आज की बदलती जीवनशैली में हर व्यक्ति एक-दूसरे से आगे निकलने और सफलता पाने की होड़ में लगा रहता है। हर किसी का यही उद्देश्य है कि वो कम समय में ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त कर ले। लेकिन कई बार सफलता हासिल करने के बाद भी व्यक्ति के अंदर प्रेरणा की कमी रहती है। हमेशा खुश रहने के लिए आपके अंदर मोटिवेशन होना चाहिए। बिना मोटिवेशन के कोई भी व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता। कोई बिज़नेसमैन हो या फिर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, हर किसी को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की ज़रुरत रहती है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) डॉ. विवेक बिंद्रा के द्वारा बताए गए 3 गोल्डन स्टेटमेंट लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बुरे समय में खुद को मोटिवेटेड रख सकते हैं।

रुकावटें आती हैं सफलता की राह में ये कौन नहीं जानता, फिर भी मंज़िल तो वही पा लेगा जो हार नहीं मानता ।

अक्सर सफलता के रास्ते में कई रूकावटें आती हैं। बिना रूकावटों के कोई भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। लेकिन जिन्हें सफल होना होता है वो इन चुनौतियों, इन रूकावटों से हार नहीं मानते। वो इनका डटकर सामना करते हैं और अपनी मंजिल को पा लेते हैं। कभी-कभी किसी काम में बार-बार कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं और रास्ता बदल कर अपनी मंजिल को खो देते हैं। लेकिन काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो, उसे करने में कितनी भी कठिनाईयां क्यों न आए आपको अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। आप अगर अपनी मंजिल को पाना चाहते हैं तो कई छोटे लक्ष्य बनाने से अच्छा है एक बड़ा और महान लक्ष्य बनायें। उस बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बाँटकर उनके लिए समय निर्धारित करें। फिर सही प्लानिंग और मेहनत के साथ उन छोटे-छोटे लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। जैसे जैसे आप छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करते जायेंगे आपका मोटिवेशन बढ़ता जायेगा और आप एक दिन अपने लक्ष्य को ज़रूर पा लेंगे। इसलिए रूकावटों से घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं और अपनी मंजिल को हासिल करें।

हारता वो है जो शिकायत बार-बार करता है और जीतता वो है जो कोशिश हज़ार करता है

आपने अक्सर देखा होगा हारने वाले लोग हमेशा हारने के कारण गिनाते रहते हैं। अपनी हार को छुपाने के लिए वो कोई न कोई बहाना तलाशते रहते हैं। लेकिन इसके विपरीत जो व्यक्ति असल मायने में विजेता होते हैं वो कभी शिकायत नहीं करते बल्कि हारने के बाद भी भरपूर कोशिश करते हैं। उनकी हर हार उन्हें आगे बढ़ने और अपनी गलतियों को सुधारने का मौका देती है। वो इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं। जिंदगी में जब भी हताशा मिले तो आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) को सुनना चाहिए या आप खुद उनसे संपर्क भी कर सकते हैं, ताकि मोटिवेशन के साथ जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आप हर संभव कोशिश कर सकें।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इंसान वही है जो अपनी तक़दीर बदल दे

हर व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी विपरीत परिस्थितियां आती ही हैं। जो इनका सामना करता है वही आगे बढ़ता है और जो इनके सामने हार मान लेता है वो कुछ नहीं कर पाता। इंसान अपनी मेहनत और लगन से अपनी किस्मत को भी बदलने का जज़्बा रखता है। कोई भी व्यक्ति जन्म से ही सब कुछ लेकर पैदा नहीं होता, वो परिस्थितियों के साथ अपना ज्ञान,पैसा और शक्ति अर्जित करता है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज रतन टाटा, सुंदर पिचाई जैसे कई महानुभावों ने अपनी किस्मत को बदल कर दिखा दिया कि इंसान चाहे तो बुरे वक्त से लड़कर कुछ भी हासिल कर लेता है। अगर आप समस्या को स्वीकार कर लेते हैं तो इसे हल करने की ताकत का भी पता आप लगा लेंगे। इसलिये अपने जीवन में आने वाली सभी परेशानियों और दुखों का सामना शांतिपूर्वक करना चाहिए। जिससे आप विपरीत परिस्थितियों से लड़कर बड़ी सफलता को पा सकें।

कई बार, बुरी परिस्थितियों पर काबू पाना काफी कठिन हो जाता है। लेकिन अगर आपके अंदर आगे बढ़ने का जज़्बा है तो आप हर स्थिति का सामना डटकर कर सकते हैं। आपके आगे बढ़ने और मोटिवेटिड रहने में भी यह 3 गोल्डन स्टेटमेंट बहुत काम आ सकते हैं। आप इनकी मदद से हर स्थिति का सामना कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको  Business Coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।