क्या आप जानते हैं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने स्कूल में 12 साल की उम्र में ही अपना पहले सॉफ्टवेयर बना लिया था। इसी तरह एलन मस्क ने भी अपने स्कूल के समय में ही कोडिंग करनी शुरू कर दी थी। वो समय गया, जब स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही अपने करियर पर ध्यान देते थे। आज अब स्टूडेंट्स पढ़ाई करते-करते ही अपना बिज़नेस सेटअप कर हैं।
इस लेख में जानिए स्टूडेंट्स के लिए ऐसे बिजनेस आइडियाज जिनके जरिए छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं -
- पुरानी किताबें बेचना:
कई स्टूडेंट्स नई क्लास में जाते ही अपने सिलेबस की नई किताबें खरीद लेते हैं। वहीं कई सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं, जो किसी कारण से नई किताबें खरीद पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स पुरानी किताबों की तलाश में रहते हैं।
अगर आपके पास भी अपनी पिछली क्लासेस की किताबें बची हुई हैं, तो उन्हें रद्दी में फेंकने की बजाय आप ज़रूरतमंद स्टूडेंट्स को नई किताबों की कीमत से कम कीमत पर अपने किताबें बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा और ज़रूरतमंद स्टूडेंट्स को कीमत पर किताबें भी मिल जाएंगी।
- डिलीवरी सर्विस:
आज कई लोग खाना, सामान आदि ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, ऐसे में आप डिलीवरी सर्विस करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप फूड डिलीवरी ऐप, ग्रोसरी और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर दूसरे प्रोडक्ट्स की भी डिलीवरी कर सकते हैं।
अगर आप इन डिलीवरी सर्विस वालों से बात करते हैं, तो पाएंगे कि कई लोग इसे फुल टाइम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इसके साथ ही अगर आप कोडिंग जानते हैं और एक अच्छा ऐप बना सकते हैं, तो आप स्विगी, जोमैटो, अमेज़न जैसा प्लेटफॉर्म बनाकर भी बड़े स्तर का बिज़नेस कर सकते हैं।
- ट्रिप प्लानर:
आजकल कई लोग नई नई जगहों पर घूमना और एक्स्प्लोर करना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ज्यादा जानकारी ना होने के कारण ये ट्रिप्स कैंसल भी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आपको घूमना फिरना पसंद हैं, तो ट्रिप प्लानर भी बन सकते हैं। इसमें आप अलग अलग जगहों तक आने जाने के लिए, वहां रुकने के लिए और वहां कुछ एक्टिविटीज करने के लिए जानकारी प्राप्त करके कुछ पैकेज बना सकते हैं।
इसमें जब आप किसी ग्रुप को ये पैकेज प्रोवाइड करते हैं, तो आपको इसमें ट्रांसपोर्टेशन, होटल्स आदि से अच्छा कमीशन भी मिलता है और आप इस पैकेज में अपना मुनाफा भी ऐड कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग और गूगल ऐडसेंस:
अगर आपके पास कई अच्छे विचार हैं या किसी भी चीज़ के बारे में आपको बात करना अच्छा लगता है, तो आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं। आप वर्डप्रेस या किसी भी प्लेटफॉर्म पर फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर वहां पर अपने विचार लिख सकते हैं। जब आप लगातार इस पर काम करते हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, तो आप इसमें गूगल ऐडसेंस के द्वारा इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- फ्रीलांसिंग:
आज कई कंपनियां परमानेंट एम्प्लोयी हायर करने की जगह फ्रीलांसर्स को कॉन्ट्रैक्ट पर हायर करते हैं। अगर आप राइटिंग, फोटो और वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट आदि किसी भी काम में अच्छे हैं, तो आप कॉन्ट्रैक्ट लेकर भी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आप सारा काम किसी और के लिए करते हैं और हो सकता है कि आपको इस काम का रिकग्निशन भी ना मिले, लेकिन इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Business Ideas in Hindi
इन सब बिजनेस आईडियाज़ के साथ स्टूडेंट्स अपने अपने इंटरेस्ट, स्किल्स और ज़रूरत के हिसाब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ये आईडियाज़ न केवल उन्हें इंडिपेंडेंट बनाते हैं, बल्कि अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अवसर भी देते हैं।
यह भी पढ़े: eCommerce Business Ideas in Hindi