बोलना भी एक कला है, जिसे हर कोई सहज रूप से नहीं कर पाता। अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से दूसरों के सामने रखना एक खास हुनर है, जो आपकी सफलता की संभावना बढ़ाता है। पब्लिक स्पीकिंग भी ऐसी ही एक स्किल है, जिसे अभ्यास और मेहनत से सीखा जा सकता है। एक अच्छा पब्लिक स्पीकर अपने विचारों को स्पष्टता से प्रस्तुत कर लोगों को प्रभावित करता है, और यही गुण उसे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है।

। नौकरी की दुनिया हो, बिजनेस की दुनिया हो या फिर अन्य कोई भी फील्ड हो, मंच पर बोलने की कला अपने आप में एक अलग कला है और ये कला तो आनी ही चाहिए। अच्छे वक्ताओं की मांग हर क्षेत्र में है। पॉलिटिक्स, कॉरपोरेट, मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker), आध्यात्मिक गुरु के तौर पर वक्ताओं की मांग बहुत होती है। आप भी अपने अंदर कुछ गुणों को विकसित करके एक अच्छा पब्लिक स्पीकर बन सकते हैं। लोगों के अंदर के डर, संकोज और तलाशा को दूर करने का काम मोटिवेशनल कोच डॉ विवेक बिंद्रा जी भी कर रहे हैं। अगर आप भी पब्लिक स्पीकर बनना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है आज के इस लेख में हम आपको डॉ विवेक बिंद्रा जी के बताए गए 3 गुण बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने अंदर पब्लिक स्पीकिंग के गुण विकसित कर सकते हैं।

1. एक असली पब्लिक स्पीकर हमेशा अपने कंटेंट को Enjoy करता है

एक अच्छा पब्लिक स्पीकर हमेशा अपने कंटेंट का आनंद लेता है। वो पब्लिक स्पीकिंग में बोलते हुए हमेशा सरल शब्दों का प्रयोग करता है। सरल शब्दों का प्रयोग करके वो अपने भाषण को और प्रभावीशाली बना देता है। वो अपने बोले हुए हर एक शब्दों को इंजॉय करता है। एक अच्छा पब्लिक स्पीकर अपने भाषण की शुरुआत एक दम से नहीं करता है। वह हमेशा भाषण शुरू करने से पहले अपने और श्रोताओ के बीच लोगों की लाइफ से संबंधित कुछ मजाकिया बातें करता है। ताकि भाषण शुरू करने से पहले लोग आपके बारे में भी जान सके। ऐसा करने पर स्पीकर और श्रोताओ के बीच एक दोस्ताना माहौल बन जाता है। एक अच्छा पब्लिक स्पीकर  लोगों को कोई भी बात एकदम गंभीर होकर नहीं बताता है,  बल्कि सामान्य बातों से उनका मनोरंजन करते हुए अपनी बात रखता है। इसलिए अगर आप भी एक पब्लिक स्पीकर बनना चाहते हैं तो अपने कंटेंट को इंजॉय करना शूरू करिए।

2. एक Public Speaker को ऐसी Speech देनी चाहिए जिसे वह खुद सुनना पसंद करें

एक पब्लिक स्पीकर को हमेशा ऐसी स्पीच देनी चाहिए जिसे वो बाद में खुद सुनना पसंद करें। कई बार कई पब्लिक स्पीकर बोलने के समय ऐसी बातें भी बोल देते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता। पब्लिक स्पीकर को ऐसी बातों से बचना चाहिए। पब्लिक स्पीकर को ऐसी बातें ही बोलनी चाहिए जिसे वो बाद में खुद सुनकर भी उसका आनंद ले सके। एक पब्लिक स्पीकर की स्पीच ऐसी होनी चाहिए जिसे अगर वह खुद भी सुन ले तो उसके अंदर उत्साह और जोश पैदा होना चाहिए। किसी भी भाषण को सफल बनाने में भाषा और बोलने की शैली का अहम योगदान होता है। इसलिए अपनी भाषा का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा ना हो कि भाषा पर ध्यान ना देने के चलते आप अपने भाषण मे बार-बार गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हों जिसे बाद में सुनकर आपको सिर्फ निराशा हो। इसलिए आप जब भी पब्लिक में बोलने जाने उसकी सही तैयारी कर के जाएं तैयारी कर के जाने से ग़लतियाँ होने के चांस कम हो जाते है।

3. एक सुपरस्टार Public Speaker बनता है वह पैदा नहीं होता

यह बात पूरी तरह सही है कि एक सुपरस्टार पब्लिक स्पीकर बनता है वह पैदा नहीं होता। कोई भी जन्म से ही वक्ता नहीं बनता बल्कि वो समय के साथ अपनी स्किल पर काम करता है और एक सुपरस्टार पब्लिक स्पीकर बनता है। यदि आप भी एक सुपरस्टार पब्लिक स्पीकर बनना चाहते हैं तो लगातार अभ्यास करें। किसी भी काम में किए जाने वाला लगातार अभ्यास उसके काम में सफलता भी दिलाता है और उसे अपने फिल्ड में एक्सपर्ट भी बनाता है। पब्लिक स्पीकर बनने के लिए आपको भी लगातार स्पीकिंग का अभ्यास करना होगा।  आप अपने दोस्तों के सामने खड़े होकर स्पीच दे सकते हैं। आप दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker In India) को सुन कर भी सीख सकते हैं। उनके हाव-भाव को अपना सकते हैं। इसके अलावा शीशे के सामने खड़े होकर भी आप हर रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं। लगातार अभ्यास करते रहने से आपके अंदर का डर निकल जाएगा। आप अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे और भविष्य में एक सुपरस्टार पब्लिक स्पीकर बनकर सबके समक्ष आएंगे।

पब्लिक स्पीकर बनना कोई कठिन कार्य नहीं है। अगर आपके अंदर किसी काम को करने की इच्छा और लगन है तो आप भी एक अच्छे पब्लिक स्पीकर बन सकते हैं। यह तीन गुण आपको एक बढ़िया पब्लिक स्पीकर बनाने में बड़ी मदद करेंगे।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।