कई व्यक्तियों के लिए नौ से पाँच की नौकरी महीने के अंत में सैलरी के साथ संतुष्टी लेकर आती है, लेकिन कई व्यक्ति नौकरी से मिलने वाली तंख़्वाह से खुश तो होते हैं लेकिन उनके भीतर की टीस उनकी इस खुशी को आधा कर देती है. कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन अच्छे बिजनेस प्लान का न होना या फिर पूँजी के अभाव में बिजनेस का ख्याल मन से त्याग देते हैं. ऐसे ही आंत्रप्रेन्योर के लिए हमारा यह आज का आर्टिकल काफी मददगार साहित होने वाला है. आर्टिकल के माध्यम से हम कम निवेश वाले ऐसे बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बात करेंगे, जिनकी शुरुआत छोटे व्यापारी कर सकते हैं. ये कुछ ऐसे प्रोफिटेबल बिजनेस आइडियाज़ (Profitable Business Ideas) हैं, जिनमें लागत भी कम लगेगी और मुनाफा भी अच्छा होगा.

1. केटरिंग बिजनेस (Catering Business)

पुरानी कहावत है कि व्यक्ति के दिल को छूने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है. अगर आपमें अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर है तो आपका हुनर ही आपके व्यापार की शुरुआत की वजह बनेगा. अच्छी क्वालिटी से बने ख़ाने की हमेशा डिमांड होती है. केटरिंग का बिजनेस बेहतरीन बिजनेस (Startup Plan for New Business) में से एक माना जाता है क्योंकि यह सीज़नल बिजनेस नहीं है. साथ ही केटरिंग का बिजनेस कम निवेश वाला बिजनेस भी है. इस बिजनेस की शुरुआत कम पैसों और सीमित साधनों के साथ घर से भी की जा सकती है. जब व्यवसाय तरक्की करने लगे तब आप किराए पर किसी जगह को लेकर अच्छी तरह से केटरिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. केटरिंग बिजनेस में आप छोटी पार्टियों, ऑफिसेस, हॉस्टल या फिर कॉलेज कैंटीन से ऑर्डर लेने की शुरुआत कर सकते हैं.

2. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency Business)

छुट्टियाँ केवल टूरिस्ट्स के लिए खास नहीं होती हैं, वह ट्रेवल एजेंसियों के लिए भी बिजनेस में प्रॉफिट कमाने का अच्छा जरिया होती हैं. ट्रेवल एजेंसियाँ सैलानियों के लिए यात्रा टिकट से लेकर होटल बुकिंग की अच्छी सुविधाएं देने का काम करती हैं. कोई भी सामान्य व्यक्ति महीने में दो बार कहीं न कहीं भ्रमण का विचार जरूर करता है और उसके इसी विचार को सफल बनाने का काम ट्रेवल एजेंसियाँ करती हैं. यह बिजनेस कम निवेश वाला बिजनेस तो नहीं है लेकिन सही रणनीतियों के माध्यम से इसकी शुरुआत कम बजट में भी की जा सकती है. आप ट्रेवल एजेंसी की शुरुआत किसी बड़ी एजेंसी के साथ टॉयअप करके कर सकते हैं. बड़ी एजेंसी के साथ जुड़कर आपको काम का अनुभव भी मिल जाता है और टूरिस्ट्स का भरोसा भी पा लेते हैं. आप किसी भी अच्छी ट्रेवल एजेंसी को चुन कर उनके साथ जुड़ कर इस बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप शुरुआत में अनुभव लेना चाहते हैं तो  आप आईआरसीटीसी (IRCTC) के एजेंट के तौर पर जुड़कर पहले काम का अनुभव ले सकते हैं और फिर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. मुनाफे के नज़रिए से देखा जाए तो यह भी स्मॉल बिजनेस वाले अच्छे प्लान (Small Business Startup Plan) में से एक है.

3. खुदरा व्यापार (Retail Business)

छोटे व्यापारियों के लिए रिटेल बिजनेस, बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस (Best Startup Business Plan) का अच्छा उदाहरण है. इस बिजनेस की शुरुआत से पहले आपको निर्णय लेना होगा कि किस तरह के प्रोडक्ट को आप रिटेल में बेचना चाहते हैं. कॉस्मेटिक, क्लोथ्स, होम डेकोर प्रोडक्ट्स या फिर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स (FMCG Products). प्रोडक्ट्स का चुनाव कर आप इस बिजनेस का शुभारंभ कर सकते हैं. खुदरा व्यापार को कम निवेश में भी शुरू किया जा सकता है और ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ भी शुरू किया जा सकता है. आपके खुदरा व्यापार को ई-कॉमर्स साइट्स का साथ मिल जाएगा और आप दूर-दराज के कस्टमर तक भी अपने प्रोडक्ट को आसानी से पहुंचा कर अपनी सेल बढ़ा सकते हैं.

इस बिजनेस के सुझाव में आपके लिए बोनस टिप्स यह हो सकता है कि आप पहले रिसर्च कर लें. रिसर्च में जानकारी जुटाएं कि ऐसा कौन सा प्रोक्डट है, जिसकी आपके शहर या राज्य में ज्यादा डिमांड है और मैन्यूफैक्चिंग किसी दूसरे शहर या राज्य में होती है. और फिर इस रिसर्च के माध्यम से आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

4. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)

अगर आप क्रीएटिव माइंड सेट रखते हैं तो इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस आपके लिए सबसे सटीक बिजनेस साबित हो सकता है. इस बिजनेस की शुरुआत आप कम बजट के साथ कर सकते हैं बस आपको अच्छी रणनीतियों को अपनाना होगा. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपको सही वेंडर की तलाश करनी होगी, जो वाजिब दाम पर आपको सही सर्विसेस उपलब्ध करा सके. इवेंट प्लानिंग के लिए आपके प्रबंधन स्किल और अच्छी टीम भी होनी आवश्यक है. इसके बाद आप किसी भी इवेंट को सफलता पूर्वक पूरा करा सकते हैं.

5. कंसल्टिंग बिजनेस (Consulting Business)

आपकी सलाह देने की विशेषता ही आपके लिए अच्छे व्यवसाय का मौका उपलब्ध करा सकती है. अगर आप किसी विषय या सब्जेक्ट पर अच्छी समझ और पकड़ रखते हैं तो कंसल्टिंग बिजनेस आपके लिए बेहतरीन बिजनेस है. यह बेस्ट स्मॉल बिजनेस (Best Small Business to Start) की लिस्ट में शामिल किया जाने वाला अच्छा व्यापार है. आप कम निवेश में अच्छी कंसल्टिंग सर्विसेस की शुरुआत कर सकते हैं.

छोटे व्यापारी अपना खुद का व्यापार शुरू करने के लिए इन कम लागत वाले बिजनेस में अपना हाथ आज़मा सकते हैं. जहाँ इन बिजनेस में लागत कम है, वहीं पर अच्छी स्ट्रैटेजीज़ के दम पर इन बिजनेस को बड़ी कामयाबी दिला सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.