मार्केटिंग के बहुत से तरीके आज बाजार में दस्तक दे चुके हैं, जो किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करने का सबसे बेहतरीन उपाय लेकर आते हैं. उन तरीकों के माध्यम से हर प्रोडक्ट और सर्विस को बड़ी ही आसानी से कस्टमर को सेल कर दिया जाता है. उन्हीं में से एक है व्हाइट लेबल मार्केटिंग. मार्केटिंग की इस तरकीब से मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को भी फायदा होता है और सेलर को भी. दोनों ही बिज़नेस को अच्छी ग्रोथ मिलती है. चलिए आज हम आपको व्हाइट लेबल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से समझाते हैं. साथ ही बताएंगे कि किस तरह से व्हाइट लेबल मार्केटिंग से बिज़नेस को ग्रोथ दिलायी जाती है.
क्या है व्हाइट लेबल मार्केटिंग (What is White Label Marketing)?
व्हाइट लेबल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है, जो आपके स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) को स्मार्ट तरीका उपलब्ध कराता है. यहाँ एक व्यापारी प्रोडक्ट या सर्विस का निर्माण करता है और दूसरा व्यापारी उस प्रोडक्ट या सर्विस को अपने ब्रांड का नाम देकर बाजार में सेल करता है. इस तरीके से कोई भी छोटी या बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को बड़े ब्रांड का नाम देकर बाजार में उतार सकती है. यह मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट और रिसेलर, दोनों के लिए ही फायदे का बिजनेस होता है. प्रोडक्ट का निर्माण करने वाले व्यापारी को भारी मात्रा में प्रोडक्ट खरीदने वाला सेलर मिल जाता है और व्हाइट लेबल कंपनी को बल्क में प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. इस तरह से दोनों कंपनी मुनाफे में रहती हैं.
व्हाइट लेबल मार्केटिंग से बिजनेस को मिलती है ग्रोथ (Business Gets Growth with White Label Marketing)
स्टार्टअप बिजनेस को मार्केट और कस्टमर के बीच अपनी जगह बनाने के लिए शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन व्हाइट लेबल मार्केटिंग के माध्यम से ही अपने बिजनेस की सेल भी बढ़ायी जा सकती है और उसे ग्रोथ भी दिलायी जा सकती है. चलिए जानते हैं कि किस तरह से बिजनेस को ग्रोथ दिलायी जा सकती है.
बिजनेस में सेल बढ़ाने में मिलती है बड़ी मदद (Improves Your Business Sale)
जब आपका प्रोडक्ट मार्केट में नया होता है तो कस्टमर आपके प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं जताता है. दाम कम होने के बाद भी आपको प्रोडक्ट को बाजार में उतारने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन व्हाइट लेबल मार्केटिंग आपकी उसी दिक्कत को दूर करने का काम करती है. यहाँ आपके प्रोडक्ट को बड़े ब्रांड का नाम मिल जाता है, जिसकी वजह से आपके प्रोडक्ट को कस्टमर का भरोसा भी मिल जाता है और वह बिक भी जाता है. इस तरह से व्हाइट लेबलिंग की मदद से आपके बिजनेस की सेल बढ़ती रहती है.
सेल्स के पैसे की होती है बचत (Saves Your Sales & Advertising Cost)
जब आप किसी प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं तो आपको उसके प्रचार-प्रसार के लिए भी अलग से बजट बनाने की योजना पर काम करना पड़ता है. उसके विज्ञापन और सेल्स पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन व्हाइट लेबलिंग की मदद से आप अपना विज्ञापन और सेल्स में लगने वाले बजट को बचा सकते हैं. जब आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को किसी दूसरे ब्रांड को बेच देते हैं तो आपको अपने स्तर पर विज्ञापन करने की जरूरत नहीं होती है. अब यह काम उस संबंधित ब्रांड का हो जाता है, जिसे आपने अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस बेचे हैं.
इन तरीको से व्हाइट लेबलिंग के माध्यम से आपके बिजनेस को तरक्की भी मिल जाती है और उसकी सेल भी लगातार बढ़ती रहती है. व्हाइट लेबलिंग किसी भी स्टार्टअप बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा मुनाफे वाला माध्यम है क्योंकि शुरुआती बिजनेस में सबसे ज्यादा परेशानियाँ व्यापारी के सामने आती हैं. यहाँ उन सभी परेशानियों को इस तरकीब से दूर किया जा सकता है और बिजनेस को ग्रोथ दिलायी जा सकती है.
व्हाइट लेबल मार्केटिंग के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं-
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.