Monsoon Business Ideas:
- भारत का कृषि सेक्टर सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है, यह देशभर की खाद्य श्रृंखला को पूरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
- लेकिन इसी के साथ साथ मानसून में बिज़नेस करने के कई आईडिया भी दिमाग में आते हैं. जैसे मानसून सीजन में छातों, रेनकोट की डिमांड होती है, क्योंकि बिना छातों और रेनकोट के घर से बाहर निकलना नामुमकिन हैं.
- ऐसे में आप इस सीज़न में खुद का बिज़नेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स (Seasonal Business Tips) बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम लागत में अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं.
रेनकोट का बिज़नेस:
अगर आपको सिलाई का शौक है, तो आप कम दाम में थोक बाजार से सामान खरीदकर घर बैठे हुए रेनकोट का बिज़नेस(Raincoats Business) शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और इस बिज़नेस (Monsoon Business Ideas) को शुरू कर अच्छा मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं.क्योंकि बारिश के मौसम में रेनकोट, मॉस्किटोनेट,रबड़ शूज की डिमांड सबसे बढ़ जाती हैं. आप थोक मार्केट से इनका कच्चा माल सामान खरीदकर रंग - बिरंगे रेनकोट तैयार कर सकते हैं. इन्हें बेचने के लिए आप E-commerce की भी मदद ले सकते हैं.
कॉफ़ी का बिज़नेस:
- अक्सर देखा जाता है कि ठंड के दिनों में या फिर बारिश में भीगने के बाद लोग कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं, ताकि उनकी तबियत न ख़राब हो.
- ऐसे में आप मानसून के दिनों में खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं तो कॉफ़ी का बिज़नेस शुरू करना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है
- Coffee Business को आप कही भी शुरू कर सकते हैं, इसके साथ ही आप कॉफी से बनने वाले खाद्य पदार्थों को भी बेच सकते हैं जैसे,कुकीज़, केक इत्यादि. लेकिन ध्यान रहे कि इस बिज़नेस को ऐसे जगह शुरू करे जहां कोई थिएटर या एक बड़ा शॉपिंग मार्किट हो, क्योंकि वहां ब्रिक्री ज्यादा होगी.
छतरी का बिज़नेस: -
रिमझिम बरसती बूंदें हों या फिर झुलसती गर्मी दोनों ही मौसम में छतरी की जरूरत हमें पड़ती है,खासकर बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना हो तो हम छतरी की तलाश पहले करते हैं. ऐसे में आप छतरी का बिज़नेस (Umbrella Business)घर बैठे हुए शुरू कर सकते हैं,आप थोक मार्केट जैसे सदर बाजार, चांदनी चौक से सामान खरीदकर लोकल मार्केट में रिटेलर्स को बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
बारिश के मौसम में इन बिज़नेस को कम बजट में शुरू कर काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. क्योंकि इनकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है.