बड़ी पार्टी हो या कोई छोटा फंक्शन डेकोरेशन की जरूरत हर जगह होती है और फूलों के बिना डेकोरेशन अधूरा रहता है. डेकोरेशन में असली फूलों की जगह अब आर्टिफिशियल फूलों ने ले ली है. ये आर्टिफिशियल फूल सस्ते भी होते हैं और इन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए मार्केट में इनकी खूब डिमांड है. ये फूल खराब नहीं होते हैं, सालों तक टिकते हैं, दिखने में असली फूलों जैसे ही मनमोहक होते हैं इन्हीं सब कारणों के चलते फ्लावर मेकिंग एक बेहतर बिजनेस ऑप्शन के रूप में उभर रहा है. फ्लावर मेकिंग बिजनेस से अच्छी कमाई हो सकती है.

यहां हम आपको फ्लावर मेकिंग बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. इस बिजनेस में आपको जरूर फायदा होगा. यह बिजनेस आप घर से ही 20 हजार के कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको अपने हाथों की कला दिखानी होगी. आपकी हैंड आर्ट से ही यह बिजनेस चलेगा. आप हाथों से कई तरह के फूल बना सकते हैं. How To Start E-Commerce Business: ई-कॉमर्स बिज़नेस कैसे स्टॉर्ट करें.

कहां से लें फूल बनाने का सामान

फ्लावर मेकिंग के लिए आपको कई रंगों के रिबन, कलरफुल कपड़ा, मोती, कलरफुल पेपर, ग्लिटर जैसी कई चीजों की जरूरत होगी. यह सभी सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं.

लोकेशन

अगर आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप अपने घर से ही यह कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो आपको एक बड़े हॉल की जरूरत पड़ सकती है. आप कितने लोगों के साथ मिलकर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं उस हिसाब से लोकेशन का चयन करें.

लागत

फ्लावर मेकिंग का काम आप मात्र 20 हजार की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं. अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं.

कैसे बनाएं फूल?

अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपके लिए यह बिजनेस एकदम सही है. आप अपनी आर्ट से तरह-तरह के फूल बना सकते हैं. फ्लावर मेकिंग आप इंटरनेट से सीख सकते हैं. आपको यूट्यूब पर इससे जुड़े कई वीडियो मिल जाएंगे.

कहां बेचें?

आप अपने प्रोडक्ट्स लोकल मार्केट में बेचकर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप Ecommerce वेबसाइट्स जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal, आदि पर ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं. आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं.

कितनी होगी आमदनी?

इस बिजनेस में आपकी आमदनी आपके परफॉर्मेंस और मार्केटिंग स्किल्स दोनों पर निर्भर करती है. अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आप हर महीने 10 से 15 हजार रुपये या इससे अधिक कमा सकते हैं. बड़े स्तर पर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आप हर महीने 50 हजार से लाख तक की कमाई कर सकते हैं.