महिलाएं कई तरह के अलग-अलग हैंडबैग का शौक रखती हैं. महिलाओं के पास कितने भी हैंडबैग पहले से क्यों न हो, कुछ नया और आकर्षक दिखने पर वे नया हैंडबैग खरीद ही लेती हैं. इस कारण हैंड बैग हर समय डिमांड में रहते हैं. यूं तो बाजार में कई किस्म के हैंडबैग आपको दिख जाएंगे, लेकिन हैंडमेड हैंडबैग की बात ही कुछ और है. आज के समय में ग्राहकों को ये हैंडमेड हैंडबैग खूब पसंद आते हैं. हाथों की कलाकारी से बने ये बैग हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनते हैं.

यहां हम आपको इन्हीं हैंडमेड हैंडबैग के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं और आपके हाथों में हुनर है तो हैंडमेड हैंडबैग का बिजनेस आपके लिए बेस्ट साबित होगा. इस बिजनेस को आप कम लागत में घर से ही शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते हैं.

हुनर है जरूरी

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास हुनर होना जरूरी है. हैंडबैग कैसे बनाते हैं, यह सीखने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं. एक बार आपको आइडिया आ गया तो आप खुद से नए डिजाइन बना सकते हैं. आपको फैशन और ट्रेंड के हिसाब से हैंडबैग डिजाइन करने होंगे.

इन्वेस्ट

हैंडमेड हैंडबैग का बिजनेस आप 20 हजार के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं. हैंडबैग बनाने में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल और डेकोरेशन का सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कपड़ा, जूट, धागा, मोती जैसे समान की जरूरत पड़ेगी.

मैन पॉवर

आप छोटे या बड़े स्तर पर जैसे भी यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं, उस हिसाब से लोगों को हायर करें. आप 2 लोगों के साथ यह बिजनेस आसानी से चला सकते हैं. बाद में मुनाफा होने पर आप वर्कर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं.

ब्रांड का नाम

हैंडमेड बैग की मार्केटिंग के लिए आपको अपने ब्रांड को एक नाम देना होगा. ब्रांड के लिए कोई यूनिक नाम सोचें. अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करें और लाइसेंस प्राप्त करें.

कहां बेचें

हैंडबैग को आप लोकल मार्केट, क्राफ्ट मेले आदि में बेच सकते हैं. इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन जरूर बेचें. यह ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है, इसलिए इसमें पीछे न रहें. इसके लिए आप ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन यह है, कि आप खुद बेवसाइट बनाएं और वहां अपने प्रोडक्ट बेचें.