देश के लाखों युवाओं का सपना होता है कि वे UPSC की परीक्षा पास कर देश और समाज की सेवा कर सकें। लेकिन बहुत कम लोग होते हैं, जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं। यदि आप भी अपने लक्ष्य के प्रति फोकस्ड हैं, तो आप सिर्फ UPSC ही नहीं, बड़ी से बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं।

वर्तमान में कोल्लम शहर के पुलिस कमिश्नर पद पर नियुक्त IPS मेरिन जोसेफ ने बचपन में ही IPS बनने का सपना बुन लिया था और इसके लिए जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी थी। मेरिन की मेहनत रंग लायी और अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की।

जानिये केरल की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर IPS मेरिन जोसेफ की प्रेरणादायी कहानी–

जन्म: 20 अप्रैल 1990, त्रिवेंद्रम, केरल
पिता: अब्राहम जोसेफ
माता: मीना जोसेफ
UPSC: 2012 में 188वीं रैंक
वर्तमान पदस्थापना: पुलिस कमिश्नर, कोल्लम शहर

बचपन में ही आ गयी थी दिल्ली

मेरिन का जन्म 20 अप्रैल 1990 को केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। उनके पिता का नाम अब्राहम जोसेफ है, जो कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर के पद पर हैं। मेरिन की माता का नाम मिनी जोसेफ है, जो कि अर्थशास्त्र की शिक्षिका हैं। पिता के कृषि मंत्रालय में होने के कारण मेरिन अपने बचपन में ही माता पिता के साथ नई दिल्ली आ गयी थीं। मेरिन की स्कूलिंग दिल्ली में ही हुई, उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की।

बचपन का सपना था IPS बनना

मेरिन के माता पिता दोनों ही पढ़े लिखे हैं और उनके पिता कृषि मंत्रालय में एक ब्यूरोक्रेट हैं। यही कारण है कि उनके मन में बचपन से ही IPS बनने का सपना था। मेरिन शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। ग्रेजुएशन करने के बाद मेरिन ने UPSC की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर का रुख किया। वे लगातार कड़ी मेहनत करती रहीं और 2012 में अपने पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की और उन्होंने IPS चुना।

विदेश से गिरफ्तार किया रेप आरोपी को

कोल्लम में पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त होने पर मेरिन ने बच्चों के साथ हुए अपराध की सारी फाइलें मंगवाई। तब उन्हें एक केस के बारे में पता चला, जिसमें 2 साल की बच्ची के रेप का केस अनसुलझा था।

उस केस का अपराधी सऊदी अरब के रियाद भाग गया, तब मेरिन ने तय किया कि वे उस अपराधी को वहां से पकड़ कर लाएंगी। मेरिन ने दिन रात एक कर दिए और उस अपराधी को रियाद से पकड़ कर ले आयी। इस केस से मेरिन की काफी तारीफ़ हुई।

इस केस को सोल्व करने के बाद से ही मेरिन जोसेफ को केरल की लेडी सिंघम कहा जाने लगा। मेरिन केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं। मेरिन ने UPSC की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत और फोकस का परिचय दिया और अपनी जॉब में उन्होंने डेडिकेशन का परिचय दिया। आज मेरिन जोसेफ युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है।


entrepreneurs-Launchpad