अगर आप भी कृषि क्षेत्र से जुड़े है या इस क्षेत्र से जुड़कर कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मुनाफे वाले बिजनेस आइडिया बताएंगे. खेती पर हम सभी का जीवन टिका है. अगर आप इस क्षेत्र से जुड़ा बिजनेस करेंगे तो आपको जरूर फायदा होगा. हम आपको यहां खेती से जुड़े ऐसे 5 बिजनेस आइडिया बता रहे हैं, जिनके जरिए आप सालभर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. आप आसानी से सीमित क्षेत्र में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश भी नहीं करना पड़ेगा. आप इन व्यवसायों को पहले छोटे स्तर से शुरू कर बड़े स्तर पर भी ले जा सकते है. नीचे ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं. आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इनमें से कुछ भी चुन सकते हैं. New Year Business Ideas: नए साल पर शुरू करें मुनाफे वाले ये 5 बिजनेस, कम निवेश में होगी अच्छी कमाई.

मशरूम

मशरूम की खेती करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. मशरूम के टेस्ट और हेल्थ से जुड़े इसके फायदे के कारण मार्केट में मशरूम की काफी डिमांड है. मशरूम उगाने की लागत काफी कम है, यानी कि इस बिजनेस को आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. आप 30 से 40 गज के प्लॉट में मशरूम फॉर्मिंग कर सकते हैं. बाजार में मशरूम अच्छे दाम में बिकती है, इसलिए इस बिजनेस में खूब प्रॉफिट होगा. इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है, कि इसे आप किसी भी सीजन में शुरू कर सकते हैं.

बोनसाई प्लांट

बोनसाई प्लांट की बाजार में बड़ी डिमांड है. घर के लिए कोई शुभ पौधा खरीदना हो या किसी को गिफ्ट देना हो बोनसाई प्लांट हर तरह से बेहतर है. इसलिए बोनसाई प्लांट बेचकर आप खूब मुनाफा कमा सकते हैं. यह बिजनेस आप 20 हजार के कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं. आप 2 तरीके से यह बिजनेस कर सकते हैं. पहला यह कि आप खुद बोनसाई प्लांट उगाएं. दूसरा तरीका यह है कि आप नर्सरी से तैयार बोनसाई प्लांट खरीदें और इन्हें 30 से 50 फीसदी अधिक कीमत पर बेचकर प्रॉफिट कमाएं.

सब्जी

सब्जियों की खेती से आप सालभर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप हर सीजन में अलग-अलग सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं. सब्जियों की खेती में आपको अनाज की खेती की तरह ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. छोटी जमीन पर भी आप टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च, गोभी, पालक जैसी विभिन्न सब्जियों की खेती कर सकते हैं. इसके बाद आप खुद अपने स्टोर पर इन सब्जियों को बेच सकते हैं या किसी अन्य सब्जी विक्रेता को इन्हें सेल कर सकते हैं.

फूल

फूलों की खेती कम लागत में भारी मुनाफा देगी. मार्केट में हर सीजन में फूलों की डिमांड रहती है. गुलाब, गेंदा, मोगरा जैसे कई फूल बड़े अच्छे दामों में बिकते हैं. खास बात यह है कि आप एक साथ कई तरह के फूल उगा सकते हैं. आप एक एकड़ की जमीन में फूलों की खेती से भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

नर्सरी

आज के समय में लोग अपने घरों में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. ये पौधे लोग नर्सरी से खरीदते हैं. नर्सरी की काफी डिमांड है, इसलिए आप भी यह बिजनेस शुरू कर हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हैं. नर्सरी का बिजनेस आप अपने घर के गार्डन से भी शुरू कर सकते हैं.