बिजनेस जगत को कोरोना महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है. महीनों के लॉकडाउन के बाद व्यवसाय पटरी पर लौट रहे हैं. इस समय हर व्यवसायी अपने बिजनेस को बढ़ाने की जद्दोजहत में लगा है. व्यवसायी अलग-अलग तरीकों से मार्केटिंग कर रहे हैं और अपने बिजनेस को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं, लेकिन उसमें अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप कम खर्चे में अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं.
यहां हम आपको ऐसे तीन टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप ऑनलाइन अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. GST Rule Change: 1 जनवरी से GST में होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव.
डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया बड़ा बिजनेस के परिवार में शामिल होने का तरीका-
अच्छा ऑनलाइन कंटेंट तैयार करें
एक अच्छा कंटेंट हमेशा रीडर्स को आकर्षित करेगा, चाहे वह ब्लॉग हो या प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन. हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने पर फोकस करें. इसके लिए आपको आउट ऑफ बॉक्स सोचना होगा कि कैसे अपनी राइटिंग स्किल्स से रीडर्स को लुभाएं. आपको क्रिएटिव कंटेंट तैयार करना होगा. जब आप अन्य लोगों से हटकर कुछ कंटेंट तैयार करेंगे तो यह निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगा.
डिजाइन लेआउट और प्रेजेंटेशन
ऑनलाइन कंटेट में सबसे पहले आपको इसके डिजाइन और लेआउट को देखना होगा. अगर आपका डिजाइन और लेआउट आकर्षित होगा तो रीडर्स आपके पेज पर आएंगे. फर्म का लेआउट हमेशा दिखने में आकर्षक होना चाहिए. इसे देखकर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने इसे लापरवाही के साथ तैयार किया है. लेआउट और डिजाइन में मेहनत दिखनी चाहिए. अगर आपकी टारगेट ऑडियंस को यह आकर्षक नहीं लगा तो वे साइट छोड़ देंगे. आपको हमेशा कलर, ग्राफिक्स, बैकग्राउंड आदि को ध्यान में रखना चाहिए और ऑडियंस तक अपनी क्रिएटिविटी पहुंचानी चाहिए.
मोबाइल फ्रेंडली बनें
हर कोई लैपटॉप या टैब पर आपकी वेबसाइट नहीं खोलेगा. आज के समय में सभी मोबाइल पर ही वेबसाइट, लिंक और सोशल मीडिया आदि ओपन करते हैं. इसलिए आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें
सोशल मीडिया आपके बिजनेस को एक ही दिन में लाख से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद कर सकता है. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के लोग जुड़े हैं. सोशल मीडिया के जरिए आप आसानी से ब्रांड आइडेंटिटी स्थापित कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन कम्युनिटी में एक्टिव रहें जहां लोग अपने सवालों को पोस्ट करने, कंटेट खोजने के लिए आते हैं. Reddit, Quora, TripAdvisor ऐसे ही टॉप माध्यम हैं.