बिज़नेस की दुनिया में एक नया वर्ग स्थापित हुआ है और वह नया वर्ग है ई-कॉमर्स बिज़नेस (E-commerce Business) करने वाले व्यापारियों का. ई-कॉमर्स की लगातार बढ़ती मांग और जरूरत को देखते हुए हर व्यापारी इस बिज़नेस की शुरूआत करना चाहता है. ई-कॉमर्स साइट (E-commerce business in india) ने लोगों के सामान्य जीवन को कहीं न कहीं काफी आसान बना दिया है इसलिए ही इस बिज़नेस की काफी मांग है और अधिकतर व्यापारी (Businessman) अपना रुख इस बिज़नेस की ओर अपना रहे हैं. इस आर्टिकल के जरिए आज हम बात करेंगे कि ई-कॉमर्स बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाती है.

 

कैसे करें शुरूआत: ई-कॉमर्स बिज़नेस  (E-commerce business ideas)  की शुरूआत से पहले यह निर्णय लेने की जरूरत है कि आप सीधे तौर पर अपना ई-कॉमर्स बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या फिर किसी ब्रांड के साथ मिलकर बिज़नेस करना चाहते हैं. यानि की आप खुद की ई-कॉमर्स साइट बनाकर अपना प्रोडक्ट या फिर सर्विस लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं या फिर किसी ब्रांड जैसे अमेजॉन (Amazon), फ्लिपकॉर्ट (Flipkart), स्नैपडील (Snapdeal)  जैसी कंपनियों के साथ जुड़ कर काम करना चाहते हैं. दरअसल दोनों तरह से किए गए काम को ई-कॉमर्स बिज़नेस कहा जाता है इसलिए आपको यह निर्णय लेना होगा कि आपको किस तरह से काम करना है.

 

E-Commerce कंपनी का रजिस्ट्रेशन करें: ई-कॉमर्स बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप अगर चाहे तो कंपनी को एकल स्वामित्व, पार्टनरशिप या फिर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर भी रजिस्टर करा सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration)  संबंधी बातों का भी ध्यान रखना होगा.

 

डोमेन नेम (Domain Name) खरीदें: इस बिज़नेस की शुरूआत के लिए आपको अपना खुद का एक डोमेन नेम भी चाहिए होता है. डोमेन नेम आपके आपके बिज़नेस का वर्चुअल नाम होता है. यानि की आपकी साइट का वह नाम जिस नाम से आप अपने बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए आपको डोमेन पर्चेसिंग साइट (Domain Purchasing Site) पर जाकर डोमेन नेम खरीदना होगा.

 

E-Commerce साइट का निर्माण करें: डोमेन नेम लेने के बाद आपको खुद की साइट का निर्णाण कराना होगा. इसके लिए आपको वेब डेवेलेपर या वेबसाइट क्रिएटर (Website Create) की मदद लेनी होगी. आपको एक ऐसी वेबसाइट तैयार करानी होगी, जिसके जरिए आप अपनी सर्विस या फिर प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकें. साइट पर आपका कस्टमर बड़ी आसानी से किसी भी प्रोडक्ट (Product) और सर्विस (Service) को बिना किसी परेशानी के खरीद सकता है. इन चरणों को अपना कर आप ई-कॉमर्स बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं.

 

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।