आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो अच्छी कमाई कर सके। अगर यह कमाई पढ़ाई के साथ-साथ ही होने लगे तो फिर क्या कहने क्योंकि एक तय पॉकेट मनी में अपनी जरूरतों को पूरा करना कितना मुश्किल काम होता है यह स्टूडेंट से अच्छा कोई नहीं जानता है। लेकिन आज स्टूडेंट्स के लिए कई ऐसे बिज़नेस (Business) ऑपशन है जिन्हें चुनकर वो एक शानदार करियर बना सकते हैं। एक साधारण स्टूडेंट भी कुछ स्किल के जरिए अपने लिए सही करियर ऑपशन चुन सकता है । आज के इस लेख में हम आपको कुछ बिज़नेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें से आप अपने बजट के अनुसार किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे बिज़नेस (Online Survey Business)
आज के समय में हर स्टूडेंट के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी तो होती ही है और इसी का फायदा उठाते हुए आप ऑनलाइन इंटरनेट सर्वे का बिज़नेस कर सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे बिज़नेस में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इस सर्वे में आपको एक कंपनी ऑनलाइन सर्वे प्रदान करती है। जिसके तहत आपको उस सर्वे को भरना होता है। इस सर्वे का प्रयोग कंपनियां अपने क्लाइंट के लिए एक मार्केट रिसर्च के रूप में करती हैं । यह सर्वे कंपनियों को यह पता लगाने में मदद करता है कि कौन सा सामान अधिक लोकप्रिय है। कौन सा सामान किस कारण की वजह से इतना अधिक नहीं बिक पा रहा है। अपने इस बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए स्टूडेंट चाहे तो बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) से संपर्क कर सकते है जिनके मार्गदर्शन में अपने बिज़नेस को सही दिशा दे सकेंगे। ऑनलाइन सर्वे बिज़नेस को अपना करियर विकल्प बनाकर स्टूडेंट्स अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग और ब्लागिंग (Content writing and blogging)
एक स्टूडेंट के पास अपने विषय की भरपूर नॉलेज होती है। धीरे-धीरे वह किताबों और अन्य चीजों की सहायता से अपनी नॉलेज को बढ़ाता भी रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट जैसे कि आर्टिकल इत्यादि लिखकर दे सकते हैं जिसके बदले में आप अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं। शुरुआत में आप कम फीस चार्ज कर सकते हैं परंतु एक बार अनुभव होने पर और आपके कंटेंट की गुणवत्ता बढ़ जाने के बाद आप अधिक पैसा भी वसूल सकते हैं। इसके अलावा ब्लागिंग स्टूडेंट के लिए और पार्ट टाइम बिजनेस के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप अपने घर पर बैठे ही काम कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा समय भी देना नहीं पड़ता है। इसलिए ब्लॉगिंग सभी छात्रों के लिए सबसे आसान और सरल बिज़नेस आइडिया (best business to start as a student) में से एक है। आप इसको पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं।
यूट्यूब (Youtube)
यूट्यूब सभी स्टूडेंट्स के लिए सबसे सरल और एक अच्छा बिजनेस विकल्प है। यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो होस्टिंग और पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी जानकारियों को और अपने टैलेंट को दूसरे लोगों तक वीडियो के द्वारा पहुंचा सकते हैं। आज के समय में यूट्यूब के जरिए स्टूडेंट हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। ब्लॉगिंग की तरह यूट्यूब एक ऑनलाइन बिजनेस है जिससे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा कई यूट्यूबर भी अपनी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट, एडिटिंग के लिए स्टूडेंट्स की मदद लेते हैं जिसके बदले में वो स्टूडेंट्स को कुछ पैसे देते हैं। इस तरह आप यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल खोल कर या किसी के लिए काम कर के पैसे कमा सकते हैं।
ऐप डेवलपर (App developer)
अगर आपको कोडिंग की बहुत अच्छी जानकारी है या फिर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो आप घर से ही ऐप बनाने का बिज़नेस बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। भारत में अभी के समय में ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो कि ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर पब्लिश करते हैं और उससे मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐड डेवलपर के बिज़नेस को बड़े स्केल पर प्रमोट करने के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Best Business Trainer In India) की मदद भी ले सकते हैं ।
ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग (Online Market Trading)
आपको बता दें कि यह एक आसान तरीका नहीं है। पॉकेट मनी बनाने के लिए स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पहले से पैसे होना भी चाहिए और आपको बताना चाएँगे की यह एक सेफ तरीका भी नहीं होता है। लेकिन यदि आप प्रॉपर स्ट्रेटेजी के साथ इस बिज़नेस में आते हैं तो आप आसानी से बिना कोई रिस्क लिए ही अपनी महीने भर की अच्छी खासी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।
यह 5 बिज़नेस आइडिया किसी भी स्टूडेंट के लिए एक अच्छा करियर विकल्प बन सकते हैं। आप इनकी मदद से पढ़ाई के साथ अपने लिए तगड़ी कमाई करने का रास्ता ढूंढ सकते हैं। साथ ही यह आपके कौशल को बढ़ाने में भी बहुत मदद करेंगे।