आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जो आपको आपके जीवन में सफलता प्राप्त करने में एक अहम रोल अदा करती है। कोई भी इंसान अपना बिज़नेस तो शुरू कर सकता है लेकिन आत्मविश्वास की कमी के कारण वो आगे नहीं बढ़ पाता। आत्मविश्वास ही वो चीज़ है जो किसी भी  Entrepreneur के लिए अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होती है। यह आपको अंदरुनी तौर पर मजबूत बनाती है और खुद पर विश्वास करना सिखाती है। आत्मविश्वास से चुनौतियों को स्वीकार करने की क्षमता विकसित होती है जिससे आपका स्वरुप ही बदल जाता है। छात्रों से लेकर Entrepreneur तक, या किसी अन्य पेशेवर भूमिका में, आत्मविश्वास उनके करियर और विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आत्मविश्वास को एक भावना के रूप में भी परिभाषित किया गया है। आत्मविश्वास की कमी वास्तव में आपको नीचे की ओर ढकेल सकती है। एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हमेशा खुद पर विश्वास करता है और किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

आज के इस लेख में हम आपको एक Entrepreneur के रूप में आत्मविश्वास बढ़ाने के 7 ऐसे आसान और प्रभावशाली तरीक़ों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने बिज़नेस को तो ऊँची उड़ान दे ही सकते हैं साथ ही खुद को भी दुनिया के सामने बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं।

1. अपनी स्ट्रैं और वीकनेस को पहचानें

हर इंसान की अपनी खूबी और कमजोरी होती है। इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो पूरी तरह कम्पलीट हो। इसलिए एक Entrepreneur के रूप में आपको अपनी strengths और weaknesses यानी ताकत और कमजोरी की पहचान करनी होगी। आप किस काम को करने में माहिर है, कौन से काम को करने में आपको परेशानी होती है इस बात का पता लगाकर आप इसे सही कर सकते हैं। इन्हें पहचान कर आप अपने अंदर Self confidence को बढ़ा सकते हैं और उसे Improve कर सकते हैं।

2. अपनी सफलता का अनुभव करें

जब आदमी को सफलता मिलती है तो उस टाइम अगर उससे उसके कॉन्फिडेंस की बात की जाये तो वो एक ही जबाब देगा “मैं बहुत अच्छा feel कर रहा हूँ और अब में अपने अगले टारगेट के लिये काम करूँगा“। वो यह इसलिए कह रहा है क्योंकि उसका कॉन्फिडेंस उसे ताकत दे रहा है। लेकिन जब कोई इंसान फेल होता है तो उसे असफलता से सबक लेना चाहिए और अपनी सफलता को याद करना चाहिए क्योंकि सारे दिन एक जैसे नहीं होते है। इस तरीके से आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

3. अपना कोई सकारात्मक रोल मॉडल बनायें

जिंदगी में किसी एक इंसान को अपना Role Model जरूर बनाना चाहिए। इससे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। अक्सर बिज़नेसमैन को लगता है किसी सलाहकार को काम पर रखना या किसी को अपना रोल मॉडल बनाना खास जरूरी काम नहीं है। लेकिन इन चीज़ों से आपको बिज़नेस से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलती है। एक Business Motivational Coach ऐसे सुझाव दे सकता है जो हमेशा ज्ञानवर्धक होती है। बिज़नेस मोटिवेशनल कोच आपके बिज़नेस में कमियां ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है और उन्हें दूर करने के लिए आपका मार्गदर्शन कर सकता है।  यही नहीं सही रोल मॉडल या मेंटर ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे, कैसे आपके विचार होने चाहिए। लोगो के दिमाग में आपके प्रति पहचान कैसी होनी चाहिए। ये सब जो आप चाहते है ये सारी क्वालिटी आपके रोल मॉडल के अंदर पहले से होनी चाहिए तभी आप उस व्यक्ति को follow करें फिर देखें इससे आपका confidence improve होता जायेगा।

4. अपनी पिछली गलतियों से सीखें

कहते हैं कि बिना गिरे आपको चलना नहीं आता। जब तक आप गिरेंगे नहीं तब तक आप संभल के नहीं चल सकते। इसलिए अपनी गलतियों से आप घबराएं नहीं। बिज़नेस में अगर आपसे कोई गलती हो गई है, या कोई घाटा हो गया है तो उसे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अक्सर लोग नुकसान होने पर अपना Self-Confidence खो देते हैं और आगे बढ़ने और दोबारा कोशिश करने से पीछे हट जाते हैं। लेकिन आपको अगर Entrepreneur के रूप में अपनी अलग पहचान बनानी है तो आपको इन गलतियों से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा। अपनी गलतियों से सीखकर आप अपने अंदर Self-Confidence बढ़ा सकते हैं।

5. अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को जानें

अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस के लिए किसी से पूछना या उनकी राय लेना कोई बुरी बात नहीं है। कस्टमर के रिव्यू, उनका फीडबैक एक Entrepreneur के रूप में आपको अपने बिज़नेस की कमियों को दूर करने में मदद कर सकता है। इससे आपके अंदर एक अलग सा सेल्फ कॉन्फिडेंस बनेगा जिसके जरिए आप बेहतर ढंग से अपने प्रोडक्ट और बिज़नेस को कस्टमर के सामने पेश कर पाएंगे। यही नहीं यदि आपने कभी अपने बिज़नेस  को किसी निवेशक के सामने रखा है, तो आप जानते हैं कि निवेशक केवल उन Entrepreneur के साथ काम करना पसंद करते हैं जो उनके सवालों का जवाब तेजी से दे सकते हैं। वे निवेशकों की तुलना में अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखाई देते हैं क्योंकि वे निवेशकों के लिए अधिक संगठित और विश्वसनीय लगते हैं। इससे आपके बिज़नेस और प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

6. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें

हर व्यक्ति का अपना एक कंफर्ट जोन होता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो कोई स्टूडेंट हो या, घरेलु महिला, वर्किंग हो या Entrepreneur  हर कोई अपने कंफर्रट जोन में ही काम करना पंसद करता है। लेकिन यही चीज़ आपके अंदर आपके कॉन्फिडेंस को कम कर देती है। आप चीज़ों के बदलाव से डरने लगते हैं और कुछ नया या चैलेंजिग करने से घबराने लगते हैं। इसलिए आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहिए। हमेशा चुनौतियां को स्वीकार करके आगे बढ़ना चाहिए। जैसे ही आप कुछ नया करना शुरू करेंगे आपके अंदर आत्मविश्वास दिखने लगेगा।

7. अपने जुनून को महत्व देकर अपनी क्षमताओं में सुधार करें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर लेते हैं. वहीं, कुछ लोग क्षमता के अनुसार भी नहीं कर पाते। अगर आपको कुछ नए प्रोजेक्ट मिले हैं तो यह न सोचें कि आप से नहीं होगा। हमेशा अपने काम को करने की जुनून की पहचान करें। एक Entrepreneur के रूप में आपको इन चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए आपकी जो भी हॉबी हो उसे अपनाना चाहिए।  आप अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे।

Entrepreneur के लिए आत्मविश्वास में कमी औऱ वृद्धि परिस्थिति पर निर्भऱ करती है। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि सभी में कुछ विशेष गुण होते हैं और आपको बस जरूरत है उन गुणों की पहचान करने की।

इस लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं । इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं साथ ही आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए । इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।