भारत में स्टार्टअप बिजनेस की होने वाली लगातार बढ़ोतरी उसे स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में लेकर जा रही है और अच्छी बात इसमें यह है कि इन स्टार्टअप की शुरुआत करने वाले व्यापारियों में महिला उद्यमियों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायी है. नारी अब हर क्षेत्र के व्यापार में अपनी हिस्सेदारी निभा रही है और बेहतरीन व्यापारी के तौर पर काम रही है और उनकी यही लगनशीलता ही दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करने का काम करती है. ऐसे कई कम बजट वाले बिजनेस (Low Budget Business for Ladies) हैं, जिन्हें महिलाएं अगर चाहे तो घर से भी शुरू कर सकती हैं. चलिए हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जब चाहें और जहाँ से चाहें शुरू कर सकते हैं. साथ ही ये ऐसे बिजनेस हैं, जो अच्छी रणनीतियों के माध्यम से चलाए जाने पर आपको मोटा मुनाफा कमा कर देते हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसी स्कीमों की जानकारी आपको देंगे, जो आपके स्टार्टअप को शुरू करने में मदद कर सकती हैं.
1. पेंटिंग बिजनेस (Painting Business)
घर की साज-सज्जा के लिए पेंटिंग को सबसे उपयुक्त माना जाता है. अगर आपमें कलात्मकता बसती है और आप बेहतरीन पेंटिंग बनाने की कला रखती हैं तो पेंटिंग बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. घर और ऑफिस को डोकोरेट करने वाली पेंटिंग का निर्माण तो किया ही जा सकता है, साथ ही आप अपनी पेंटिंग्स को एक्सीबिशन का भी हिस्सा बना सकती हैं और अपने काम को सराहना दिला सकती हैं. इस बिजनेस को महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है और यह अच्छा मुनाफा भी कमा कर देता है. लागत की अगर बात की जाए तो इसे आप सिर्फ 5 हजार रुपयों के साथ ही शुरू कर सकते हैं.
2. वुडन ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस (Wooden Jewelry Making Business)
आभूषण हर महिला की पहली पसंद होते हैं और उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. आप वुडन ज्वैलरी मेंकिंग बिजनेस में भी हाथ आजमा सकती हैं. सबसे अच्छी बात यहाँ यह है कि महिलाओं को पसंद आने वाले आभूषणों की अच्छी समझ एक दूसरी महिला को ही हो सकती है. आप अपनी उसी समझ का फायदा उठा कर इस बिजनेस को आरंभ कर सकती है. वुडन मेंकिंग बिजनेस में आपको अच्छी आकृतियों की ज्वैलरी का निर्माण करना होगा. घर से शुरू किया जाने वाला यह भी सबसे बेस्ट बिजनेस (Best Home based Business for Women) हैं, जिन्हें आप शुरू कर सकती हैं. वुडन ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस में शुरुआती लागत सिर्फ 5 हजार की है, लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहती हैं तो आपको ज्यादा बजट की आवश्यकता होगी.
3. कपड़े या जूट के बैग बनाने का व्यापार (Cloth and Jute Bag Manufacturing Business)
पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले कारको में से एक प्लास्टिक बैग को बैन करने का काम लगातार किया जा रहा है. कुछ जगहों पर प्लास्टिक बैग बैन भी किए जा चुके हैं. कपड़े या फिर जूट से बने बैग की बाजार में भारी डिमांड है और इसी मांग को पूरा करने के लिए इस व्यापार की शुरुआत कर सकती हैं. कपड़े और जूट से बने बैग पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इनकी सप्लाई आप किसी एनजीओ के साथ जुड़कर भी कर सकती हैं. इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको पांच से सात हजार की इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी, जिससे आपको कुछ जरूरी इक्विप्मेंट्स खरीदने होंगे. इसके बाद यही बिज़नेस आपको हर महीने तीस से चालीस हजार की कमाई करके देगा. यह बिजनेस भी ऐसे स्मॉल बिजनेस (Best Small Business to Start) है, जो शुरू कम लागत में होता है, लेकिन बाद में आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं.
अब बात करते हैं ऐसी स्कीमों की जिनका फायद आपके स्टार्टअप बिजनेस को मिल सकता है.
स्टार्टअप इंडिया स्की से मिलेगी आपके बिजनेस को मदद (Startup India Scheme)
भारत सरकार द्वारा जारी स्टार्टअप इंडिया स्कीम एक ऐसी स्कीम है, जिसका फायदा आपके स्टार्टअप बिजनेस को मिल सकता है. इस स्कीम के माध्यम से अपने बिजनेस के लिए आप फंड जुटा सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको स्टार्टअप इंडिया के तहत अपना बिजनेस रजिस्टर कराना होगा और इसके बाद इस स्कीम के तहत आपकी पूरी मदद सरकार द्वारा की जाएगी.
उद्योगिनी योजना (Udhyogini Scheme)
इस योजना के माध्यम से भी आप अपनी व्यवसायिक यात्रा शुरू कर सकती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपकी उम्र 18 से 45 के बीच में हो और साथ ही जरूरी यह भी है कि आपके पास बिजनेस का अच्छा प्लान होना चाहिए. इस योजना के तहत आप एक लाख तक की राशि पाकर अपने स्मॉल बिजनेस का आरंभ कर सकती हैं. इस योजना के अंदर सब्सिडी का भी प्रावधान है, लेकिन जरूरी है कि सब्सिडी की शर्तों और नियमों को आप जरूर पूरा करती हों. तभी आप सब्सिडी का लाभ उठा सकती हैं.
महिलाओं के लिए स्मॉल बिजनेस के ये कुछ खास आइडियाज (Small Business Ideas for Women) हैं. लेकिन जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी रूचि को भी जान लें, हो सकता है कि आपका पैशन ही आपकी कमाई का अच्छा अवसर बन जाए. इसके बाद जिस भी बिजनेस की शुरुआत करने का निर्णय आपने लिया है, उसके बारे में एक बार अच्छी रिसर्च जरूर कर लें. उसके बाद ही किसी भी बिजनेस की शुरुआत करें.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.