कोरोना महामारी (Covid 19) ने हर देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. शायद ही कभी पहले ऐसा हुआ होगा कि इतने सारे लोगों ने एक साथ नौकरियां गवांयी (Job loss in recession) हो. जिन लोगों के पास नौकरियां हैं वह लोग मंदी के इस दौर में नौकरी जाने का डर लगातार झेल रहे हैं. अब ऐसे में एक महत्वपूर्ण सवाल ये आता है कि मंदी के समय में इतने लोगों के लिए नौकरियां (jobs in recessionary time) कैसे तैयार की जाएं? ऐसा क्या किया जाए कि नौकरी गवां चुके लोगों के लिए नौकरियों के अवसर उपलब्ध (job creator) कर दिए जाए? इस बारे में ही इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं.
लोक निर्माण कामों पर खर्च : सरकार नौकरियों का निर्माण करने के लिए लोक निमार्ण कार्यों की शुरूआत कर सकती है. इस सेक्टर में काम की शुरूआत होने पर एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं. लोक निर्माण से जुड़े जितने भी कार्य होते हैं वह दो तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं. पहला, उनसे विकास कार्यों में बढ़ोतरी होती है और दूसरा, इस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए नौकरियों के अवसर भी तैयार हो जाते हैं.
पब्लिक सेक्टर में नौकरियों के अवसर: सरकार दूसरी तरह से भी लोगों के लिए नौकरियां तैयार कर सकती है. दरअसल कुछ ऐसे सेक्टर भी हैं जिनमें लंबे समय से नौकरियों के लिए कोई आवेदन नहीं निकाले गए हैं. सरकार इन सेक्टर में ध्यान देकर नौकरियों के नए अवसर उपलब्ध करा सकती है. इस तरह से भी मंदी के इस दौर में नौकरियां (jobs during recession ) तैयार की जा सकती हैं.
नए बिज़नेस की शुरूआत: कोरोना ने लोगों को असीमित हानि तो पहुंचायी है लेकिन कुछ लोगों ने इस महामारी से अवसर भी तलाश कर लिए हैं. कुछ लोगों ने कोरोना काल में भी परेशानियों का हल निकालते हुए नए बिज़नेस की शुरूआत कर नौकरियों के नए अवसर भी तलाश किए हैं. उदाहरण के तौर पर कोरोना की वजह से मास्क लगाना हर दूसरे व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसे में लोगों ने मास्क बनाने के बिज़नेस की शुरूआत कर दूसरे लोगों के लिए भी नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए हैं.
अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।