Business Tips: देश में  कोरोना (Covid 19) के समय में बहुत लोग जॉब पाने के लिए भटक रहे हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने घर का खर्च भी नहीं चला पा रहे है, ऐसे में ज्यादातर लोग खुद का स्टार्टअप शुरू करने के प्रयास में है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों के पास बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया (Business Idea) तो होते है मगर आईडिया को एक्सीक्यूट कैसे किया जाए ये समझ नहीं आता.

कुछ लोग बिना प्लानिंग के बिजनेस शुरू कर तो लेते है, मगर उसमें सफल नहीं हो पाते हैं. कुछ समय बाद उन्हें समझ नहीं आता है कि अपने बिजनेस को आगे तक लेकर कैसे जाना है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि एक आईडिया को कैसे बिजनेस में बदला जा सकता है.

बिजनेस आइडिया:-

किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले एक अच्छे आइडिया (Best Business Idea) की जरूरत होती है. इसलिए अच्छे से सोच समझकर स्टार्टअप शुरू करें .अगर बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास आईडिया नहीं है तो, उसके बारे में रिसर्च  करें. जब आपको कोई अच्छा आईडिया मिल जाए तो उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें. उस फील्ड के एक्सपर्ट्स से सलाह भी ली जा सकती है.

बिजनेस प्लान बनाएं:-

बिना प्लानिंग के कभी भी बिजनेस में हाथ न आजमाए, कहते है कि बिना तैयारी के हम किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाते है. ठीक उसी तरह स्टार्टअप के लिए आईडिया फाइनल  करने के बाद अच्छी तरह से बिजनेस प्लानिंग (Business Planning) करें, ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने  में प्लानिंग अहम भूमिका निभाती है, इसलिए एक नोटबुक में बिजनेस से संबंधित सभी बाते लिख लें.

मार्केट रिसर्च:-

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट का हाल जान लें,मार्केट रिसर्च (Market research) से आपको आईडिया हो जाएगी कि आपके प्रोडक्ट को कितना ज्यादा पसंद किया जाएगा. इसके अलावा मार्केट में  आपके प्रतिद्वंद्वी और चुनौतियों के बारे में भी आप अवगत होंगे. मार्केट रिसर्च से आपको प्रोडक्ट की मार्केट में कितनी डिमांड है, इसका भी पता चल जाएंगे.

बिजनेस का नाम:-

बिजनेस प्लान करने के बाद सबसे ज्यादा लोगों को नाम चयन करने में परेशानी होती है,अगर आप बिजनेस के नाम को एक ब्रांड में बदलना चाहते है, तो छोटा और सिंपल नाम रखें ताकि लोगों को एक बार में याद हो जाएं. जैसे: Myntra, McDonald's, Pepsi इत्यादि. कंपनी के बड़े नाम जल्दी लोगों को याद नहीं रहते है, इसलिए जितना हो सके छोटा नाम रखें.

इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने बिजनेस को सफल बना सकते है. क्योंकि बिना प्लानिंग और मार्केट रिसर्च के आप बिजनेस जगत में सफल नहीं हो पाएंगे.