आज के समय में ईको-फ्रेंडली चीज़ें लोगों के बीच में काफी प्रचलित हैं. हर कोई ऐसे सामान का इस्तेमाल करना चाहता है जिससे पर्यावरण को नुकसान भी न पहुंचे और उसकी जरूरत भी पूरी हो जाए. ईको-फ्रेंडली चीज़ों की खासियत ही यहीं होती है कि इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है. इस जरुरत को देखते हुए इन्हीं आइडियास से बिज़नेस किया जा सकता है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे ही बिज़नेस आइडिया जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं साथ ही साथ पर्यावरण को बचाने में भी सहयोग कर सकते हैं.

1. इलेक्ट्रिक बल्ब (Electric Bulb)

ईको-फ्रेंडली बिज़नेस के रूप में इलेक्ट्रिक बल्ब बनाने का काम एक अच्छा विकल्प है. ऊर्जा को बचाने और पर्यावरण के अनुकूल गैजेट्स और सामग्रियों का उपयोग करने के साथ आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इच्छुक आंत्रप्रन्योर ग्रीन प्रोडक्ट का कारोबार आसानी से शुरू कर सकते हैं. ऊर्जा सेवर बिजली के बल्ब बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा लागत की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि इसे आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं और दुनिया में कहीं भी सेल कर सकते हैं. बिजनेस में इस तरह की और सलाह के लिए आपकी मदद Business Coach For Entrepreneurs  कर सकते हैं.

2. कागज़ रिसाइक्लिंग (Paper Recycling)

निश्चित रूप से पेड़-पौधों का उपयोग पुस्तकों के उत्पादन में किया जाता है और यह हमारे पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत नहीं है. लोग नई किताबें खरीदने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित होते हैं. रिसाइकल किए दस्तावेजों के लिए वास्तव में एक बड़ा बाजार है और लोगों को इस प्रकार के व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है क्योंकि यह अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण की रक्षा करने का एक तरीका है. यह इस तथ्य के कारण है कि पेड़ का इस्तेमाल कागज के निर्माण में किया जाता है और पेड़ पर्यावरण को संतुलित करने में एक प्रमुख कारक हैं. यदि आप इको फ्रेंडली उत्पाद की बिक्री से संबंधित व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, तो कागज रीसाइक्लिंग के साथ आप अपने Startup Business की शुरुआत करना आपके लिए किफायती सौदा हो सकता है.

3. प्लास्टिक रिसाइकिल करना (Plastic Recycling)

ईको-फ्रेंडली बिज़नेस की कड़ी में एक और विकल्प है रिसाइकिल चीज़ों का बिज़नेस. आप रिसाइकल की हुई प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग कर के बोतल, सजावट का समान इत्यादि बना सकते हैं. आप कपड़े के बटन, प्लास्टिक के कलपुर्जे, प्लास्टिक की कुर्सियां, खिलौने, प्लास्टिक की थैली जैसे उत्पाद भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको शोध अध्ययन करना होगा ताकि आप यह पता लगा सकें कि आपके प्लास्टिक बोतल रीसाइक्लिंग कंपनी बनाने से पहले कौन से उत्पाद सबसे अधिक मांग में हैं.

4. साइकिल की बिक्री (Sales Of Bicycles)

एक अन्य ईको फ्रेंडली बिज़नेस में से एक है साइकिल की बिक्री और मरमम्त करना. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के कारण कई लोग अब साईकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी के बाद साइकिल की बिक्री में जिस तरह से उछाल आया है वो किसी से छुपा नहीं है.अगर आप अपने क्षेत्र में साइकिल बिक्री और उसकी मरम्मत का बिज़नेस  शुरू करना हरित क्रांति का हिस्सा बनने और पैसा बनाने का शानदार तरीका हो सकता है.

5. कंप्यूटर और लैपटॉप को रिसाइकिल करना (Recycle of Laptop and Computer)

एक पर्यावरण के अनुकूल बिज़नेस शुरू करने के इच्छुक अंत्रप्रन्योर के लिए  कंप्यूटर और लैपटॉप को रिसाइकल करने का काम करना एक अच्छा विकल्प है. ज्यादातर लोगों को इनकी बिक्री के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. आप इस कार्य को करके एक नया उत्पाद बनाने के बजाय एक प्रभावी और ऊर्जा की बचत करने वाला कंप्यूटर और लैपटॉप बना सकते हैं. यदि आप एक ईको फ्रेंडली बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह काम करके आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एक आंत्रप्रन्योर को किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह सुनिचित करना चाहिए कि, वो जिस भी चीज़ का बिज़नेस करने जा रहे है उस पर उन्होंने शोध किया हो क्योकि कुछ बिज़नेस शुरू होने से पहले ही असफलता की ओर अपने पैर पसार लेते है. इससे बचने में यह 5 ईको-फ्रेंडली बिज़नेस आइडियाज आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. आप इनकी मदद से पर्यावरण को बचाने के साथ अच्छा खासा व्यापार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.