परेशानियाँ और दिक्कतें भलें ही व्यक्ति के लिए चिंता का बड़ा विषय बन जाती हो, लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति उन परेशानियों को ही अवसर बना लेता है. परेशानी से उत्पन्न समाधान जब अवसर में बदलता है तो करोडों लोगों की जरूरत बन जाता है. स्टार्टअप बिजनेस (Best Startup Business Plan) की भी कुछ ऐसी ही कहानी होती है. अवसर कोई भी स्टार्टअप बिजनेस हो सकता है और उसे शुरू करने वाला बुद्धिमान व्यक्ति आंत्रप्रेन्योर हो सकता है. पहले भी ऐसे कई बिजनेस हैं, जिनकी शुरुआत किसी समस्या के समाधान के रूप में हुई है और आज वह करोड़ों लोगों की जरूरत को पूरा कर रहे हैं.

चलिए आज ऐसे ही कुछ बिजनेस की बात करते हैं, जो लोगों की उनझनों को सुलझाने के उद्देश्य से शुरू किये जाते हैं. साथ ही जानते हैं कि लोगों की जरूरत को समझने और परेशानियों को पहचानने के लिए आपको किस तरह के प्रश्नों के जवाबों को तलाशने की जरूरत होती है. स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान को सक्सेसफुल बनाने में कौन से सवाल आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं?

प्रॉब्लम्स की लिस्ट बनाएं और सोल्व करने के तरीके ख़ोजें (Make a List of Problem & Find the Solutions) 

मोटिवेश्नल स्पीकर और बिजनेस कोच (Best Motivational Coach in India) डॉ विवेक बिंद्रा की एक बात यहाँ बिल्कुल सटीक बैठती है. वह कहते हैं कि आपको पहले गड्डों की तलाश करनी होगी तभी आप उन्हें भर पाएंगे. यानि कि परेशानियों की ठीक से पहचान करनी होगी तभी उनका उचित समाधान भी किया जा सकेगा. अगर कोविड के दौरान क्लीनिक या अस्पताल जाकर, भीड़ में शामिल होकर कोविड टेस्ट कराना एक समस्या है तो घर पर ही कोविड टैस्टिंग किट्स से टैस्ट करना उसका समाधान है. आंत्रप्रेन्योर का नज़रिया ही ऐसी दिक्कतों को अवसरों में बदलने की ताकत रखता है. केवल मनी मेकिंग आइडिया (Money Making Ideas) आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं हो सकते हैं. कई बार खुद के व्यवसायिक फायदों को पीछे रख कर कस्टमर के लाभ के बारे में सोचना चाहिए. तभी व्यापार की नींव भी पड़ती है और उसे जल्दी ही पहचान भी मिलती है.

किन सवालों के तलाशे जाने चाहिए जवाब (What kind of Questions should be answered)

जिज्ञासा को अविष्कार की जननी कहा गया है. यानि की अगर आपमें किसी बारे में जानकारी प्राप्त करने की भूख है तो आपकी वही उत्सुक्ता किसी अविष्कार का निर्माण कर सकती है. आंत्रप्रेन्योर की जर्नी भी इसी तरह की होती है. बस आपको कुछ कठिन सवालों के जवाब तलाशने हैं.

क्या आपका व्यापार लोगों की फाइनेंशियली प्रॉब्लम को सोल्व करने में मदद कर सकता है?

फाइनेंशियल प्रॉब्लम हर व्यक्ति की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. इस समस्या को दूर करने के लिए व्यक्ति हर तरह के जतन करता है, लेकिन क्या आप लोगों की इन प्रॉब्लम को कम करने या दूर करने में मदद कर सकते हैं. अगर कर सकते हैं तो कैसे कर सकते हैं? यह एक कठिन सवाल है, लेकिन इसका जवाब आपके लिए सफलता के दरवाज़े खोल सकता है.

क्या आप हैल्थ क्राइसेस से जुड़ी समस्या को दूर करने में हैल्थ सेक्टर की मदद कर सकते हैं?

हैल्थ क्राइसेस हाल-फिलहाल की बड़ी समस्या में से एक है. कोविड के बाद से ही व्यक्ति हैल्थ के प्रति व्यक्ति बेहद सजग हो गया है. हैल्थ से जुड़ी परेशानियों का निपटारा करने के लिए क्या आपके पास कोई समाधान है? क्या आपके पास हैल्थ सेक्टर को बेहतर बनाने का कोई बेहतरीन सोल्यूशन मौजूद है? अगर है तो इस पर आपको काम करना चाहिए.

क्या वर्कप्लेस से जुड़ी प्रॉब्लम्स का आपके पास है कोई अच्छा सोल्यूशन?

कार्यस्थल हर इम्पलॉयी के लिए वह स्थान होता है, जहाँ वह अपने दिन के बेशकीमति नौ घंटे व्यतीत करता है. ऐसे में अगर किसी परेशानी का वह कार्यस्थल पर सामना करता है तो उसका असर इम्पलॉयी के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. लेकिन अगर इन परेशानियों का सटीक और नायाब सोल्यूशन आप तलाश लाते हैं तो आपके लिए यही बेहतरीन अवसर भी बन सकता है.  

क्या सुरक्षा से जुड़ी प्रॉब्लम का है आपके पास कोई सोल्यूशन?

सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं भी लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर होती है. इस क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े सोल्यूशन भी आपके लिए अवसर बनने का काम कर सकते हैं. सेफ्टी और सिक्योरिटी के बारे में हर व्यक्ति सबसे पहले सोचता है. इसलिए अगर आप इस प्रॉब्लम के सोल्यूशन पर फोकस करते हैं तो यही सोल्यूशन आपकी व्यवसायिक राह की कामयाबी बन सकता है.

किसी भी व्यापार की शुरुआत में जब आप इस तरह के माइंडसेट के साथ काम करते हैं तो आप किसी नए अविष्कार के साथ ही अच्छा रिजल्ट भी जरूर पाते हैं. आपका यही सकारात्मक अप्रोच आपको बेहतर आंत्रप्रेन्योर भी बनाता है और पहचान भी दिलाता है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.