आज के समय में सोशल मीडिया पैसे कमाने का एक बेहतरीन ज़रिया बन गया है। आज अधिकांश लोग सोशल मीडिया का प्रयोग अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं। साथ ही वो इससे अपनी कमाई भी बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया चैनल्स में इंस्टाग्राम पैसे कमाने के साथ-साथ अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का एक शानदार माध्यम बन गया है। इंस्टाग्राम के जरिए आज लोग अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर के लाखों की कमाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का ही माध्यम बनकर नहीं रह गया है, बल्कि बिज़नेस के नज़रिए से भी यह एक बहुत उपयोगी माध्यम है। आज बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार-प्रसार के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही हैं। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनका प्रयोग कर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं।

1. अपने ब्रांड को करें स्पॉन्सर

इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए कम्पनियां ऐसे व्यक्ति को चुनती हैं जिसके ज्यादा फॉलोवर होते है। आप इनकी मदद से अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक ले जा सकते हैं। आपको इसके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद लेनी होगी। कई बड़े ब्रांड्स ऐसे लोगों से अपने प्रोडक्ट्स को स्पॉन्सर करवाते हैं और बदले में उन्हें पैसे देते हैं। आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से किसी ब्रांड को स्पांसर कर सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। इसे अगर आप एक बिज़नेस की तरह देखते हैं तो बिज़नेस कोच(Business Coach)की मदद लेकर आप इस बिज़नेस को एक सही दिशा दे सकते हैं।

2. अफिलिएट मार्केटिंग का ले सकते हैं सहारा

अफिलिएट मार्केटिंग आज अपने प्रोडक्ट को सेल करने का एक बेहतरीन तरीका बन गया है। आज इस तरह की मार्केटिंग का इस्तेमाल कई ईकॉमर्स कंपनियां कर रही हैं। इसमें आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंपनी आपको किसी एक प्रोडक्ट के लिए एक लिंक देती है। जिसे आप अपनी पोस्ट में मेंशन करते है और जब उस लिंक की सहायता से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो बदले में आपको कुछ कमिशन मिलता है। आप एक मीडिएटर की भूमिका में रहकर उनके प्रोडक्ट सेल करते हैं।

3. अपने फोटो और प्रोडक्ट को करें सेल

इंस्टाग्राम पर आप अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ अपनी फोटो भी सेल कर सकते हैं। बहुत से लोगों को फोटोग्राफी करने का शौक होता है और जब भी वो कहीं बाहर घूमने के लिए जाते है तो अपने कैमरे से बहुत सारी फोटो खींचते है। अगर आप भी फोटोग्रॉफी करने का शौक रखते है तो आप इसे बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर के और कैप्शन में उस प्रोडक्ट की कीमत और सारी डिटेल लिख कर लोगों को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट देख-खरीद सकते है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी कर सकते हैं सेल

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अधिक है और आप उसे बेचने के लिए  इच्छुक हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी अच्छी कीमत पर सेल कर सकते है। आपके फॉलोवर्स जितने अधिक होंगे आपको पैसे भी उतने ही ज्यादा मिलेंगे। यह सीधे-सीधे पैसे कमाने का एक अच्छा ज़रिया है।

5. इंफ्लूएंसर बनकर भी बेच सकते हैं प्रोडक्ट

इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आप इंफ्लूएंसर भी बन सकते हैं। आप अच्छा कटेंट क्रिएट करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। यही नहीं आप दूसरी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट भी उनके साथ जुड़कर बेच सकते हैं। इससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ज्ञान को अन्य कंटेंट क्रिएटर के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी अपने इंस्टाग्राम पर व्यूअर या फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है। आप ऐसा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आप इन 5 तरीकों का प्रयोग करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं। यह आपके बिज़नेस को प्रमोट करने के साथ-साथ आपके प्रोडक्ट की सेल करने के लिए भी काफी उपयोगी माध्यम है। इनकी सहायता से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।