सफल बिजनेस वही होता है, जिसमें शुरुआत से ही एक अच्छा सलाहकार शामिल होता है. क्योंकि हर बिजनेस को अच्छी रणनीतियाँ और महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में मदद करने के लिए एक अच्छे सलाहकार की जरूरत जरूर होती है. एक सलाहकार के जरिए ही किसी भी बिजनेस को तरक्की दिलाना मानो बेहद आसान सा हो जाता है. एक बेहतरीन सलाहकार की तलाश के लिए ही कोई भी व्यापारी अच्छी कंसल्टिंग फर्म की खोज़ करता है.
अगर आप भी किसी स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए कंसल्टिंग फर्म का ऑप्शन बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहाँ हम आपको कंसल्टिंग बिज़नेस को शुरू करने के शानदार टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ आप ये भी जानेंगे कि कंसल्टिंग बिजनेस को किस तरह से ग्रोथ दिलायी जा सकती है.
1. बेहतरीन बिजनेस प्लान को बनाएं अपना अहम हिस्सा (Build a Good Business Plan)
कोई भी बिजनेस एक अच्छे बिजनेस प्लान की मांग करता है. बिजनेस प्लान ही आपकी सफलता की पहली सीढ़ी होता है. इसलिए आपको भी शुरुआत में एक अच्छे बिजनेस प्लान का निर्माण करना होगा. आपके बिजनेस प्लान में आपके बिजनेस गोल, कॉम्पेटीटर्स की लिस्ट, फंडिंग और बजट के बारे में अच्छी तरह से विस्तारपूर्वक चर्चा होनी चाहिए. बिजनेस प्लान में आपकी रणनीतियाँ अच्छी तरह से लिखी होनी चाहिए. आपके बिजनेस प्लान के माध्यम से ही आपका बिजनेस भविष्य में ग्रोथ पाएगा. इसलिए बिजनेस प्लान का निर्माण करते वक्त सभी चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए.
2. करें बिजनेस के लिए अच्छी रिसर्च (Deep Research Will Help You a Lot)
रिसर्च किसी भी क्षेत्र के लिए सबसे अहम हिस्सा होती है. बिजनेस के लिए भी अगर आप रिसर्च करेंगे तो इससे आपके बिजनेस को बड़ी मदद मिलेगी. कॉम्पेटीटर्स की रणनीतियों से लेकर उनके प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और उनके टार्गेट कस्टमर के बारे में आपके पास डिटेल में अच्छी रिसर्च मौजूद होनी चाहिए. मार्केट एनालिसिस आपके पास होना चाहिए. क्या जिस समय आप अपना प्रोडक्ट या सर्विस लांच करने जा रहे हैं, वह प्रोडक्ट या सर्विस लांच का सही समय है? बाजार की अच्छी समझ ही आपके बिजनेस को बड़ी हानि से बचाने का काम करेगा. इसलिए कंसल्टिंग फर्म की शुरुआत से पहले आपको एक अच्छी रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए.
3. अपने टार्गेट कस्टमर की करें पहचान (Define Your Target Customer First)
अच्छे बिजनेस प्लान और बेहतरीन रिसर्च के बाद ही आपको अपने कंसल्टिंग बिजनेस (Small Business Consulting Firm) के लिए टार्गेट कस्मटर की पहचान भी करनी होगी. कस्टमर हर बिजनेस का महत्वपूर्ण चरण होता है. लेकिन कंसल्टिंग बिजनेस में आपको उन कस्टमर के साथ ही उन ऑर्गेनाइजेशन की भी पहचान करनी होगी, जिनके साथ आपको भविष्य में बिजनेस करना है.
जब आप एक बार टार्गेट कस्टमर या फिर टार्गेट ऑर्गेनाइजेशन को पहचान जाते हैं तो आपके लिए बिजनेस करना थोड़ा आसान हो जाता है. अब आप उनके अनुसार अपनी प्लानिंग तैयार कर सकते हैं और ऐसा करने पर आप क्लाइंट के साथ अच्छे रिलेशन भी बना पाते हैं.
कंसल्टिंग बिजनेस आपके स्टार्टअप बिजनेस के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन आपको इन टिप्स के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण रणनीतियों पर भी काम करना होगा. बिजनेस की अहम रणनीतियों को अपने बिजनेस का हिस्सा बनाना होगा. तभी आपको इस बिजनेस में सफलता मिलेगी और आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.