स्टार्टअप बिजनेस प्लानिंग में बहुत सी जरूरी बातों को आंत्रप्रेन्योर अपनी लिस्ट में शुमार करते हैं, जो उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में और उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण होती हैं. उन्हीं में से एक है कंटेंट मार्केटिंग. स्टार्टअप बिजनेस में कंटेंट मार्केटिंग उतनी ही अहम होती है, जितना की बाकी रणनीतियाँ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने स्टार्टअप बिजनेस में कंटेंट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का निर्माण किस तरह से करना है. कंटेंट मार्केटिंग स्टार्टअप बिजनेस (Best Plan for Startup Business) को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, इसलिए आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए. चलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से कंटेंट मार्केटिंग की उन महत्वपूर्ण रणनीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.
1. इंडस्ट्री से जुड़े विषयों की करें खोज़ (Search Topics Related to Your Industry)
अगर आप नए आंत्रप्रेन्योर हैं, तो आपके लिए कंटेंट की रणनीतियों का निर्माण करना थोड़ा मुश्किल भरा जरूर हो सकता है, लेकिन नामुम्किन बिल्कुल भी नहीं है. जब आप इंडस्ट्री में नए हो तो आपको सबसे पहले ऐसे कंटेंट का चुनाव करना चाहिए, जो सफल रह चुके हैं. यानि की ऐसे कंटेंट को चुनना चाहिए या ऐसे कंटेंट की खोज़ करनी चाहिए, जो आपकी इंडस्ट्री से तो जुड़े ही हो साथ ही टार्गेट कस्टमर द्वारा पढ़े गए हो और ज्यादा से ज्यादा शेयर किए गए हों. जब आप अधिक पढ़े जाने वाले और ज्यादा शेयर किए जाने वाले विषयों को चुनते हैं तो आपके लिए अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचना अब काफी आसान हो जाता है. इसलिए इंडस्ट्री से जुड़े विषयों को खोज़े और इसके बाद ही आगे की रणनीतियों पर काम करें.
इसके साथ ही अगर आपको कुछ ऐसे टॉपिक्स मिलते हैं, जो आंत्रप्रेन्योर्स के दृष्टिकोण से काफी बेहतर हैं, तो आपको उन टॉपिक्स को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए.
2. गेस्ट पोस्ट दिलाती है बड़ी पहचान (Write Guest Posts on Reputable Sites)
हो सकता है कि आपको अपने विषय की बहुत अच्छी समझ हो और आपकी लेखन कला भी अच्छी हो. आपकी टीम में बहुत से अच्छे लेखक मौजूद हों, लेकिन अगर आपका लिखा गया लेख या कंटेंट आपकी टार्गेट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाता है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में सबसे बेहतरीन माध्यम गेस्ट पोस्ट का ही है, जो आपको अच्छी पहचान भी दिलाती है और कंटेंट को आपके टार्गेट ऑडियंस तक भी पहुंचाती है.
गेस्ट पोस्ट के लिए आपको ऐसी साइट्स या दूसरे ऐसे चैनल का चुनाव करना होगा, जहाँ पर आपका टार्गेट ऑडियंस भी हो और जो इंडस्ट्री में अच्छी पहचान भी रखती हो. ऐसी साइट्स या चैनल को चुनें और अपने लेख को वहाँ पर पब्लिश करें. ऐसा करना आपके स्टार्टअप बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, आप बहुत से ऑनलाइन कोर्सेस (Online business Courses for Entrepreneurs) की ब्लॉग साइट्स पर भी अपने लेख को प्रकाशित कर सकते हैं.
3. इन्फो ग्राफिक कंटेंट को भी रखें लिस्ट में ऊपर (Try to Create Visual Content)
ब्लॉग्स, आर्टिकल या फिर लेख अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, लेकिन कभी कभी कुछ कंटेंट को वीजुअल फार्म में क्रीएट करना चाहिए. यूजर्स को बहुत बार लिखी गई लाइनों के बजाय ग्राफिक्स या पिक्चर्स की मदद से दर्शायी गई जानकारियाँ अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती हैं. इसके साथ ही पिक्चर्स या ग्राफिक की मदद से आप बेहद आसानी से कंटेंट का निर्माण भी कर सकते हैं और उस इन्फो ग्राफिक कंटेंट को अपने सभी सोशल मीडिया चैनल पर शेयर भी कर सकते हैं. अगर आपने ई-मेल मार्केटिंग को अपने बिजनेस का हिस्सा बनाया है तो भी आपके लिए इन्फो ग्राफिक को ई-मेल के जरिए भेजना आसान रहता है. यही कारण है कि आपको स्टार्टअप बिजनेस के लिए कंटेंट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का निर्माण करते समय इन्फो ग्राफिक कंटेंट को भी अपनी लिस्ट में ड़ालना चाहिए.
4. लगातार कंटेंट को करते रहें पोस्ट (Post Your Content on Regular Basis)
निरंतरता किसी भी व्यक्ति की सफलता के लिए बेहद जरूरी है. ठीक उसी तरह से जब आप बिजनेस के लिए कंटेंट मार्केटिंग की रणनीतियों का निर्माण करते हैं तो अपनी प्लानिंग में आपको निरंतरता का ध्यान भी रखना होगा. साथ ही क्वालिटी पर भी फोकस रखना होगा. अब जब क्वालिटी के साथ कंटेंट देना होगा तो शायद ऐसा संभव हो कि आप हर रोज़ ब्लॉग या लेख न लिख पाएं, लेकिन थोड़ा अंतर रखकर आपको कंटेंट का निर्माण जरूर करना होगा. आप चाहे तो एक सप्ताह में दो ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं, इससे आपके कंटेंट की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी. आपको लगातार कंटेंट पोस्टिंग के लिए समय का निर्धारण करना होगा. जिस समय में आपके चैनल्स पर अधिक ट्रैफिक हो उसी समय में आपको क्रीएटिव पोस्ट करने चाहिए.
स्टार्टअप बिजनेस में आंत्रप्रेन्योर को कंटेंट मार्केटिंग के लिए इन चार महत्वपूर्ण रणनीतियों को जरूर आज़माना चाहिए. किसी भी व्यापारी के लिए ये चार रणनीतियाँ वास्तव में काफी सफल साबित होंगी. जब इन रणनीतियों को फोलो करते हैं तो निश्चित ही अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए कंटेंट मार्केटिंग का बेहतर प्लान भी बना लेते हैं उसे सफलता भी दिला लेते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.