बिज़नेस की शुरुआत करने का विचार है, लेकिन कौन-सा बिज़नेस किया जाए इस सवाल के बीच में अटक गए है? वैसे इस सवाल के बीच में अटकने वाले आप अकेले नहीं हैं, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बिज़नेस तो करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जान पाते कि किस बिज़नेस की शुरुआत की जाए. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 6 स्मॉल बिज़नेस (Cheapest Business To Start) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत कर आप सफलता पा सकते हैं और अगर आप इन बिज़नेस को अच्छी रणनीतियों के साथ रन करते हैं तो यकीन मानिए यें बिज़नेस (Best Business Idea) आपको सफलता के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सकते हैं. ऐसे बिज़नेस की लिस्ट (List of Business Ideas) हम आपको देने जा रहे हैं, जिनसे आप मुनाफा कमा सकते हैं.

कैब सर्विस बिज़नेस (Cab Service): कैब सर्विस को हाल-फिलहाल में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. अगर आपकी ड्राईविंग स्किल्स काफी अच्छी है और आपके पास खुद की कार है तो कैब सर्विस बिज़नेस की शुरुआत की जा सकती है. कैब सर्विस बिज़नेस सबसे सफल बिज़नेस में से एक है, इसलिए अगर आपके पास कार नहीं है, तो लोन की मदद से आप कैब बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं.

फूड केटरिंग बिज़नेस: चाहे कोई भी सीजन हो स्वादिष्ट और लज़ीज़ फूड की डिमांड हर व्यक्ति करता है. आप अच्छे कुक हैं या फिर फूड केटरिंग के बिज़नेस को करने की रूचि रखते हैं तो इस बिज़नेस में आपको हाथ जरूर आजमाना चाहिए. फूड केटरिंग के बिज़नेस को कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और अच्छी कमाई की जा सकती है. फूड केटरिंग की डिमांड शादी समारोह से लेकर बर्थ-डे पार्टी, ऑफिस पार्टी, वेडिंग एनिवर्सरी तक में की जाती है.

इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग बिज़नेस: इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग बिज़नेस भी सफल बिज़नेस में से एक है, बशर्ते आप इस बिज़नेस को अच्छी तरह से समझते हों. किसी भी तरह के इवेंट को कैसे कवर किया जाता है, किस तरह से इवेंट या किसी शादी की प्लॉनिंग के लिए बजट की तैयारी की जाती है, इन बातों को आप विस्तारपूर्वक जानतें हों. छोटे स्तर पर इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग कंपनी को शुरू करने लिए आपको ज्यादा निवेश (Low Investment Ideas) की आवश्यकता नहीं होती है.

ऐजेंट या ब्रोकर: स्टॉक मार्केट (Stock Market)  की विस्तारपूर्वक जानकारी रखना आपके लिए कमाई का अवसर उत्तपन्न कर सकती है. अगर आप शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट की अच्छी समझ रखते हैं तो आप ऐजेंट या ब्रोकर के तौर पर काम कर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप आधिकारिक तौर पर इस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित होगा.

सोशल मीडिया एजेंसी: आधुनिक युग में हर कोई अपने बिज़नेस को सोशल मीडिया पर लेकर जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए सर्विस या प्रोडक्ट का विज्ञापन सबसे अहम कामों में से एक होता है. अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है और जानते हैं कि बिज़नेस को सोशल मीडिया पर कैसे बढ़ाया जाता है, तो आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के तौर पर अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) के शुभारंभ का विचार बना रहे हैं

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।