हर युवा अपने अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत करने का विचार भी करता है और प्लान भी करता है क्योंकि खुद का बिजनेस कई बड़ी जिम्मेदारियाँ और संभावनाएं तो लेकर आता ही है लेकिन साथ ही काम करने की स्वतंत्रता और आपके खुद के बॉस बनने के सपने को भी साकार करता है. यही संभावनाएं युवाओं को स्टार्टअप बिजनेस के लिए प्रेरित करती है.

वैसे तो कई तरह के स्मॉल बिजनेस आइडियाज हैं, जिनकी शुरुआत की जा सकती है और अच्छी रणनीतियों के बलबूते उन्हें सफल भी बनाया जा सकता है, लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जिनका युवाओं में ज्यादा रूझान है. उन्हीं में से एक स्मॉल बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसेज (Small Business Consulting Services) है. कंसल्टिंग बिजनेस में अच्छा भविष्य है, क्योंकि यह बिजनेस बहुत सी बड़ी संभावनाओं को आपके द्वार लेकर आता है. लेकिन हर बिजनेस की तरह यहाँ पर भी इस बिजनेस के कुछ अनछुए पहलूओं को जरूर जान लेना चाहिए.

अगर आप भी प्रोब्लम सोल्विंग कंसल्टैंट (Problem Solving Consultant) की भूमिका निभाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. हम आपको कंसल्टिंग बिजनेस से जुड़ी कुछ अहम और महत्वपूर्ण बातें बताने जाने जा रहे हैं.

1. अलग-अलग व्यक्तियों से मिलने का अनुभव (You will have to Face so Many Different People)   

एक कंसल्टैंट की लाइफ बाकी लोगों की तुलना में थोड़ी अलग होती है. यहाँ आपको अलग-अलग किस्म के क्लाइंट और लोगों के साथ डील करनी पड़ सकती है. कई बार कुछ लोगों की समझ में आपकी बातें जल्दी आ जाती है तो कुछ व्यक्तियों के सवाल आपको झल्लाने का काम कर सकते हैं. अगर आप इस तरह के लोगों को डील करने में असमर्थ हैं तो आपको कंसल्टिंग बिजनेस के लिए नहीं बने हैं और आपको इससे दूरी ही बना कर रखनी चाहिए.

कंसल्टिंग बिजनेस में कम्यूनिकेशन का सबसे अहम रोल होता है. आपको क्लाइंट या दूसरे लोगों से बात करते वक्त अपने कम्यूनिकेशन का भी खास ध्यान देना होगा और बिना किसी परेशानी के उनके सभी सवालों और जिज्ञासाओं का भी आपको अपनी नॉलेज और धैर्य के साथ जवाब देना होगा.

2. आपकी नॉलेज ही है ब्रह्मास्त्र (Your Knowledge Would be Your Great Asset)

कंसल्टिंग सर्विसेज में एक महत्वपूर्ण बिंदु आपकी नॉलेज होती है. आपके पास अगर अपने फील्ड की नॉलेज है तो आप कहीं पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. क्लाइंट आपके नॉलेज के आधार पर ही आपका चयन करता है क्योंकि आप वो जानते हैं, जिसका ज्ञान या जिसकी जानकारी क्लाइंट के पास नहीं है.

आपको उस जानकारी को अपने क्लाइंट को उपलब्ध कराना है, जिसे वह जानना चाहता है और अगर किन्ही बिंदुओं पर क्लाइंट आपसे डिसअग्री करता है या फिर नापसंद करता है तो आपको उनमें क्लाइंट की जरूरत अनुसार बदलाव कर उसे बेहतरीन बनाना होगा. इसलिए ही कंसल्टिंग बिजनेस में सारा दारोमदार आपकी नॉलेज पर होता है आपको हमेशा अपनी नॉलेज पर काम करते रहना होगा और उसे अपडेट करते रहना होगा.

3. आपको अपने अच्छे आइडियाज को बेचना होगा (You will have to Sell Your Good Ideas)

आपके बिजनेस को लेकर कई तरह के विचार हो सकते हैं, आइडियाज़ हो सकते हैं और बिजनेस मॉडल हो सकते हैं. आपको उन्हीं आइडियाज को अपने क्लाइंट के सामने रखना होगा क्योंकि आपके वही बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) आपके कंसल्टिंग बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे और आपको तरक्की दिलाएंगे.

बिजनेस वर्ल्ड में आपके बेस्ट बिजनेस आइडियाज ही आपको बेहतरीन कंसल्टैंट के तौर पर स्थापित करने का काम करेंगे. यहाँ पर आपको अपने बिजनेस आइडियाज को बेचने का टास्क ही बखूबी करना होगा. ऐसे आइडियाज जो क्लाइंट को अपने प्रति भरोसा भी दिलाए और उनके लिए फायदेमंद भी साबित हों.

4. कई बार मिल सकती है असफलताएं (You Will Face Disappointment for so Many Times)

बिजनेस चाहे कोई भी हो और कितना भी बड़ा या छोटा हो. एक बार में ही सफलता पाना थोड़ा मुश्किल होता है. कई परेशानियों को पार करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो असफलताएं भी हाथ लगती है. कंसल्टिंग बिजनेस भी ऐसा ही है, लेकिन यहाँ पर आपको सामने से रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको इस स्थिति में सकारात्मक रह कर काम करना होगा. ऐसी असफलताओं से आपको पार पाना होगा और कंसल्टिंग बिजनेस को आगे बढ़ाना होगा.

कंसल्टिंग बिजनेस उन खास बिजनेस में से एक हैं, जो मुनाफे की दृष्टि के एक अच्छा बिजनेस हैं, लेकिन आपको बस इन बातों को भी शुरुआत से ही जरूर जान लेना चाहिए. इसके बाद ही इस बिजनेस में हाथ आज़माना चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.