आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वो 9 से 5 की नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस करे, खुद अपना बॉस बने। आज के समय में अधिकांश लोग किसी के अधीन होकर काम नहीं करना चाहते। इसी कारण वो खुद का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं। इसका एक फायदा यह होता है कि आप बंधकर काम नहीं करते। आप स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। सारा फायदा और नुकसान खुद का होता है। लेकिन फिर भी कई लोग बिज़नेस करने से कतराते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसे शुरू करने में लाखों रूपये की जरूरत होती है। लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिन्हें आप कम पैसों में शुरू करके भी लाखों की कमाई कर सकते हैं। इन बिज़नेस आइडिया की खास बात यह है कि आपको इन बिज़नेस (Business) को शुरू करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है बल्कि आप इन्हें घर बैठेकर शुरू कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो 3 बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं।
1. क्रच
आज के बदलते माहौल में माता-पिता दोनों वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चों को संभालना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिस तरह से एकल परिवार का चलन बढ़ रहा है उसमें बच्चों की केयर करना माता-पिता के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। नौकरी छोड़कर बच्चों की देखभाल करना दोनों के लिए ही काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसलिए अधिकांश अभिवावक ऐसे लोगों की तलाश में होते हैं जो कुछ समय के लिए उनके बच्चों को संभाल लें। ऐसे में आप क्रच खोल सकते हैं। अगर आपको बच्चों से प्यार है, उनकी देखभाल करना अच्छा लगता है तो यह काम आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बस आपके पास बच्चों को संभालने का अनुभव और बच्चों के खेल-कूद के लिए सामान होना चाहिए। इस बिज़नेस को शुरू कर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। किसी भी बिज़नेस में आगे बढ़ने के लिए आज बाजार में कई बिज़नेस कोच (Business Coach) मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
2. बेकरी का बिज़नेस
बेकरी का बिज़नेस आज के समय में बहुत चलन में है। आज कल हर कोई ब्रेड, केक, बन जैसे बेकरी के सामानों को बड़े शौक से खाता है। इसलिए आप छोटी लागत में ब्रेड बनाने का या बेकरी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को मात्र 10 हजार से भी शुरू किया जा सकता है। आप अच्छी क्वालिटी का सामान बनाकर उसे बढ़ियां कीमत पर बेच सकते हैं। यह काफी प्रोफिटेबल बिज़नेस हैं। आप खुद की बेकरी शुरू कर सकते हैं। मार्केट में इसकी सप्लाई कर सकते हैं। आपको बस मैदा या फिर गेहूं का आटा, नमक, चीनी, बेकिंग पाउडर, ईस्ट ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर की आवश्यकता होगी। आप इन सामान के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन बिज़नेस
ऑनलाइन बिज़नेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक कंप्यूटर और एक मोबाइल फोन होना चाहिए। आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, एग्जाम के फॉर्म इत्यादि भरने से लेकर लोगों के पैसे ट्रांसफर करने का काम भी कर सकते हैं। आप जिस भी क्षेत्र में ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं आपको उस क्षेत्र में कोर्स करना चाहिए। जिसके बाद आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन बिज़नेस के अंतर्गत बहुत से बिज़नेस आते हैं जैसे कि कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, वेबसाइट कोडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि आप इन काम को करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप अपने अनुसार ऑनलाइन बिज़नेस को टाईम दे सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह 3 प्रोफिटेबल बिज़नेस आइडिया आपको कम समय में अच्छी कमाई करा सकते हैं। आप इनकी मदद से मात्र कुछ हजार रूपये इन्वेस्ट करके लाखों की कमाई कर सकते हैं। यही नहीं यह बिज़नेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। आपको कहीं और जाने की भी जरूरत नहीं है।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।