न्यू ईयर 2021 अब करीब है. कुछ ही दिनों में हम सभी साल 2020 को अलविदा कह देंगे. नए साल का जश्न कोरोना महामारी के कारण जरूर फीका हो सकता है, लेकिन बेशक इस नए साल पर आप नए बिजनेस की धमाकेदार शुरुआत कर सकते हैं. किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के लिए नए साल से अच्छा समय और क्या हो सकता है. अगर आप भी नए साल पर अपना नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं, 5 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज, जो आपके काफी काम आ सकते हैं.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस नए साल पर आप कौन से बेहतर और मुनाफे वाले बिजनेस शुरू कर सकते हैं, वो भी कम निवेश में. नए साल की अच्छी शुरुआत के लिए आप कम बजट में अच्छी कमाई वाले ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यहां ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं. Handbag Business: मार्केट में हैंडमेड हैंडबैग की है बड़ी डिमांड, कम लागत में घर से शुरू करें यह बिजनेस
कैटरिंग बिजनेस
अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प है. यह बिजनेस प्रॉफिटेबल है और यह साल भर डिमांड में रहता है. आप अपने बजट के हिसाब से छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. कैटरिंग बिजनेस के तहत विभिन्न स्थानों और आयोजनों जैसे- ऑफिस, हॉस्पिटल, होटल, शादी, जन्मदिन, सालगिरह आदि में फूड सर्विस प्रदान की जाती है.
गिफ्ट शॉप
नए साल पर गिफ्ट शॉप खोलना सही रहेगा. गिफ्ट आइटम्स सालभर बिकते हैं. हर सीजन में गिफ्ट शॉप में ग्राहकों की भीड़ रहती है. एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ आप गिफ्ट शॉप के बिजनेस से खूब प्रॉफिट कमा सकते हैं. यह बिजनेस आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं. आप कम निवेश में भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और जब आपको फायदा होने लगे आप अधिक निवेश कर इसे बढ़ा सकते हैं.
डेकोरेटिंग बिजनेस
हर फंक्शन में डेकोरेशन की जरूरत पड़ती है. इसलिए डेकोरेटिंग सर्विस की मांग तेजी से बढ़ रही है. छोटी से छोटी बर्थडे पार्टी से लेकर शादी जैसे बड़े फंक्शन में सजावट की काफी जरूरत पड़ती है. ऐसे में लोग डेकोरेशन करने वालों की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी डेकोरेशन कर सकते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. इस बिजनेस के लिए आपको डेकोरेशन के अलग-अलग तरीके, यूनीक थीम्स, लाइट्स आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए.
इवेंट प्लानर
इस बिजनेस में आपको जन्मदिन, शादी, सालगिरह, त्योहार आदि में होने वाले इवेंट्स की प्लानिंग करनी होगी. आपको इवेंट/पार्टी में सभी को अच्छी सर्विस देनी होती है. यह बिजनेस आपको 12 महीने तक लगातार अच्छी आमदनी दे सकता है. शहरों में इसकी खूब डिमांड है.
फोटोग्राफी
अगर आपकी फोटोग्राफी स्किल्स अच्छी हैं, तो यह बिजनेस आपको मालामाल बना सकता है. आप अपनी शॉप खोल सकते हैं, इसके साथ आप शादी या अन्य इवेंट पर फोटोग्राफी कर खूब कमाई कर सकते हैं. ध्यान रखें आपकी फोटोग्राफी जितनी बेहतर होगी आपका बिजनेस उतना अच्छा चलेगा.