कम बजट में बिजनेस शुरू करने वाले आंत्रप्रेन्योर्स के लिए कई ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिनकी शुरुआत बड़ी ही आसानी से की जा सकती है. कम लागत में शुरू किया जाने वाला ड्रॉपशिपिंग बिजनेस भी एक ऐसा ही व्यवसाय है. जिसे कम बजट और बेहतरीन रणनीतियों के माध्यम से चलाया जाए तो आपके स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) की सफलता निश्चित है.
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस, ऑनलाइन व्यवसाय (Best Small Business to Start) का एक अच्छा माध्यम है. इस व्यवसाय में आपको वेंडर्स और सप्लायर की जरूरत होती है. इन दोनों के माध्यम से ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं और कस्टमर तक पहुंचाते हैं. लेकिन यहाँ सबसे बड़ी चुनौती सही वेंडर और सप्लायर को तलाशने करने की ही होती है. अगर आप इस व्यापार को शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी भी जरूर होनी चाहिए कि सही वेंडर को कैसे तलाश किया जाता है. हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप सही वेंडर्स की पहचान कर सकते हैं.
1. प्रमाणित वेंडर ही चुनें (Always go with Certified Vendor)
जब आप अपने बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी नहीं होती है. बाजार की कुछ बातों की कच्ची समझ ही आपके व्यापार को हानि पहुंचा देती हैं. इसलिए ही आपको शुरुआत से ही सावधान रहने की जरूरत होती है. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में भी कई व्यवसायी उन वेंडर्स को चुन लेते हैं, जो प्रमाणित नहीं होते हैं, फेक होते हैं. जिसकी वजह से कस्टमर आपके बिजनेस पर भरोसा नहीं कर पाता है. आपका बिजनेस इस तरह की जालसाज़ी से बचे, उसके लिए जरूरी है कि आप शुरुआत में ही जब वेंडर की तलाश करें तो यह जरूर देख लें कि वह वेंडर सर्टिफाइड वेंडर है या नहीं. अगर वह वेंडर सर्टिफाइड वेंडर नहीं है तो आपको उसके साथ व्यापार करने से बचना चाहिए.
2. सेलिंग से पहले वेंडर्स के प्रोडक्टस की करें जांच (Check all the Products Carefully Before Selling on the Site)
बिजनेस चाहे किसी भी तरह का क्यों न हो. चाहे आप कस्टमर तक अपनी सर्विसेस को पहुंचाना चाहते हैं या फिर किन्हीं प्रोडक्ट्स को सेल करना चाहते हैं. दोनों ही स्थिति में कस्टमर का भरोसा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में भी अगर आपको कस्टमर के भरोसे को नहीं खोना है तो वेंडर्स के द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रोडक्ट्स को आपको अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही लेना चाहिए. मैन्यूफैक्चरिंग डेट, क्वांटिटी, क्वालिटी और प्रोडक्ट्स फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए. अगर वेंडर आपको सही प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है, तो ही उसके साथ आपको व्यापार को आगे बढ़ाना चाहिए.
3. वेंडर्स की रिटर्न पॉलिसी की करें जांच (Ask for Their Return Policies)
ऐसा जरूरी नहीं होता है कि कस्टमर को हमेशा ही प्रोडक्ट्स पसंद आए. कई बार कस्टमर, प्रोडक्ट्स को खरीद तो लेता है, लेकिन बाद में पसंद नहीं आने पर रिटर्न भी कर देता है. कस्टमर के लिए रिटर्न पॉलिसी बेहद अच्छा विकल्प होती है, लेकिन यही रिटर्न पॉलिसी क्या आपके पास भी होगी? वेंडर की तलाश करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसकी रिटर्न पॉलिसी भी अच्छी हो. अगर प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो उसे वेंडर वापस लेगा या नहीं, इस बात की जानकारी आपको शुरुआत से ही होनी चाहिए. अगर रिटर्न पॉलिसी अच्छी नहीं होगी तो आप कस्टमर को भी रिटर्न पॉलिसी नहीं दे पाएंगे, जिसकी वजह से आपके बिजनेस की वैल्यू पर भी इसका असर होगा. इसलिए शुरुआत में ही आपको वेंडर की रिटर्न पॉलिसी के बारे में भी विस्तार से जान लेना चाहिए. इसके बाद ही वेंडर से बिजनेस के लिए आगे बात बढ़ानी चाहिए.
आपका स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) तभी सफल होता है जब आप उसमें अच्छी रणनीतियों को लागू करते हैं. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में वेंडर की ख़ास भूमिका होती है. इसलिए ही आप जब वेंडर की तलाश करते हैं तो इन टिप्स का सहारा लिया जा सकता है. इन बातों को ध्यान में रख कर जब आप वेंडर की तलाश करेंगे तो आपको सही वेंडर ढूंढ़ने में आसानी होगी.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.