बिज़नेस शुरू करना जिंदगी का एक रोमांचक सफ़र तो होता है लेकिन चुनौतीपूर्ण भी होता है। हमे बिज़नेस वही करना चाहिए जो हमारे पैशन, स्किल और लॉन्ग-टर्म गोल्स से मैच करता हो।

हमने 21 बिज़नेस आइडिया की एक सूची तैयार की है। यहाँ आपको सभी बिज़नेस की विस्तृत जानकारी भी दी है कि बिज़नेस आप कैसे शुरू करें, कितने निवेश की ज़रूरत है, कैसे प्रचार करें और संभावित मुनाफ़ा कितना होगा।

आप चाहे छोटी शुरुआत करना चाहते हों या पर्याप्त वृद्धि का लक्ष्य बना रहे हों, यहाँ हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

21 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज

  1. ऑनलाइन कोर्स और कोचिंग (Online Courses or Coaching)
  2. होम-बेस्ड कैटरिंग बिजनेस(Home-Based Catering Business)
  3. इवेंट प्लानिंग (Event Planning)
  4. फ़ोटोग्राफ़ी बिज़नेस (Photography Business)
  5. ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design)
  6. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tution)
  7. ई-कॉमर्स स्टोर (E-Commerce Store)
  8. फ्रेंच राइटिंग (French Writing)
  9. वर्चुअल सहायक सेवाएँ (Virtual Assistant Services)
  10. ब्लॉगिंग (Blogging)
  11. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)
  12. हैंडमेड क्राफ्ट्स (Homemade Craft)
  13. पेट सर्विसेज (Pet Services)
  14. फ़िटनेस कोचिंग (Fitness Coaching)
  15. ट्रांसलेशन सर्विसेज (Translation Services)
  16. ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping)
  17. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  18. होम-बेस्ड चाइल्डकैअर (Home-Based Childcare)
  19. पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal Finance Advisor)
  20. ब्यूटी सर्विसेज (Beauty Services)
  21. कंटेंट क्रिएशन (Content Creation)

आइए विस्तार से जानते हैं उन 21 बिजनेस आइडियाज के बारे में जो आपको देंगे भारी मुनाफा।

 

1. ऑनलाइन कोर्सेज और कोचिंग (Online Courses or Coaching):

 

एक अच्छे एजुकेशनल कॉन्टेंट तैयार करके उससे ऑनलाइन कोचिंग सेशंस शुरू किए जा सकते हैं जो आज के दौर में  एक अच्छा बिजनेस है। Teachable, Udemy और Coursera जैसे कई और प्लेटफॉर्म पहले ही इस क्षेत्र में अच्छा बिजनेस कर रहे हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि आप किस विषय क्षेत्र में अच्छा एजुकेशनल कॉन्टेंट बना सकते हैं। जिसके लिए आपको विडियोज़, कॉन्टेंट पीडीएफ और क्विज़ तैयार करने चाहिए। आप लोगों को पर्सनालाइज्ड कोचिंग सेशंस भी ऑफर कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹10 हज़ार से लेकर ₹50 हज़ार तक के बजट की जरूरत होती है। अपने इस कोचिंग बिज़नेस को आप सोशल मीडिया,ब्लॉगिंग, ईमेल मार्केटिंग और SEO ऑप्टिमाइजेशन के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। सफल होने पर इस बिजनेस से हर महीने आप ₹5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

 

2. होम बेस्ड केटरिंग (Home Based Catering):

 

अगर आपको कुकिंग करना पसंद हैं तो होम बेस्ड केटरिंग आपके लिए एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है। इसमें आप स्मॉल होम पार्टीज, कॉरपोरेट लंच और प्राइवेट डिनर्स के लिए घर बैठे खाना डिलीवर करने का काम कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक आकर्षक फूड मेन्यू तैयार करना होगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से अपने बिजनेस को प्रमोट करना होगा। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपकी रसोई में साफ सफाई सही ढंग से रहे। तीस हज़ार से लेकर एक लाख तक के बजट में इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है, जिसमें आपको हर महीने ₹50 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक का फ़ायदा हो सकता है।

 

3. इवेंट प्लानिंग (Event Planning):

 

अगर आप चीजें मैनेज करने स्किल है, क्रिएटिविटी है और एक अच्छा नेटवर्क है तो आप इवेंट प्लानिंग के बिजनेस में कदम रख सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करके अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। अपना बिजनेस आइडिया तय करके पूरी तैयारी के साथ इस बिजनेस में उतरना चाहिए।

इस बिजनेस की शुरुआत में आपको बीस हज़ार से लेकर एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट चाहिए होगा। जिसकी ज़रूरत आपको वेबसाइट क्रिएशन, मार्केटिंग और शुरुआती बिजनेस सेटअप के लिए होगी। सोशल मीडिया, वेबसाइट और नेटवर्किंग के ज़रिए आप इस बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। आप इवेंट वेन्यू, फोटोग्राफर्स और केटरिंग कंपनीज के जुड़कर भी अपने बिजनेस की पहुंच को बढ़ा सकते हैं।

 

4. फोटोग्राफी बिजनेस (Photography Business):

 

फोटोग्राफी एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी ज़रूरत शादियों से लेकर कॉरपोरेट इवेंट्स तक होती है। इस बिज़नेस के सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि आपमें अच्छे फोटोग्राफी स्किल्स होने चाहिए। क्वालिटी फोटोज़ के लिए आपको एक अच्छी क्वॉलिटी के कैमरे में इंवेस्ट करना चाहिए, जिसके लिए आपको ₹50 हज़ार से लेकर ₹2 लाख तक की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद आप अपना एक वर्क प्रोफाइल बना सकते हैं और बिज़नेस हासिल कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। इवेंट प्लानर्स, मॉडल्स और इंफ्लूएंसर्स के साथ जुड़कर भी आप अपने काम को और बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

 

5. ग्राफिक डिज़ाइनर (Graphic Designer):

 

ग्राफिक डिजाइनिंग आज के टाइम पर एक बहुत ही हाई डिमांड वाला प्रोफेशन बन गया है। लगभग हर कंपनी को अपने बिजनेस ब्रांडिंग और एडवरटाइजिंग करने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत पड़ती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको Adobe Photoshop, Illustrator और Canva जैसे सॉफ्टवेयर्स सीखने की ज़रूरत होती है। दस से तीस हज़ार के इन्वेस्टमेंट में आप इन सॉफ्टवेयर्स को खरीद सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook के अलावा आप Behance और Dribbble पर अपने काम को प्रमोट कर सकते हैं। जहां से आपको आसानी से अपने क्लाइंट्स भी मिल सकते हैं। इस बिज़नेस के जरिए आपको हर महीने ₹30 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

 

6. ऑनलाइन ट्यूटरिंग (Online Tutoring):

 

ऑनलाइन ट्यूटरिंग में आप वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए टीचिंग का काम कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म आपको दुनिया भर तक पहुंच देते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले स्टडी मैटीरियल तैयार करना होगा। फिर Zoom या Skype जैसे ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आप ट्यूटरिंग को शुरू करते हैं। इस बिजनेस को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक अच्छे कंप्यूटर, वेबकैम और इंटरनेट की ज़रूरत होगी। अपने इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया, एजुकेशनल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन कम्युनिटीज के जरिए बड़ी आसानी से प्रमोट कर सकते हैं।

 

7. ई-कॉमर्स स्टोर (E-Commerce Store):

 

ई-कॉमर्स स्टोर एक ऐसी जगह है जहां आप ऑनलाइन सामान को बेच सकते हैं। ये सामान हैंडमेड या फिर डिजिटल प्रोडक्ट भी हो सकता है। Shopify और Etsy जैसे प्लेटफॉर्म पहले ही इस क्षेत्र में एक अच्छा उदाहरण बनकर सामने आए हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको वेबसाइट सेटअप और मार्केटिंग में आपको करीब बीस हजार से एक लाख तक इन्वेस्टमेंट करना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से आप इनका प्रमोशन कर सकते हैं। इस बिजनेस में हर महीने ₹50 हज़ार से लेकर ₹5 लाख तक का मुनाफा हो सकता है।

 

8. फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing):

 

आज के दौर में फ्रीलांस राइटिंग के जरिए भी अच्छी कमाई की जा सकती है, कॉन्टेंट क्रिएशन, कॉपीराइटिंग और टेक्निकल राइटिंग जैसी चीजों में आपको स्किल्स हासिल करने होंगे। इस काम को शुरू करने के लिए अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करना होगा, जिसके बाद आप फ्रीलांस प्लेटफॉर्मस जैसे Upwork और Fiverr पर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने स्किल्स के हिसाब से ₹20 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

 

9. वर्चुअल असिस्टेंट सर्विसेज (Virtual Assistant Services):

 

वर्चुअल असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन को सपोर्ट देने में मदद करते हैं। ये सर्विस आजकल काफी ज्यादा डिमांड में है क्योंकि एंटरप्रेन्योर्स और स्मॉल बिजनेस को अपने बिजनेस मैनेजमेंट के लिए वर्चुअल असिस्टेंट की ज़रूरत होती है। इस काम को शुरू करने के लिए Upwork और Freelancer जैसी वेबसाइट्स अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपने स्पेशल स्किल्स को बताना होगा। अपने सोशल मीडिया और linkedin जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने काम को प्रमोट कर सकते हैं। इस काम में आप महीने में ₹20 हज़ार से लेकर ₹1.5 लाख तक कमा सकते हैं।

 

10. ब्लॉगिंग (Blogging):

 

ब्लॉगिंग के ज़रिए भी आज के समय पर अच्छी कमाई की जा सकती है, कॉन्टेंट क्रिएशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट्स और प्रोडक्ट सेलिंग के लिए ब्लॉग राइटर्स की ज़रूरत होती है। ब्लॉगिंग के लिए आपको राइटिंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपको अपनी टारगेट ऑडियंस की पहचान होनी चाहिए। Wordpress और Blogger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपना अकाउंट क्रिएट करके आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5 से 15 हज़ार के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी जिससे आप अपना डोमेन खरीद सकते हैं और बेसिक वेबसाइट को शुरू कर सकते हैं। जिससे आप बाद में ₹20 हज़ार से ₹2 लाख तक हर महीने कमा सकते हैं।

 

11. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management):

 

सोशल मीडिया मैनेजमेंट भी आजकल का हाई डिमांडिंग प्रोफेशन है, इसमें कॉन्टेंट को क्रिएट करने से लेकर ऑडियंस को एंगेज करने तक का काम शामिल होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के टूल्स को अच्छी तरह से समझना होता है। अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करके लोगों तक अपने बारे में बताना होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस एक कंप्यूटर और कुछ सॉफ्टवेयर टूल्स की ज़रूरत होती है। इस बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया ही सबसे सही जरिया है। यहां अपने पुराने काम को दिखाकर आप नए क्लाइंट्स को बड़ी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं। इस बिजनेस में ₹30 हज़ार से लेकर ₹2.5 लाख तक की कमाई की जा सकती है।

 

12. हैंडमेड क्राफ्ट्स (Handmade Crafts):

 

हैंडमैड प्रोडक्ट्स के लिए लोग थोड़े ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं और आज के समय में तो ऑनलाइन हैंडमेड प्रोडक्ट्स को बड़ी आसानी से और अच्छे दामों पर बेचा जा सकता है। इसमें आपको सबसे पहले अपने स्किल्स के हिसाब से ये तय करना होगा कि आप क्या और किस तरह के प्रोडक्ट्स का बिजनेस करना चाहते हैं।

बिजनेस शुरू करने के आपको अपना एक ब्रांड और स्टोर सेटअप करना होगा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आप अपने इस ब्रांड को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं। आप Etsy, Shopify, Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 

13. पेट सर्विसेज (Pet Services):

 

पेट सर्विसेज में आप लोगों को उनके पालतू जानवरों की देखभाल करने के बेहतर तरीके ऑफर कर सकते हैं। जिसमें पेट सिटिंग, ग्रूमिंग और उनकी देखभाल करना शामिल होता है। इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की ज़रूरत होती है जो कि ये बताएगा कि आपको जानवरों की अच्छी तरह से देखभाल करने में सक्षम हैं। जिसके बाद आपको एक लाइसेंस की ज़रूरत भी होगी जो आपको ये बिजनेस करने की परमिशन देगा। इस बिजनेस में ₹15 से ₹50 हज़ार तक का इन्वेस्टमेंट होता है। सोशल मीडिया पर इस बिजनेस को आसानी से प्रमोट किया जा सकता है, साथ ही आप लोकल एडवरटाइजिंग, पेट स्टोर्स और जानवरों के क्लिनिक्स के साथ पार्टनरशिप करके भी प्रमोट कर सकते हैं। इस बिजनेस में हर महीने ₹20 हज़ार से लेकर ₹1 लाख तक का बिजनेस किया जा सकता है।

 

14. फिटनेस कोचिंग (Fitness Coaching):

 

आज के बिज़ी दौर में फिटनेस बहुत ज़रूरी है जिसके लिए लगभग हर इंसान परेशान भी रहता है। ऐसे में लोगों को फिटनेस और वेलनेस ट्रेनिंग की बहुत ज्यादा ज़रूरत है। फिटनेस कोचिंग के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको योगा या फिर जिम ट्रेनिंग जैसी ऐसी किसी भी चीज़ में स्पेशल ट्रेनिंग हासिल करनी होगी। जिसके बाद आप अपने एरिया और बिजनेस प्लान के हिसाब से अपना होम जिम या फिर ऑनलाइन सेशन भी शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट बनाकर और सोशल मीडिया के जरिए आप अपने इस बिजनेस को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं। आप फ्री वर्कशॉप और वेबिनार के ज़रिए भी लोगों को आपकी सर्विसेज के बारे में बता सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जिम सर्टिफिकेशन और इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए करीब ₹20 से ₹50 हजार तक का शुरुआती इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। बिजनेस चलने के बाद आप हर महीने ₹30 हज़ार से ₹2 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

 

15. ट्रांसलेशन सर्विसेज (Translation Services):

 

दुनिया भर में आज ट्रांसलेशन सर्विसेज का बिजनेस काफी ग्रो कर रहा है क्योंकि एक भाषा से दूसरी भाषा में लोगों को चीजें समझाने के लिए ट्रांलेशन की ज़रूरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर आप कई सारी भाषाएं जानते हैं तो ये आपके ट्रांलेशन बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। फ्रीलांस प्लेटफॉर्म्स जैसे Upwork, Fiverr और ProZ पर आप अपनी ट्रांसलेशन सर्विसेज को आसानी से ऑफर कर सकते हैं। अपने सोशल मीडिया के जरिए आप अपने इस काम को प्रमोट कर सकते हैं और हर महीने घर बैठे ₹20 हज़ार से ₹1.5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

 

16. ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping):

 

ड्रॉपशिपिंग एक ई-कॉमर्स मॉडल जिसमें आप बिना कोई इन्वेंटरी को रखे प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। जिसमें एक तरफ ग्राहक आपके प्लेटफॉर्म पर सामान ऑर्डर करता है और दूसरी तरफ सप्लायर खुद उस सामान को ग्राहक तक डिलीवर करता है। इसमें आपका काम सिर्फ उन ऑर्डर्स को दोनों तरफ से मैनेज करना होता है।

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ये चुनना होगा कि आप किस तरह के प्रोडक्ट्स में डील करना चाहते है। फिर Shopify या फिर WooCommerce जैसी वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाकर आप इन प्रोडक्ट्स को बेचने का काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप SEO ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और पेड एडवरटाइजिंग से गूगल और फेसबुक पर बड़ी आसानी से प्रमोट कर सकते हैं। इसमें शुरुआती इन्वेस्टमेंट करीब ₹20 से ₹50 हज़ार की होती है लेकिन बिजनेस चल निकलने पर आप हर महीने ₹50 हज़ार से ₹3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

 

17. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):

 

अगर आपकी ब्लॉग, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया पर एक मजबूत पकड़ है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग में बड़ी आसानी से अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको अलग अलग कंपनीज के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है जिससे आपको एक अच्छी कमीशन मिलती है।

इसमें काम शुरू करने के लिए आपको अपना एक क्षेत्र तय करना होगा जिसमें आप अच्छी तरह से कॉन्टेंट बनाना, प्रमोट करना, ब्लॉग और रिव्यू लिखने की क्षमता रखते हों। अच्छे SEO ऑप्टिमाइजेशन के जरिए आप अपने एफिलिएट लिंक्स पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके अलावा ईृ-मेल मार्केटिंग और सोशल मीडिया के जरिए भी अपने काम को प्रमोट कर सकते है। इस काम में आप ₹30 हज़ार से ₹5 लाख तक हर महीने कमा सकते हैं।

 

18. होम-बेस्ड चाइल्डकेयर (Home-Based Childcare):

 

आज के टाइम पर जब बच्चों के माता और पिता दोनों ही घर से बाहर जाकर काम करते हैं उन्हें दिन में अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए एक भरोसेमंद व्यक्ति की ज़रूरत होती है। ऐसे में आप होम बेस्ड चाइल्डकेअर के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले अपने लोकल रेगुलेशंस को पता करके उनके हिसाब से ज़रूरी लाइसेंस और सेफ्टी सर्टिफिकेशन हासिल करने होंगे। अपने घर को बच्चों के लिए सुरक्षित और सुंदर बनाना होगा, बच्चों के लिए खेल और एजुकेशन से जुड़ी एक्टिविटीज का शेड्यूल तैयार करना होगा। अपनी लोकल कम्युनिटीज, सोशल मीडिया के जरिए अपनी सर्विसेज को आप प्रमोट कर सकते है और लोगों को फ्री ट्रायल डेज और डिस्काउंट देकर आप आकर्षित भी कर सकते है।

 

19. पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal Finance Advisor):

 

एक पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर अपने क्लाइंट को उसके पैसे के मैनेजमेंट से लेकर उसके इन्वेस्टमेंट डिसीजन और रिटायरमेंट प्लान को बनाने में भी मदद करता है। ये एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा और जरूरी करियर माना जाता है।

फाइनेंशियल एडवाइजर के तौर पर काम को करने के लिए आपको ऑफिशियल सर्टिफिकेट की ज़रूरत रहती है। साथ आपको फाइनेंस के क्षेत्र में डिग्री लेने की ज़रूरत होती है। इस बिजनेस के लिए आपको एक ऑफिस सेटअप के साथ साथ कुछ मार्केटिंग की भी जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको ₹50 हज़ार से लेकर ₹2 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है, लेकिन बिजनेस चल जाने के बाद आप इसमें महीने का ₹1 लाख से लेकर ₹10 लाख तक कमा सकते हैं।

 

20. ब्यूटी सर्विसेज (Beauty Services):

 

जैसे की नाम से ही साफ है इस बिजनेस में आप लोगों को ब्यूटी सर्विसेज जैसे मेकअप, हेयरस्टाइलिंग और स्किनकेयर जैसी सर्विसेज ऑफर करते हैं। इसके लिए आप अपना मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं और होम सर्विसेज भी उपलब्ध करवा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ब्यूटी एक्सपर्ट के तौर पर काम सीखना होगा और फिर आप अपना ब्यूटी स्टूडियो सेटअप कर सकते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर आप अपने स्टूडियो को प्रमोट कर सकते और इंफ्लूएंसर मार्केटिंग के जरिए भी अपना प्रमोशन करवा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्टूडियो सेटअप, ट्रेनिंग और मार्केटिंग में करीब ₹20 हज़ार से ₹1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। जिससे बाद में आप हर महीने ₹30 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक कमा सकते हैं।

 

21. कॉन्टेंट क्रिएशन (Content Creation):

 

कॉन्टेंट क्रिएशन आज के दौर में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला प्रोफेशन हैं, जहां कोई भी अपनी किस्मत आजमा सकता है। इस प्रोफेशन में उतरने से पहले आपको ये तय करना होगा कि आप किस तरह का कॉन्टेंट बनाना चाहते हैं। इसमें आप वेबसाइट, ब्लॉग, विडियो कॉन्टेंट, पॉडकास्ट या फिर ई-बुक्स भी क्रिएट कर सकते हैं।

इसके लिए अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आपको एक अच्छा मोबाइल या कैमरा लेना होगा। शुरुआत में आप अपनी क्षमता के अनुसार इंवेस्ट कर सकते हैं। इस क्षेत्र में सफल होने के बाद आप अपने कॉन्टेंट और व्यूज के हिसाब से लाखों में कमाई भी कर पाएंगे।


LFP Plus by Dr Vivek Bindra

तो ये हैं वो 21 बिजनेस आइडियाज जिनके जरिए आप आज के समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आपको इनमें से सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया कौन-सा लगा, हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।