मोटिवेशनल स्पीकर वह व्यक्ति होता है, जो किसी भी ऑडियंस में ऊर्जा और उत्साह भरने का काम करता है. इसलिए आप हमेशा ही एक ऐसे स्पीकर की तलाश करते हैं, जो आपके किसी छोटे इवेंट को भी एक असाधारण इवेंट में बदल कर रखने की ताकत रखता हो. जिसकी शानदार स्पीच का परिणाम ऑडियंस की तालियों की गूंज के रूप में दिखाई दे. आपके द्वारा चयनित मोटिवेशनल स्पीकर जब आपके इवेंट को संबोधित करें तो उस इवेंट की सफलता का गुणगान आपके बिज़नेस पार्टनर और आपके इम्पलॉयी लंबे समय तक करें. भारत में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स (Best Motivational Speaker in India) की खोज करना आसान तो नहीं है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बातों को आपको हमेशा ध्यान में रख कर आप बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर की तलाश कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको एक अच्छे स्पीकर का चयन करते वक्त रखना चाहिए.

विषय चुनाव या अनुकूलता (Compatibility)   

काम तभी सफल होता है, जब उसका लक्ष्य पहले से निर्धारित होता है और क्लियर होता है. यहाँ पर आपको एक अच्छे स्पीकर को चुनने के लिए इस बात का पता होना चाहिए कि आपका ऑडियंस सेट क्या है? आपका विषय क्या है? आप किस तरह की लर्निंग स्पीकर से पाना चाहते हैं? इसके बाद ही आपको मोटिवेशनल स्पीकर की तलाश करनी चाहिए. मान लेते हैं कि आप अपने स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल स्पीकर्स (Motivational Speakers in India for Students) चुनना चाहते हैं, तो आपको ऐसे स्पीकर्स की तलाश करनी होगी, जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार आयोजित करते हैं. स्टूडेंट्स को काफी देर तक अपनी स्पीच के माध्यम से बैठाए रखना थोड़ा चुनौतिपूर्ण होता है, इसलिए आपको यहाँ इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्पीकर ऐसा होना चाहिए जो स्टूडेंट्स के साथ कनेक्ट कर पाए.

विशेषता या दक्षता (Expertise & Skillset)

जब आप विषय का चुनाव कर लें तो अगले चरण में आपको स्पीकर की विशेषता या दक्षता पर नज़र मारनी चाहिए. यानि कि स्पीकर किस विषय पर अपनी पकड़ रखता है. क्या वह आंत्रप्रेन्योर्स को मोटिवेट (Motivational Coach for Entrepreneurs) करने का काम करता है या फिर स्टूडेंट्स के लिए खास हैं या फिर इम्पलॉयी के लिए बेहतर रहेगा. आपको ध्यान रखना होगा कि आपने जिस स्पीकर को सर्च किया है, वह किस तरह के स्किल्ससेट पर अपनी अच्छी कमांड रखता है. क्या आपको बिज़नेस के लिए लर्निंग जुटानी है या फिर लाइफ मोटिवेशन के स्पीकर का चुनाव करना है. उसी के आधार पर आप स्पीकर के स्किल्सेट और उसकी दक्षता की भी पहचान कर पाएंगे.

सही रिसोर्सेज (Find Out Right Resource)

गूगल के पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं, लेकिन आपको अच्छे रिजल्ट के लिए गूगल के अलावा भी दूसरे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना चाहिए. आपको दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, जैसे लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, ट्वीटर का इस्तेमाल भी करना चाहिए. लिंक्डइन पर आप अपने कनेक्शन के माध्यम से बेहतरीन स्पीकर्स का सुझाव पा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर हर प्रोफेश्नल व्यक्ति अपनी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराता है, जहाँ पर आप उनके विषय में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. स्पीकर के बारे में रिव्यू और अनुभव को आप उन कनेक्शन के जरिए जान सकते हैं, जो पहले उनका इवेंट या सेमिनार ज्वाइन कर चुके हैं. आपके कनेक्शन्स के द्वारा दिए गए रिव्यू ही आपके सबसे ज्यादा काम आएंगे और बेहतर परिणाम तलाशने में आपकी मदद करेंगे. इसलिए आपको अपनी रिसोर्सेज़ का भी ध्यान रखना होगा. 

बजट (Budget)

कोई व्यापार हो या फिर कोई इवेंट, बजट सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है. यहाँ पर बजट बेहद अहम होगा. आपके इवेंट का आपने कितना बजट तैयार किया है और क्या उस बजट में आप एक अच्छा मोटिवेशनल स्पीकर का चयन कर पाते हैं? इन बातों पर भी ध्यान देना होगा. यह एक महत्वपूर्ण सवाल हैं क्योंकि इसी सवाल के जवाब के माध्यम से आप इंडस्ट्री के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर का चयन कर पाते हैं. इस सवाल का जवाब निर्धारित होने के बाद ही आप चुनी गई लिस्ट में से अच्छे स्पीकर का नाम निकाल पाने में सफलता पाएंगे. जब बजट बना लिया जाता है तो आपकी बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर की खोज बेहद आसान हो जाती है. इसलिए आपको बजट का ध्यान रिसर्च से पहले और रिसर्च के दौरान भी करते रहना चाहिए.

एक अच्छा स्पीकर आपके इवेंट में चार चांद लगाने का काम करता है. आपकी कंपनी के इम्पलॉयी, आपके स्टूडेंट्स और आपके बिज़नेस पार्टनर इवेंट में कही गई मोटिवेशनल स्पीकर्स की बातों को याद भी रखते हैं और साथ ही आपके चुनाव की सराहना भी करते हैं. इसलिए स्पीकर्स का चयन बेहद सोच-विचार कर ही करना चाहिए. हमारे द्वारा लिखे गए बिंदुओं की मदद से आप बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की खोज कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.