हर व्यक्ति हर समय मोटिवेटेट रहे ऐसा शायद ही संभव हो. कोई खिलाड़ी हो, व्यापारी हो या फिर कोई स्टूडेंट, अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर किसी को प्रेरणा और मोटिवेशन की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में एक मोटिवेशन स्पीकर या फिर व्यापारी के लिए एक बिजनेस कोच (Best Corporate Trainer in India) ही सबसे उत्तम होता है. लेकिन सवाल है कि मोटिवेशनल स्पीकर की कौन सी खूबियाँ उसे सबसे अच्छा स्पीकर बनाती हैं? ऐसी कौन सी बातें हैं, जो स्पीकर को सबसे अगल बनाती हैं? चलिए इस लेख के लिए जरिए आज आपको मोटिवेशनल स्पीकर के उन पहलुओं से रूबरू कराने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने कहीं सुना या पढ़ा होगा. हम आपको मोटिवेशनल स्पीकर की कुछ महत्वपूर्ण खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. उसका पैशन बनता है उसकी पहचान (Their Passion)
पैशन हर व्यक्ति को उसके लक्ष्य तक पहुंचने में बड़ी मदद भी करता है और उसे एक कामयाब इंसान भी बनाता है. मोटिवेशनल स्पीकर का सबसे बड़ा सीक्रेट ही उसका पैशन होता है, जिसे वह फोलो करता है. वह स्टेज पर आकर बोलने को हर वक्त तैयार होता है. मोटिवेशनल स्पीकर अपने हर एक शब्द और हर एक वक्तव्य में आपको पैशनेट ही नज़र आएगा और यही उसकी कामयाबी की सबसे बड़ी निशानी भी होती है और उसकी सबसे बड़ी खूबी भी होती है.
2. उसका आत्मविश्वास उसे बढ़ाता है आगे (Their Confidence)
व्यक्ति जब खुद को लेकर आत्मविश्वास से भरा होता है, तो उससे हमेशा ही नकारात्मकता दूर रहती है. मोटिवेशनल स्पीकर हमेशा ही आत्मविश्वास से भरा होता है. वह खुद पर भरोसा करता है और अपने काम पर विश्वास रखता है. वह जानता है कि वह जो भी कर रहा है, उस काम को उससे बेहतर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है और यही उसकी सबसे बड़ी खूबी होती है. अपने आप पर और अपने काम पर उसका यह विश्वास मोटिवेशनल स्पीकर की सबसे बड़ी खूबी होती है. मोटिवेशन स्पीकर का यही दूसरा और सबसे बड़ा सीक्रेट होता है. वह जानता है कि वह जो कर रहा है, उसका वह विशेषज्ञ है और लोगों को उसकी यह कला बेहद पसंद है. उसका खुद पर इतना आत्मविश्वास ही उसकी बड़ी खूबी होती है.
3. हास्य-विनोद की कला बनाती है उसे अलग (Their Sense Of Humor)
सीधी बातें ऑडियंस को लुभा जरूर सकती हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा देर तक आपके साथ बांधे रखने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. मगर जब आपकी स्पीच में हास्य और ह्यूमर का ताल-मेल मिलता है तो आप ऑडियंस को एक्टिव भी रखते हैं और लंबे समय तक खुद के साथ जोड़े रखने का काम भी करते हैं. मोटिवेशनल स्पीकर की दूसरी बड़ी खूबी यह भी होती है कि वह अपनी स्पीच में हास्य और ह्यूमर को बना कर रखता है, जिससे वह अपनी ऑडियंस के साथ शुरूआत से ही जुड़ा रहता है. मोटिवेशनल स्पीकर का यह गुण उसे ऑडियंस का पसंददीदा भी बनाता है और एक बेहतरीन स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) भी बनाता है.
4. उसका सकारात्मक नज़रिया देता है अलग दर्पण (Their Positive Perspective)
किसी भी परिस्थितियों को कई तरीके से देखा जा सकता है. उस परिस्थिति को उसे देखने वाले व्यक्ति का नज़रिया ही उसे अलग बनाता है. मोटिवेशनल स्पीकर हमेशा ही किसी भी परिस्थिती को सकारात्मकता नज़रिया अपनाकर ही देखता है. वह किन्ही नकारात्मक घटनाओं में भी कुछ सकारात्मकता की खोज़ कर ही लेता है. उसका यही गुण उसे कठिन परिस्थितियों से बाहर भी निकालता है और अनुभव के साथ ही सफलता भी दिलाता है. मोटिवेशनल स्पीकर का परिस्थितियों को अगल नज़रिये से देखने का तरीका ही उसका गुण भी होता है और उसकी खूबी भी. अपनी इसी खूबी के माध्यम से वह दूसरे लोगों को प्रेरित करता है.
5. गहन विश्लेषण करने की कला (Their Conclusion)
व्यक्ति बहुत बार किसी परिस्थिति को बिना पहचाने या समझे ही जल्दी किसी निर्णय पर पहुंच जाता है और उसके परिणाम गलत प्राप्त कर लेता है. लेकिन मोटिवेशनल स्पीकर आपको हमेशा किसी भी निर्णय को लेने से पहले उसका विश्लेषण करने की अच्छी सीख देता है. विश्लेषण करने के बाद जब आप कोई निर्णय लेते हैं, तो उसका परिणाम हमेशा आपकी इच्छा के अनुसार होता है. लेकिन विश्लेषण करने का यही गुण आपमें सकारात्मक बदलाव लाता है और आपको ग्रोथ दिलाता है. मोटिवेशनल स्पीकर की विश्लेषण करने की यही क्वालिटी उसे एक सफल स्पीकर बनाती है.
कोई व्यापारी हो या फिर एम्पलॉयी, सभी को मोटिवेशन की जरूरत होती है. मोटिवेशन पाने के लिए के हर व्यक्ति मोटिवेशनल स्पीकर को चुनता है, लेकिन मोटिवेशनल स्पीकर की खुबियों को भी हमें जरूर जानता चाहिए. मोटिवेशनल स्पीकर की पांच खुबियाँ ही उसे बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर बनाती हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.