आज अगर हमें किसी कंपनी, संस्था या किसी व्यक्ति के बारे में पुख्ता जानकारी चाहिए, तो हम सबसे पहले उससे जुड़ी वेबसाइट खंगालते हैं। आज के समय में वेबसाइट किसी भी कंपनी या इंसान की ऑनलाइन प्रेसेंस बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। इंटरनेट और डिजिटल युग में किसी के भी बारे में जानकारी लेने के अलावा ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक करना हो, शॉपिंग करना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, हर काम के लिए वेबसाइट का ही सहारा लेना पड़ता है।
यही कारण है कि आज कोई भी बिज़नेसमैन हो, अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट ज़रूर बनवाता है।
आज के इस आर्टिकल में जानिये वेबसाइट (website meaning in hindi) से जुड़े हुए सारे पहलु –
वेबसाइट क्या है?
वेबसाइट दो शब्द वेब और साइट से मिलकर बना है जिसका हिंदी में अर्थ है (Website Meaning in Hindi is) - वेब (इंटरनेट) + साइट (स्थान). Website Meaning in English
वेबसाइट इंटरनेट से जुड़ी एक जगह है, जहां कोई एजेंसी, संगठन आदि ऐसी जानकारी पोस्ट करते हैं जो वर्ल्ड वाइड वेब पर पाई जा सकती है।
वेब पर किसी इनफार्मेशन को रखने के लिए एक वेबपेज बनाया जाता है। ये इनफार्मेशन पिक्चर्स, वीडियोज़, ग्राफ़िक्स, साउंड या एनीमेशन के फॉर्मेट में हो सकती है। कई सारे वेबपेजेस को जब एक साथ रखा जाता है, तो उसे वेबसाइट कहते हैं।
जब भी हम किसी वेबसाइट का URL (Domain) Web Browser के सर्च सेक्शन में एंटर करते हैं, तो उस वेबसाइट का पहला पेज खुलता है, जिसे होम पेज कहा जाता है। उसी होम पेज पर वेबसाइट के दूसरे पेजेस तक पहुंचने के लिए लिंक्स होती हैं, जिन पर क्लिक करके हम वेबसाइट के दूसरे पेजेस पर पहुंच सकते हैं। इन वेब पेजेस को बनाने के लिए कई सारी कंप्यूटर लैंग्वेजेस का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे HTML, CSS, Java, JavaScript, Angular आदि।
वेबसाइट के प्रकार
हम रोजाना जानकारी प्राप्त करने के लिए कई वेबसाइट्स पर विजिट करते हैं और सभी वेबसाइट हमें अलग-अलग प्रकार की लगती हैं। इसलिए हमारे मन में एक सवाल स्वाभाविक ही उठता है कि वेबसाइट कितने प्रकार की हो सकती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वेबसाइट के 2 ही प्रकार होते हैं –
- Static Website:
हिंदी में Static का मतलब स्थिर होता है। जब किसी वेबसाइट में बहुत कम या ना के बराबर बदलाव होता है, तो उसे Static Website कहा जाता है। इस तरह की वेबसाइट को बनाने में simple HTML Codes का इस्तेमाल किया जाता है। किसी वेबसाइट के कुछ पेज जैसे About Us, Contact Us भी Static पेज होते हैं, क्योंकि इनमें कभी भी कोई बदलाव नहीं होता है।
- Dynamic Website:
हिंदी में Dynamic का मतलब गतिशील/बदलाव होता है। जब किसी वेबसाइट का कंटेंट लगातार चेंज होता रहता है, तो उसे Dynamic website कहते हैं। Amazon, Flipkart, Quora आदि Dynamic वेबसाइट के उदहारण हैं। इस तरह की वेबसाइट को बनाने के लिए HTML, CSS के अलावा PHP, Python, Java आदि कंप्यूटर लैंग्वेजेस का इस्तेमाल किया जाता है।
वेबसाइट की ज़रूरत
पहले के समय में लोग अपनी शॉप ओपन करते थे, लोगों को शॉपिंग के लिए उस शॉप पर आना पड़ता था। लेकिन आज आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को डिजिटली प्रेजेंट कर सकते हैं। इस तरह आपके प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने का सबसे आसान तरीका आपकी वेबसाइट ही है।
वेबसाइट का उपयोग और उद्देश्य
वेबसाइट कई उद्देश्यों को पूरा करती है और व्यक्तियों और कंपनियों दोनों के लिए कई लाभ प्रदान करती हैं। यहां कुछ कारण बताए गए हैं कि एक वेबसाइट होना क्यों आवश्यक हैं -
- वैश्विक पहुंच:
वेबसाइट देश की सीमाओं से परे विश्वस्तर पर सूचना और सेवाओं को पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।
- कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन शेयरिंग:
वेबसाइट कुशल कम्युनिकेशन और बड़े पैमाने पर जानकारी साझा करने में सक्षम बनाती हैं। इसके साथ ही न्यूज़, अपडेट और संसाधनों के प्रसार के लिए एक सेंट्रलाइज्ड लोकेशन के रूप में भी कार्य करती हैं।
- ऑनलाइन प्रेजेंस:
व्यवसायों और संगठनों के लिए, एक वेबसाइट उनकी ऑनलाइन प्रेजेंस का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट है। यह एक डिजिटल स्टोरफ्रंट और संभावित ग्राहकों के लिए उत्पादों, सेवाओं और मूल्यों के बारे में जानने के एक साधन के रूप में कार्य करता है।
- 24/7 अवेलेबिलिटी:
फिजिकल दुकानों या ऑफिसेस के विपरीत, जिनके खुलने और बंद होने का समय होता है, वेबसाइट दिन के 24 घंटे, सप्ताह के 7 दिन पहुंच योग्य होती हैं, जिससे यूजर्स कभी भी वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुँच सकते हैं।
- मार्केटिंग और ब्रांडिंग:
वेबसाइट एक पॉवरफुल मार्केटिंग टूल के रूप में काम करती हैं, जो बिज़नेस को अपने ब्रांड, उत्पादों और सेवाओं को ग्लोबल ऑडियंस के सामने शोकेस करने की अनुमति देती है। वो अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने और उन्हें शामिल करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग कर सकते हैं।
- ई-कॉमर्स और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन:
ई-कॉमर्स वेबसाइट बिज़नेस को प्रोडक्ट्स और सर्विस को ऑनलाइन बेचने, इंटरनेट पर लेनदेन और वित्तीय गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में सक्षम बनाती हैं।
- कस्टमर इंटरेक्शन और सपोर्ट:
वेबसाइट कस्टमर्स से इंटरेक्शन, फीडबैक और सपोर्ट के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। कांटेक्ट फ़ॉर्म, लाइव चैट और कस्टमर सर्विस पोर्टल जैसी सुविधाएँ कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाती हैं।
- एजुकेशनल रिसोर्सेज:
एजुकेशन वेबसाइट नॉलेज, कोर्सेस और लर्निंग मटेरियल शेयर करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं, जो शिक्षा के लोकतंत्रीकरण में योगदान देती हैं।
- प्रोफेशनल और पर्सनल ब्रांडिंग:
प्रोफेशनल आर्टिस्ट और फ्रीलांसर अपने व्यक्तिगत ब्रांड को बढ़ाने, अपने पोर्टफोलियो, स्किल्स और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
- कम्युनिटी बिल्डिंग:
वेबसाइट, विशेष रूप से फ़ोरम, सामाजिक फीचर्स या कम्युनिटी एलिमेंट वाली वेबसाइट्स, साझा हितों या लक्ष्यों के आसपास ऑनलाइन समुदायों के निर्माण को बढ़ावा देती हैं।
- कॉस्ट-इफेक्टिव कम्युनिकेशन:
प्रिंट मीडिया जैसे पारंपरिक तरीकों की तुलना में वेबसाइट्स कम्युनिकेशन का एक कॉस्ट-इफेक्टिव साधन हो सकती हैं। जानकारी को अपेक्षाकृत कम लागत पर तेजी से अपडेट और डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकता है।
- डाटा कलेक्शन और एनालिटिक्स:
वेबसाइट्स एनालिटिक्स टूल के माध्यम से वैल्युएबल यूजर डेटा और इनसाइट के कलेक्शन की अनुमति देती हैं। इस डेटा का उपयोग स्ट्रेटेजीज को रिडिफाइन करने, यूजर बिहेवियर को समझने और निर्णय लेने के लिए किया जा सकता है।
- जॉब और रिक्रूटमेंट:
जॉब और करियर-संबंधित वेबसाइट्स एम्प्लॉयर्स को संभावित उम्मीदवारों से जोड़ने, हायरिंग की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
किसी भी बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट बनवाना बहुत ही ज़रूरी है। अगर आपकी वेबसाइट पर लगातार ट्रैफिक आता रहता है, तो आप एडसेंस के द्वारा इससे कुछ कमाई भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को लगातार अपडेट करते रहना होगा।