिन्हें आप कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं.

1. ई-कॉमर्स बिजनेस (E-Commerce Store Business)

क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं? अगर हाँ तो इस बात की आपको अच्छी समझ होगी कि कैसे कोई प्रोडक्ट ई-कॉमर्स स्टोर से कस्टमर तक पहुंचता है और किस तरह से ई-कॉमर्स स्टोर अपने प्रोडक्ट्स को सेल करते हैं. आपकी यही समझ आपको स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस का भी बेहतरीन अवसर उपलब्ध करा सकती है. आप बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर अपने व्यवसाय की शुरूआत बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. लेकिन इस बिज़नेस की शुरूआत से पहले आपको बस कुछ प्रोडक्ट्स की कैटेगिरी का चुनाव करना होगा. किस तरह के प्रोडक्ट्स को आप सेल करना चाहते हैं, इस बात का निर्णय लेना होगा. सब बातों का निर्धारण करने के बाद आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, ईबेय जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने बिजनेस की शुरूआत करनी होगी. आप अपने स्टोर को कोई नाम दे सकते हैं और आप चाहे तो खुद के लिए एक अलग से वेबसाइट का निर्माण कर अपना अलग ई-कॉमर्स स्टोर बना कर भी इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. यह भी एक ऐसा बिजनेस आइडिया है (Best Small Business to Start), जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है.

2. एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस है बेहतर मौका (Affiliate Marketing Business)

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक ऐसा स्मॉल बिजनेस है, जिसे कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस से मोटी कमाई की जा सकती है. यह ऑनलाइन सेलिंग की ही तरह है, लेकिन यहाँ पर आपको कुछ साइट्स या फिर ई-कॉमर्स साइट के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स और सर्विस बेचने का काम करना होगा. उस प्रोडक्ट या सर्विस का कुछ प्रतिशत आपकी इनकम के रूप में आपको मिल जाता है. यहाँ पर आपको ध्यान रखना होता है कि आप सही प्रोडक्ट या सर्विस को सही कस्टमर के बीच पहुंचाए. ऐसा करने पर आप इस काम से हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.

3. ऑनलाइन कोच है बिजनेस का अच्छा अवसर (Online Coach)

ऑनलाइन कोचिंग आज के दौर की सबसे बड़ी मांग है. कोविड के समय से शुरू हुआ ऑनलाइन कोचिंग आज सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक बन गया है. यह स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए काफी सुविधाजनक विकल्प है. स्टूडेंट अपनी पसंदीदा जगह पर बैठकर क्लासेस ज्वाइन कर सकता है, इसलिए अगर आप टीचर हैं या फिर आपको पढ़ाने में दिलचस्पी है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन कर ऑनलाइन कोचिंग की शुरूआत कर सकते हैं. यहाँ जरूरी यह भी है कि आपको पहले विषय का चुनाव करना होगा. आप किसी सामान्य विषय पर पढ़ाना चाहते हैं या फिर बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) के तौर पर ऑनलाइन कोचिंग की शुरूआत करना चाहते हैं. विषय का चुनाव कर आप ऑनलाइन कोच के तौर पर अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं और अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं.

4. डिजिटल मार्केटिंग फर्म बनाएगी आपको सफल आंत्रप्रेन्योर (Digital Marketing Firm)

आप दिन भर में जिस भी प्रोडक्ट्स या सर्विस का उपयोग करते हैं, उसका सीधा  संपर्क किसी न किसी तौर पर सोशल मीडिया या डिजिटल मार्केटिंग से होता है. आप तक उस प्रोडक्ट का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से ही होता है. यही कारण है कि हर बड़ा ब्रांड डिजिटल मार्केटिंग के प्रभाव को नज़रअंदाज नहीं कर पाता है. आप शुरूआत में फ्रीलांसर के तौर पर डिजिटल मार्केटर के तौर पर काम कर सकते हैं. काम अधिक हो जाने पर आप डिजिटल मार्केटिंग फर्म की शुरूआत कर सकते हैं और इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं. यह भी स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस आइडिया की लिस्ट में शुमार किया जाने वाला अच्छा बिजनेस है. इस बिजनेस को भी आप कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं.

5. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस देगा आपको मोटा मुनाफा (Network Marketing)

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ऐसे बिजनेस में से एक है, जो आपको बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ कर काम करने का मौका उपलब्ध कराता है. आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. बस आपको ऐसे ब्रांड्स की खोज़ करनी होगी, जो अच्छे और उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट्स और सर्विस को उपलब्ध कराते हों. आपको यहाँ पर प्रोडक्ट्स या सर्विस की कैटेगिरी को डिसाइड करना होगा और उसके बाद ही इस बिजनेस की शुरूआत करनी होगी. आप हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट्स या मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव कर नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं.

स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ की लिस्ट में वैसे तो कई बिजनेस मौजूद है, लेकिन ये पांच स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ ऐसे हैं, जिनकी शुरूआत आप अगर करते हैं तो ये आपके लिए मुनाफे भरे बिजनेस साबित हो सकते हैं. इन बिजनेस को आप 2022 में कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.