भारतीय उघोगपति रतन टाटा अक्सर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. अपनी इसी कार्यशैली के दम पर एक बार फिर उन्होंने सभी का आर्कषण अपने नाम कर लिया है. दरअसल रतन टाटा मुंबई से अपने पूर्व Employee से उनका हालचाल जानने के लिए पुणे पहुंच गए. जिस Employee से मिलने रतन टाटा पुणे पहुंचे थे वह पिछले दो सालों से बीमार चल रहे हैं.

दरअसल बीमार Employee की हालत के बारे में पता चलने पर वह खुद ही उनसे मिलने उनके पास पहुंच गए. Employee से मिलते वक्त एक तस्वीर ली गई जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. रतन टाटा को इस तरह से अपने सामने देख एम्पलॉयी हैरान रह गया क्योंकि रतन टाटा ने बिना किसी को बताए ही यह दौरा किया था.

रतन टाटा जिस वक्त एम्पलॉयी से मिलने पहुंचे तो आस-पास के लोग भी काफी हैरान नजर आए. लोगों का कहना था कि रतन टाटा बेहद ही सादे स्वभाव और सामान्य से व्यक्तियों के जैसे ही बात कर रहे थे. यह पहली बार नहीं है जब रतन टाटा ने सबके सामने मानवता का उदाहरण पेश किया हो. उन्हें देख कर बिलकुल भी अदांजा नहीं लगाया जा सकता था कि वह इतने बड़े उघोगपति हैं.

इससे पहले भी कई बार रतन टाटा अपने कर्मचारियों के लिए काफी कल्याणकारी काम कर चुके हैं और लगातार करते रहते हैं. 83 साल के रतन टाटा अपने दयालु स्वभाव के लिए कई बार लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ चुके हैं और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है, जिससे अनेकों लोग सीख लेकर मानवता की सभ्यता को आगे ले जा सकते हैं.

इतना ही नहीं रतन टाटा स्टॉर्ट-अप और छोटे बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं.