भारत में बीते कुछ सालों में महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है, महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मानवती नज़र आ रही हैं. आज के समय में महिलाएं केवल खुद को हाउस वाइफ तक सीमित नहीं रखना चाहती हैं, बल्कि बिजनेस कर अपना सिक्का जमा रही हैं. आज महिलाओं की उपस्थिति हर क्षेत्र में देखि जा रही है. हर तरफ महिलाएं अपनी काबिलियत के दम पर छाई हुई हैं. उनका योगदान सराहा जा रहा है.

आज हम महिलाओं के लिए कुछ ऐसे बिज़नेस टिप्स (Women Business Idea) बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से वो घर बैठे अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैं. बेबी सिटिंग (Babysitting Business) का व्यापार महिलाओं के लिए काफी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. हालांकि बच्चों को संभालना इतना आसान नहीं होता, अगर बच्चों से प्यार है तो ये बिजनेस अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तो आइए जानते है कि कैसे इस बिजनेस को शुरुआत की जाये-

बेबी सिटिंग:

आजकल ज्यादातर महिलाएं घर संभालने के साथ ही जॉब भी करती हैं, इसलिए वो अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख पाती हैं. ऐसी परिस्थिति में बच्चों की देखभाल के लिए नैनी यानी बेबी सिटर की जरुरत पड़ती है. जो बच्चों का अच्छे से ध्यान रख सके, यानी जो बच्चों की छोटी-छोटी चीज़ो का ध्यान रख सके.

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. छोटे बच्चों के साथ डील करना आसान नहीं होता है, क्योंकि लोग अपने बच्चे को लेकर काफी ज्यादा सेंसिटिव होते है. इस क्षेत्र में गलती की गुंजाइश ना के बराबर होती है.

हर उम्र के बच्चों को संभालना होता है-

इस बिजनेस में महिलाओं को हर उम्र के बच्चों को संभालना होता है, इसलिए बच्चों के हिसाब से खुद को भी तैयार करना पड़ता है. ताकि आप बच्चों को अच्छे से संभाल सके और उनके माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतर सके. कुछ बच्चे ऐसे भी होते है, जो बहुत ज्यादा रोते हैं, उन्हें मनाना वाकई मुश्किल काम होता है. इसके अलावा बच्चों की देखभाल करने के लिए हमें कुछ आवश्यक चीज़ों को ध्यान में रखना पड़ता है. जैस- बच्चों के लिए खिलौने, उनके खाने का सही तरह से इंतज़ाम, उन्हें रिझाने की चीजें, उनके लिए सही सोने का इंतज़ाम.

बता दें कि बीमार होने पर भी बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है, उनके खाने से लेकर सोने तक तक इंतज़ाम करना पड़ता है. जब बच्चों की तबियत खराब होती है, वे अधिक चिड़चिड़ापन करने लगते है. ऐसे में आपका काम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. बच्चों को संभालने से पहले खुद को प्रशिक्षित करना जरुरी है. अगर मेहनत के साथ यह काम किया जायें तो काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.