आज का युग डिजिटल युग है। आज कई लोग डिजिटली अपनी प्रेसेंस को बढ़ाकर लाखों रुपये महीने में कमा रहे हैं। डिजिटल रूप से कमाई करने के बहुत से तरीके हैं। जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि। यदि आप देखें, तो ऐसे कई लोग हैं, जो सिर्फ ब्लॉगिंग करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। यही कारण है कि कई आज कई लोग ब्लॉगिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं।

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने से पहले आपको ब्लॉगिंग के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। जैसे आप अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं। ब्लॉगिंग से रेवेन्यू कैसे जनरेट कर सकते हैं आदि। अगर आप भी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें, इसके प्रकार और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें सब कुछ जानकर आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग क्या होती है?

आज हमें जब भी किसी बारे में इंफॉर्मेशन चाहिए होती है, तो हम उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं। हमारे सामने इंटरनेट पर उस इंफॉर्मेशन से जुड़ी जितने भी वेबसाइट्स आती हैं, वे सभी ब्लॉग्स होते हैं। ब्लॉग इंटरनेर पर पब्लिश्ड इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट्स होती हैं, जिनमें किसी एक टॉपिक के बारे में सभी या कुछ जानकारियां होती हैं।

एक सफल ब्लॉग वही होता है, जहाँ रिलेटेड टॉपिक के बारे जानकारी हो और उस ब्लॉग को पढ़ने के बाद रीडर को किसी और ब्लॉग पर जाने की ज़रूरत ना पड़े।

ब्लॉग्स के प्रकार

वैसे तो ब्लॉग कई प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से ब्लॉग 8 प्रकार के होते हैं –

  1. पर्सनल ब्लॉग :

    नाम से ही स्पष्ट है कि इस प्रकार का ब्लॉग किसी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है। ऐसे व्यक्ति अपने अनुभवों आदि के बारे में इस ब्लॉग के द्वारा जानकारी देते हैं। आपने कई सारे सेलेब्रिटीज़ से जुड़े पर्सनल ब्लॉग देखे होंगे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का https://www.narendramodi.in/ नाम से पर्सनल ब्लॉग हैं, इसी प्रकार अधिकतर लोग अपने नाम से इस तरह के ब्लॉग लिखते हैं।

  2. बिज़नेस ब्लॉग :

    इस प्रकार के ब्लॉग किसी कंपनी या संस्था से जुड़े होते हैं। इन ब्लॉग्स पर कम्पनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी डालते हैं। अधिकतर कम्पनियों में ब्लॉग्स को मैनेज करने के लिए कुछ लोग हायर किये जाते हैं। इन ब्लॉग्स पर कम्पनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी डालते हैं। इनमें या तो आप उनको खरीद सकते हैं या इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

  3. निश (Niche) ब्लॉग :

    निश (Niche) का मतलब कैटेगरी से होता है। इस तरह के ब्लॉग्स किसी एक कैटेगरी से रिलेटेड होते हैं, जैसे टेक्नॉलजी, एजुकेशन, फाइनेंस, ट्रेवलिंग आदि। जब आप निश (Niche) ब्लॉग पर जाते हैं, तो आपको सिर्फ उसी निश (Niche) से जुड़ी जानकारी इस ब्लॉग पर मिलती है। इस तरह के ब्लॉग का फायदा यह होता है कि इन पर स्पेसिफ ऑडियंस ही मिलती है।

  4. एफिलिएट ब्लॉग :

    एफिलिएट ब्लॉग भी एक तरह का ब्लॉग होता है, जिसमें ब्लॉगर अलग-अलग कम्पनियों और संस्थाओं का प्रमोशन करते हैं। वे अपने ब्लॉग पर उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में लिखते हैं।

    इसके बदले कम्पनियां इन ब्लॉगर को कमीशन देती है।

  5. न्यूज़ :

    इस प्रकार के ब्लॉग में आपको राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, बिज़नेस और लोकल न्यूज़ मिलती हैं। जितने भी न्यूज़ चैनल हैं, वे सभी इसी प्रकार का ब्लॉग चलाते हैं।

  6. हाऊ टू गाइड ब्लॉग :

    कई सारे ब्लॉग आपने देखे होंगे, जिसमें आपको प्रॉब्लम रिलेटेड ब्लॉग्स मिलते हैं, इनके ब्लॉग्स की हैडलाइन "हाऊ टू" से शुरू होती है। इन ब्लॉग्स में ऑडियंस की प्रॉब्लेम्स और उनके सोल्यूशन की बात की जाती है।

  7. केस स्टडीज :

    कई सारे ब्लॉग्स रिलेटेड इंडस्ट्रीज़ की केस स्टडी पर आधारित होते हैं। इनमें किसी कंपनी या ब्रांड की सफलता या असफलता, किसी इंसान की सफलता या असफलता और किसी घटना की केस स्टडी बताई जाती है।

  8. इंटरव्यूज़ ब्लॉग :

    कई सारे ब्लॉग्स ऐसे होते हैं, जिनमें सिर्फ इंटरव्यूज़ होते हैं। इसमें कई सारे सफल लोगों का इंटरव्यू लिया जाता है और उसे ब्लॉग फॉर्मेट में पोस्ट किया जाता है।

ब्लॉगिंग का महत्व

आप लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ब्लॉगिंग क्यों ज़रूरी है और बिज़नेस में इसका क्या फायदा है, जानिये ब्लॉगिंग का महत्व –

  • कॉस्ट इफेक्टिव :

    मार्केटिंग के दूसरे संसाधनों के मुकाबले ब्लॉगिंग बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव है, क्योंकि एक ब्लॉग लिखने में कोई भी ख़ास खर्चा नहीं होता है, जबकि इसमें कस्टमर बनाने की अच्छी क्षमता होती है।

  • कस्टमर पर सीधा प्रभाव :

    आप ब्लॉग्स के ज़रिये अपनी टार्गेटेड ऑडियंस पर सीधा और अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं, यही कारण है कि आज बड़ी बड़ी कम्पनियां अपनी वेबसाइट्स पर ब्लॉगिंग पर विशेष ध्यान दे रही हैं। इसके साथ ही ब्लॉग्स के द्वारा कस्टमर ज्यादा से ज्यादा और सीधे आपसे इंटरैक्ट करते हैं।

  • लीड जनरेशन :

    जब आप कोई ब्लॉग लिखते हैं, तो उसके आखरी में आप कोई ना कोई कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करते हैं, जैसे आप या तो ऑडियंस से ईमेल डालने के लिए कहते हैं या इंक्वायरी/ फीडबैक फॉर्म भरने के लिए कहते हैं। जब रीडर इस पर रिस्पांस करता है, तो उसका मतलब है कि वह आपका कस्टमर बनने के लिए तैयार है।

  • बिज़नेस में बढ़ोतरी :

    जब ब्लॉग के ज़रिये आपके पास लीडस् आ जाती है, तो अब इन्हें आप अपने कस्टमर्स में बदल सकते हैं। इस प्रकार ब्लॉग आपके बिज़नेस को ग्रो करने में भी हेल्प करते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए ज़रूरतें

ब्लॉग क्या होता है, इसके बारे में जानने के बाद अब जानिये ब्लॉगिंग के लिए आपको किन किन चीजों की ज़रूरतें होंगी –

  1. ब्लॉग वेबसाइट बनाएं :

    इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक ब्लॉग बनाना होगा, इसके लिए आप Blogger या Wordpress का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पर आप आसानी से अपनी थीम वगैरह चुन कर अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं।

  2. अपनी कैटेगरी तय करें :

    ब्लॉग क्रिएट करने के बाद आप ऊपर बताये ब्लॉग के टाइप में से अपनी कैटेगरी का चयन करें और उसके बाद आप किस प्रकार के ब्लॉग्स लिखेंगे, इसका निर्धारण करें।

  3. निरंतरता बनाये रखें :

    अब आपको अपने ब्लॉग्स पर लगातार कंटेंट पोस्ट करना होगा, जब आप ब्लॉग में निरंतरता रखते हैं, तभी आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा रीडर आते हैं।

  4. सोशल मीडिया पर प्रमोट करें :

    आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं। आप ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कोरा पर अपने ब्लॉग की लिंक पोस्ट कर सकते हैं।

  5. यूनिक कंटेंट :

    इसमें सबसे ज़रूरी है कि आपका कंटेंट यूनिक हो। आपको अपने ब्लॉग का कंटेंट और इमेज भी ऐसी हों, जिन पर कॉपीराइट ना लगा हो।

सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के कुछ टिप्स

ब्लॉग बनाने के बाद हर कोई चाहता है कि वो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बने। जानिये ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के कुछ टिप्स –

  1. कन्सिस्टन्सी:

    मान लीजिये आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी कभी ही पोस्ट करते हैं, तो हो सकता है कि आपके प्लेटफॉर्म पर बहुत कम लाइक आये। ब्लॉग में सक्सेसफुल होने के लिए यह ज़रूरी है कि आप लगातार कंटेंट लिखें।

    इसके साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा, जब आप लगातार कंटेंट लिखते जाएंगे, तब एक समय ऐसा आएगा, जब आपके ब्लॉग पर इंगेजमेंट बहुत बढ़ जाएगा।

  2. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा :

    आपको सक्सेसफुल होने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेना होगा। जब भी आप कोई ब्लॉग लिखते हैं, तो उसकी लिंक को आप अपने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे आप ऑर्गेनिक तरीके से इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं।

  3. गूगल ऐड-सेंस का इस्तेमाल :

    आपको ऐड-सेंस का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ऐड-सेंस के लिए अप्लाई करते हैं, तो ऐड-सेंस आपके ब्लॉग के लिए विज्ञापन देता है, जिसके द्वारा आप कमाई कर सकते हैं।

यदि आप भी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गयी जानकारी और टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं।


Join Free orientation Session-Dr Vivek Bindra

और भी पढ़े:👇

पेटेंट क्या है

एक सफल इन्फ्लुएंसर कैसे बने

गाँव के लिए बिजनेस आइडिया (2023)