अक्सर पढ़ने में लेख बहुत ही आसान लगता है, लेकिन जब हम उसे लिखने बैठते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि कहां से शुरू करें, क्या लिखें और क्या न लिखें। जब हम बात करते हैं तो शब्‍द अपने आप आते जाते हैं। हमें लगता है कि लिखना भी इसी तरह आसन होगा, लेकिन लिखते समय हमें शब्‍द नहीं मिलते क्‍योंकि लिखा सिर्फ वही जाता है, जो जरूरी होता है।

लिखना एक कला है और क्रिएटिविटी के साथ लिखना हर किसी के बस की बात नहीं होती। कम शब्दों में लिखने की कला आज के समय में बहुत डिमांड में है। अच्छे कंटेंट और कॉपी राइटर्स की आज बाजार में बहुत डिमांड है। बिज़नेस को समझाने और बढ़ाने में भी लेखन का बहुत महत्व होता है।

ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे अहम टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप क्रिएटिव राइंटिग कर सकते हैं और अपनी हर प्रोब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।

  1. सोचकर लिखना करें शुरू:

    जब भी आप किसी टॉपिक पर कुछ लिखते हैं तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जो आपके लिखने की क्षमता को कई गुणा तक बढ़ाता है। इसलिए किसी भी लेख को लिखने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार करें, उसके लिए रिसर्च करें। कोई भी लेख लिखते समय सिर्फ एक विचार को ध्यान में रखकर ना लिखें बल्कि उस पूरे समाज और सभी लोगों के लिए लिखें जिससे सभी को आपके इस लेख का फायदा मिल सके।

    इमेजिनेशन ही एक ऐसी चीज है जिससे आप हर तरह का सीन क्रिएट कर सकते हैं, आप इमेजिनेशन के जरिये ही किसी भी लेख को अच्छे ढंग से लिख सकते हैं। इसके लिए आपको समझना होगा कि आपके रीडर्स कौन हैं, इसका प्रभाव किस पर क्या पड़ेगा। इन बातों का ध्यान रखें और पूरी रिसर्च करने के बाद ही लिखने की प्रक्रिया शुरू करें।

  2. किसी भी एक शब्द का बार-बार प्रयोग ना करें:

    अच्छा लेखन वही होता है जहां सटीक शब्दों में जानकारी दी गई हो। बेकार की बातें करने की बजाय आप पॉइंट टू पॉइंट लिखें। किसी भी एक शब्द का बार-बार इस्‍तेमाल करने से बचें। इससे पढ़ने वालों का ध्यान भंग हो जाता है और आप खुद भी एक ही शब्द में बंधकर रह जाते हैं।

    अगर आप अपने लेख में ऐसा करेंगे तो पाठक आपका लेख पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाएंगे, उन्‍हें आपके लेख में कुछ नयापन नहीं मिलेगा। इसलिए एक जैसे शब्दों का प्रयोग न करके उसके जैसे समान अर्थ वाले शब्दों का प्रयोग करें जिससे रीडर्स को यह न लगे कि वह बार-बार एक ही लाइन पढ़ रहा है।

  3. अपने पाठकों को पहचानें:

    किसी भी लेख को लिखते समय यह ध्‍यान रखना चाहिए कि आपके लेख में पाठकों को हर सवाल के जवाब मिल सकें। इसलिए लेख लिखने से पहले उसके फॉर्मेट के बारे में हमें पता होना चाहिए। लेख लिखने की शुरुआत कैसी करनी चाहिए, कहां पर किस बारे में बताना चाहिए, आर्टिकल को पूरा कैसे करना चाहिए, उसके अंदर कौन-कौन सी बातों का उल्लेख करना चाहिए, ऐसी कई सारी बातों को ध्यान में रखकर आप आर्टिकल शानदार रूप से लिख सकते हैं।

    कोई भी कम्युनिकेशन हमेशा दो लोगों के बीच होती है। अगर आप अपनी बात लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको ये भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि आपका पाठक आपकी बात को समझ पा रहा हो। अगर आप यह ध्यान नहीं रखेंगे कि आप अपनी बात किस तरह के पाठक के पास पहुंचाना चाहते हैं, तो यह बिना उद्देश्य के आगे बढ़ने जैसी बात हो जाएगी। इसलिए अपनी ऑडिंयस को समझ कर ही लिखें।

  4. क्वालिटी कंटेंट लिखें:

    अगर आप अपने लेख से पाठकों पर प्रभाव छोड़ना चाहते हैं तो आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना चाहिए। अपने अंदर की अच्‍छी रिसर्च स्किल पर काम करें। रिसर्च से ही आप पता कर सकते हैं कि पाठकों की डिमांड क्या है और आपकी ऑडियंस क्या जानना चाहती है या ऐसा कौन सा सब्जेक्ट है जिस पर आपको आगे बात करने की जरूरत है।

    आप नए और ट्रेंडि़ग आइडियाज तैयार कर सकते हैं। विश्लेषण करें कि कौन से ब्लॉग्स या आर्टिकल्स को पाठकों ने ज्‍यादा पसंद किया है और क्या ट्रेंड में चल रहा है। इससे आपको क्वालिटी कंटेंट लिखने में मदद मिलेगी।

  5. राइटिंग के दौरान सभी कड़ियों का रखें ध्यान:

    राइटिंग के दौरान प्रोफेशनल रूप से आपको हर कड़ी को जोड़कर रखना आना चाहिए। ये काफी महत्वपूर्ण है ताकि पाठक आपके कंटेंट से अपनी रूचि ना खोएं। आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए। अगर आप एक कड़ी के बाद दूसरी कड़ी और तीसरी कड़ी पर बिना किसी जोड़ के चले जाएंगे तो पाठको की रूचि समाप्त हो जाएगी। यही नहीं राइटिंग में प्रूफरीडिंग बहुत जरूरी है। अगर आपके कंटेंट में गलतियां मिलेगी, तो पाठक आप पर भरोसा नहीं करेगा और आपके पेज पर दोबारा नहीं आएगा। इसलिए किसी भी कंटेंट को लिखने या बनाने के बाद जांच करना बहुत ज़रूरी है।

    लेख लिखते समय आपको यह नहीं पता होता कि आपके लेख को कौन और कितना पढ़ा लिखा व्‍यक्ति पढ़ रहा है। इसलिए आपने ऑटिकल में जब भी आप किसी भी टॉपिक के बारे में बताएं तो इस बात को ध्यान में रखकर लिखें कि आपके लेख को पढ़कर उस टॉपिक के बारे में किसी भी रीडर में मन में अधूरी जानकारी ना रहे।

लेख कोई भी हो, वह सरल और साधारण भाषा में होना चाहिए। ताकि उसे कोई एक बार पढ़ना शुरू करे तो अंत तक उसे पूरा पढ़ कर ही रुके। आप इन 5 ज़रूरी टिप्स का ध्यान रख एक अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं। आप क्रिएटिव राइंटिग से अपने पाठकों को जोड़े रख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।